इन शहरों में शुरू होगा Vodafone Idea का 5G ट्रायल!

5 mins read
1.2K views
Vodafone Idea 5G trial
March 7, 2025

Reliance Jio और Airtel के बाद अब देश की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी Vi ने 5G के क्षेत्र में कदम रख दिया है। Vi ने 5G सर्विस के लिए ट्रायल भी शुरू कर दिया है।

Vodafone Idea 5G Trial: भारत में 5G सेक्टर में Reliance Jio और Airtel का दबदबा है, लेकिन अब इसमें एक और कंपनी की एंट्री होने जा रही है। दरअसल, देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Vodafone Idea ने अपने करोड़ों ग्राहकों को खुश करते हुए अपनी 5G सेवा जल्द ही शुरू कर सकता है। Vodafone Idea की 5G सेवा को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। VI की ओर से 5G सेवा का ट्रायल शुरू हो गया है। VI ने अपने 5G ट्रायल के लिए मुंबई को चुना है, जिससे कंपनी के करोड़ों ग्राहकों को बड़ी राहत मिली है।

कब लॉन्च होगा 5G

Vi 5G ट्रायल के बाद उम्मीद काफी बढ़ गई है कि कंपनी इसे जल्द ही रोल आउट कर सकती है। कुछ रिपोर्ट्स में ये भी सामने आ रहा है कि कंपनी इसे 14 मार्च के आसपास लॉन्च कर सकती है। ट्रायल फेज के दौरान Vi के कुछ चुनिंदा यूजर्स को बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के 5G सर्विस इस्तेमाल करने को मिलेगी।

ट्रायल में कौन-कौन होंगे शामिल

Vi के वे यूजर जिन्हें Vi Care से SMS मिला है या जिनके डिवाइस में 5G सिग्नल दिख रहा है, वे इसके लिए पात्र हैं। Vi 5G नेटवर्क का इस्तेमाल करने के लिए यूजर के पास 5G सपोर्टेड स्मार्टफोन और 5G सिम कार्ड होना बेहद जरूरी है। अगर यूजर 5G नेटवर्क से बाहर जाते हैं, तो नेटवर्क अपने आप 4G पर स्विच हो जाएगा। बता दें कि, Vi के 20 करोड़ से ज्यादा यूजर हैं। अगर Vi अगले कुछ दिनों में 5G सर्विस रोल आउट करती है, तो वह Reliance Jio और Airtel के बाद 5G सर्विस देने वाली तीसरी कंपनी बन जाएगी। वहीं, दूसरी तरफ Vi के इस कदम से Jio और Airtel की टेंशन बढ़ने वाली है।

इन शहरों में होगी 5G सर्विस शुरू

कंपनी अप्रैल 2025 में दिल्ली, बेंगलुरु, चंडीगढ़ और पटना में अपनी कमर्शियल 5G सर्विस शुरू करेगी। आपको बता दें कि Vi ने Nokia, Ericsson और सैमसंग के साथ करीब 30,000 करोड़ की डील की है। इस इनवेस्ट के साथ कंपनी तेजी से 4G कवरेज बढ़ा रही है और 5G नेटवर्क स्थापित कर रही है। अब 5G ट्रायल ने सभी यूजर्स को बड़ी राहत दी है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Tencent new AI model
Previous Story

DeepSeek को कड़ी टक्कर देगा Tencent का नया AI मॉडल

Microsoft
Next Story

Apple का iOS 18.4 अपडेट, मिलेंगे नए फीचर्स

Latest from Tech News

Hyper Foundation ने 3.75 करोड़ HYPE टोकन को स्थायी रूप से किया बर्न

Hyper Foundation ने 3.75 करोड़ HYPE टोकन को स्थायी रूप से किया बर्न

Hyper Foundation: Hyper Foundation ने आधिकारिक तौर पर 37.5 मिलियन HYPE टोकन को हमेशा के लिए बर्न किए जाने की घोषणा की है। यह फैसला stake weighted गवर्नेंस वोटिंग के बाद लिया गया हैं, जिसमें 85% प्रतिभागियों ने इस प्रस्ताव के पक्ष में वोट दिया। इन टोकन की कुल वैल्यू करीब 912 मिलियन डॉलर बताई जा रही है। ये सभी टोकन एक खास सिस्टम एड्रेस 0xfefefefefefefefefefefefefefefefefefefefe पर रखे गए हैं। इस एड्रेस की सबसे अहम बात यह है कि इसका कोई प्राइवेट एड्रेस नहीं है।  Hyper Foundation ने 3.75 करोड़ HYPE टोकन को स्थायी रूप से बर्न कर दिया है, जानिए यह फैसला क्यों लिया गया, इससे सप्लाई, कीमत और निवेशकों पर क्या असर पड़ सकता है।  Assistance Fund से आए थे ये टोकन  यह HYPE टोकन Assistance Fund में जमा हुए थे। यह फंड Hyperliquid के Layer-1 perpetual futures Blockchain पर स्पॉट ट्रेडिंग फीस का एक हिस्सा लेकर उसे HYPE टोकन में बदलता है। अब इन टोकन को इस बर्न जैसे एड्रेस पर भेज दिया गया है, जिससे बिना किसी फोर्क के इन्हें सर्कुलेशन से पूरी तरह बाहर कर दिया गया है।  कम्युनिटी की प्रतिक्रिया  इस फैसले के बाद कम्युनिटी से ज्यादातर पॉजिटिव रिएक्शन सामने आए हैं। X पर एक यूजर ने लिखा कि सप्लाई घटाने का यह कदम लंबे समय में टोकनॉमिक्स को मजबूत बनाएगा। हालांकि, कुछ लोगों ने चिंता भी जताई है। उनका कहना है कि इससे HLP सेफ्टी फंड पर दबाव बढ़ सकता है और गवर्नेंस वोटिंग में सेंट्रलाइजेशन का खतरा भी नजर आता है।  HYPE in the Assistance Fund system address of 0xfefefefefefefefefefefefefefefefefefefefe has
Vi-के-लिए-सैटेलाइट-नेटवर्क-तैयार.jpg

जहां नेटवर्क नहीं, वहां भी बजेगा फोन! Vi के लिए सैटेलाइट नेटवर्क तैयार

BlueBird Block-2: भारत में मोबाइल कनेक्टिविटी को लेकर एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ISRO द्वारा AST SpaceMobile के

Don't Miss