YouTube ने पेश किए दो नए फीचर्स, मिलेगा दोगुना फायदा

5 mins read
826 views
YouTube feature
February 5, 2025

YouTube ने उपयोगकर्ताओं तक पहुंचने के लिए दो नए फीचर लॉन्च किए हैं। एक फीचर क्रिएटर्स को प्रशंसकों से जुड़ने में मदद करेगा, जबकि दूसरा यूजर्स को 4x स्पीड पर वीडियो देखने की अनुमति देगा।

YouTube New Feature : YouTube दुनिया भर में काफी फेमस प्लेटफॉर्म है। यह Google Search के बाद दुनिया की दूसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेबसाइट है। ऐसे में YouTube अच्छी तरह से जानता है कि प्लेटफॉर्म पर इस संख्या को बनाए रखने के लिए क्या-क्या जरूरी होता है, इसलिए वह अपने यूजर्स और क्रिएटर्स को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं देने की कोशिश करता है।

ऐसे में YouTube ने एक बार फिर से दो नए फीचर लॉन्च किए हैं। इन फीचर से क्रिएटर्स के साथ-साथ यूजर्स का भी काम काफी आसान हो गया है। इनमें से एक फीचर क्रिएटर्स को अपने फैन्स से बेहतर तरीके से जुड़ने में मदद करेगा, जबकि दूसरा यूजर्स को वीडियो जल्दी देखने में मदद करेगा।

फैंस से कनेक्ट करना हुआ आसान

पहला फीचर YouTube Community से जुड़ा हुआ है। इसमें YouTube अपने डेडिकेटेड कम्युनिटी स्पेस फीचर Communities का विस्तार कर रहा है। इस फीचर की हेल्प से क्रिएटर्स सीधे अपने फैन्स से जुड़ेंगे।

YouTube ने 2024 सितंबर में Communities फीचर का ऐलान किया था, जिसे अब मोबाइल पर भी उपलब्ध करा दिया है। इस फीचर की मदद से क्रिएटर्स अपने फैन्स के साथ इमेज और टेक्स्ट पोस्ट शेयर कर सकते हैं। हालांकि, यह फीचर इनवाइट के जरिए सीमित संख्या में क्रिएटर्स को दिया जा रहा है, लेकिन फ्यूचर में YouTube इसे सभी क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध करा सकता है।

तेज गुणा ज्यादा तेज देख सकेंगे वीडियो

YouTube ने वीडियो देखने के अनुभव को और भी ज्यादा बेहतर बनाने के लिए नया 4x speed playback फीचर रोलआउट किया है। इस फीचर की हेल्प से यूजर चार गुना फास्ट की स्पीड से वीडियो देख पाएंगे। इससे उन्हें इंट्रोडक्शन, स्पॉन्सर्ड सेगमेंट या गैरजरूरी हिस्सों को जल्दी स्किप करने में मदद मिलेगी। यह नया फीचर अभी Android और iOS पर उपलब्ध है, लेकिन इसे सिर्फ प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के लिए ही जारी किया गया है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

iPhone
Previous Story

राहुल गांधी ने संसद में पूछा ‘कहां बनता है iphone’?, जानें सबकुछ

DeepSeek
Next Story

DeepSeek को लेकर यूजर्स सावधान, यहां भेजा जा रहा सारा डेटा!

