YouTube ने उपयोगकर्ताओं तक पहुंचने के लिए दो नए फीचर लॉन्च किए हैं। एक फीचर क्रिएटर्स को प्रशंसकों से जुड़ने में मदद करेगा, जबकि दूसरा यूजर्स को 4x स्पीड पर वीडियो देखने की अनुमति देगा।
YouTube New Feature : YouTube दुनिया भर में काफी फेमस प्लेटफॉर्म है। यह Google Search के बाद दुनिया की दूसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेबसाइट है। ऐसे में YouTube अच्छी तरह से जानता है कि प्लेटफॉर्म पर इस संख्या को बनाए रखने के लिए क्या-क्या जरूरी होता है, इसलिए वह अपने यूजर्स और क्रिएटर्स को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं देने की कोशिश करता है।
ऐसे में YouTube ने एक बार फिर से दो नए फीचर लॉन्च किए हैं। इन फीचर से क्रिएटर्स के साथ-साथ यूजर्स का भी काम काफी आसान हो गया है। इनमें से एक फीचर क्रिएटर्स को अपने फैन्स से बेहतर तरीके से जुड़ने में मदद करेगा, जबकि दूसरा यूजर्स को वीडियो जल्दी देखने में मदद करेगा।
फैंस से कनेक्ट करना हुआ आसान
पहला फीचर YouTube Community से जुड़ा हुआ है। इसमें YouTube अपने डेडिकेटेड कम्युनिटी स्पेस फीचर Communities का विस्तार कर रहा है। इस फीचर की हेल्प से क्रिएटर्स सीधे अपने फैन्स से जुड़ेंगे।
YouTube ने 2024 सितंबर में Communities फीचर का ऐलान किया था, जिसे अब मोबाइल पर भी उपलब्ध करा दिया है। इस फीचर की मदद से क्रिएटर्स अपने फैन्स के साथ इमेज और टेक्स्ट पोस्ट शेयर कर सकते हैं। हालांकि, यह फीचर इनवाइट के जरिए सीमित संख्या में क्रिएटर्स को दिया जा रहा है, लेकिन फ्यूचर में YouTube इसे सभी क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध करा सकता है।
तेज गुणा ज्यादा तेज देख सकेंगे वीडियो
YouTube ने वीडियो देखने के अनुभव को और भी ज्यादा बेहतर बनाने के लिए नया 4x speed playback फीचर रोलआउट किया है। इस फीचर की हेल्प से यूजर चार गुना फास्ट की स्पीड से वीडियो देख पाएंगे। इससे उन्हें इंट्रोडक्शन, स्पॉन्सर्ड सेगमेंट या गैरजरूरी हिस्सों को जल्दी स्किप करने में मदद मिलेगी। यह नया फीचर अभी Android और iOS पर उपलब्ध है, लेकिन इसे सिर्फ प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के लिए ही जारी किया गया है।