Latest from Latest news

Suri: The Seventh Not का PS5 ट्रेलर हुआ रिलीज, देखें मजेदार Video

Suri: The Seventh Not का PS5 ट्रेलर हुआ रिलीज, देखें मजेदार Video

Suri, The Seventh Note : बेंगलुरु के Tathvamasi Studios ने अपने अपकमिंग गेम Suri: The Seventh Note का पहला गेमप्ले ट्रेलर रिलीज किया है। यह गेम PS5 और PC पर आएगा और इसे Sony के India Hero Project के तहत डेवलप किया जा रहा है जो चुनिंदा भारतीय डेवलपर्स को सपोर्ट करता है।  इंडिया हेरो प्रोजेक्ट के तहत Sony द्वारा समर्थित Made-in-India गेम Suri: The Seventh Note का पहला गेमप्ले ट्रेलर रिलीज।  क्या है गेम की कहानी  गेम का सेटिंग काल्पनिक द्वीप Suri है। मुख्य किरदार Ajira अपनी मां के इलाज के लिए एक दुर्लभ फल खोजने निकलती है। द्वीप पर अजीब संगीत आधारित भ्रष्टाचार फैल गया है जो पर्यावरण और जीव–जंतुओं की गतिविधियों को बदल देता है।  गेमप्ले का तरीका  इस गेम की खासियत इसका रिदम बेस्ड गेमप्ले है। खिलाड़ी को Ajira को नियंत्रित करते हुए सही समय पर चलना, कूदना और लड़ाई करनी होती है। गेम में पारंपरिक कॉम्बैट या एक्सप्लोरेशन के बजाय प्लेटफॉर्मिंग और रिदम मैकेनिक्स पर ध्यान दिया गया है। द्वीप का वातावरण और दुश्मन संगीत की धुनों के अनुसार प्रतिक्रिया देते हैं।  PS5 के स्पेशल फीचर्स  PS5 वर्सन में Rhythm Haptics Engine नामक फीचर मिलेगा। यह ध्वनि, विजुअल्स और कंट्रोलर वाइब्रेशन को जोड़कर खिलाड़ी को संगीत का अनुभव महसूस कराता है। DualSense कंट्रोलर की हॅप्टिक्स तकनीक का इस्तेमाल करके टोन या इंटेंसिटी में बदलाव को संकेत के रूप में दिखाया जाएगा। इससे खिलाड़ी को गेम की हर धुन और इंटरेक्शन का सटीक फीडबैक मिलेगा।  इंडिया हेरो प्रोजेक्ट में सहयोग  Tathvamasi Studios पिछले एक साल से Sony के India
दिसंबर में लगेगा मोबाइल रीचार्ज पर झटका! बढ़ सकते हैं डेटा प्लान के दाम

दिसंबर में लगेगा मोबाइल रीचार्ज पर झटका! बढ़ सकते हैं डेटा प्लान के दाम

यूजर्स को दिसंबर में लग सकता है टैरिफ काझटका!… भारतीय टेलीकॉम सेक्टर की नई टैरिफ रिपेयर नीति से मंहगे होंगे रिचार्ज पैक   Mobile Recharge Price Hike देश के मोबाइल यूजर्स के लिए दिसंबर की शुरुआत महंगी
Xiaomi-की-हुई-इंटरनेशनल-बेइज्जती-फोन-की-सुरक्षा-पर-उठे-सवाल

Xiaomi की हुई इंटरनेशनल बेइज्जती, फोन की सुरक्षा पर उठे सवाल

Xiaomi Security Issue: चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi हाल ही में अंतरराष्ट्रीय चर्चा में आ गई है। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने कंपनी के फोन की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं, जिससे Xiaomi की अंतरराष्ट्रीय छवि प्रभावित हुई है। यह घटना APEC सम्मेलन के दौरान हुई है जब चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति को उपहार के तौर पर Xiaomi का फोन दिया है।  Xiaomi की अंतरराष्ट्रीय बेइज्जती! दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने APEC में फोन की सुरक्षा पर सवाल उठाए, जानिए क्या है बैकडोर और क्यों बढ़ रही है यूजर्स की चिंता।  राष्ट्रपति ली जे म्युंग ने फोन देखते ही मजाक में कहा कि क्या इसकी कम्युनिकेशन लाइन सुरक्षित है। इस पर शी जिनपिंग ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि फोन की जांच की जाए कहीं इसमें बैकडोर तो नहीं है। इस छोटे से मजाक ने ही Xiaomi की अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया है।  बैकडोर क्या है?  बैकडोर एक छिपा हुआ तरीका होता है, जिससे मोबाइल या ऐप के सिस्टम तक अनधिकृत पहुंच संभव हो जाती है। इसे फोन या एप्लिकेशन की सुरक्षा को बायपास करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। कभी–कभी सरकार या एजेंसियां इसे वैध कारणों से इस्तेमाल करती हैं, लेकिन कई बार प्री–इंस्टॉल्ड ऐप्स या ब्लॉटवेयर के जरिए यूजर्स का डेटा चोरी करने में भी इसका गलत इस्तेमाल होता है।  READ MORE: Free में मिल सकता है Nothing Phone (3), जानें कैसे  READ MORE: Apple का धमाका! टॉप 5 की लिस्ट से बाहर हुई ये चाइनीज मोबाइल कंपनियां  चीन के फोन और सुरक्षा चिंता  Xiaomi समेत कई चीनी स्मार्टफोन ब्रांड्स पर हमेशा से डेटा सुरक्षा और बैकडोर को लेकर सवाल उठते रहे हैं। अमेरिका ने इसी वजह से Huawei और ZTE जैसे ब्रांड्स को प्रतिबंधित कर दिया था। इन कंपनियों के फोन और डिवाइस अमेरिका में बैन कर दिए गए हैं। साइबर एक्सपर्ट का कहना है कि चीन के फोन में प्राइवेसी और डेटा सुरक्षा का खतरा हो सकता है, खासकर अगर इसमें बैकडोर मौजूद हो। 

Don't Miss