YouTube Update अपने यूजर्स के बेहतरी के लिए लगातार काम कर रहा है। इसबार एक ऐसा फीचर्स ला रहा है जो वीडियो शेयरिंग के तरीके को पूरी तरह बदल देगा। अब तक अगर आपको कोई वीडियो अपने दोस्त या रिश्तेदारों को भेजना होता था, तो सबसे पहले उस वीडियो का लिंक कॉपी करना पड़ता था। इसके बाद किसी थर्ड-पार्टी ऐप जैसे WhatsApp , Facebook messenger या Instagram डीएम में जाकर उसे पेस्ट करके भेजना पड़ता था। लेकिन अब इसके दिन अतीत के पन्नों में सिमटकर रहनेवाली है। यह समस्या अब खत्म होने जा रही है क्योंकि YouTube एक नया डायरेक्ट मैसेजिंग फीचर विकसित कर रहा है, जिससे यूजर्स को वीडियो शेयर करने के लिए ऐप से बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
YouTube का नया डायरेक्ट मैसेज फीचर से अब WhatsApp की नहीं पड़ेगी जरूरत, नया अपडेट से यूजर्स को मिलेगा बहुत कुछ…जानिए यहां
अब आप कंटेंट भी दिखेगा, बातचीत भी होगा
इस फीचर का एक और फायदा यह होगा कि बातचीत करने का अनुभव भी ज्यादा सहज हो जाएगा। अब YouTube केवल वीडियो देखने का प्लेटफॉर्म नहीं रह जाएगा। यह अब आगे बढ़कर एक सोशल इंटरैक्शन स्पेस की तरह काम करेगा। जो YouTube को इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म्स की तरह अधिक इंटरैक्टिव बना देगा। जहां आप कंटेंट भी देख सकते हैं उस पर तुरंत चर्चा भी कर सकते हैं।
READ MORE- ऐसा रोबोट जो Elon Musk को कर देगा मालामाल…दुनियां भी हैरान!
शॉर्ट्स या लाइव स्ट्रीम भी होंगे सीधे शेयर
गूगल ने खुद इस फीचर की तैयारी की पुष्टि की है। Android अथॉरिटी की रिपोर्ट के अनुसार YouTube अपने ऐप में इन-ऐप मैसेजिंग सिस्टम जोड़ने पर काम कर रहा है। इसका मतलब है कि यूजर्स अब YouTube ऐप में ही किसी भी वीडियो, शॉर्ट्स या लाइव स्ट्रीम को अपने दोस्तों के साथ सीधे शेयर कर पाएंगे।
लॉन्च डेट अभी सामने क्लियर नहीं
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यह फीचर फिलहाल परीक्षण में है। इसे जल्द ही रोलआउट किया जा सकता है। हालांकि YouTube की तरफ से इसकी आधिकारिक लॉन्च डेट अभी सामने नहीं आई है, लेकिन यह साफ है कि आने वाले समय में यूजर्स एक ऐसे YouTube अनुभव का हिस्सा बनेंगे, जहां वीडियो शेयर करना और उस पर बातचीत करना पहले से बहुत आसान होगा।
YouTube के यूजर्स भी रहेंगे बरकरार
कुल मिलाकर यह फीचर YouTube की कोशिशों को एक नई दिशा देती हुई दिखाई दे रही है। वीडियो शेयरिंग अब सिर्फ एक लिंक भेजने तक सीमित नहीं रहेगी। यह पूरी प्रक्रिया अब तेज, आसान और बातचीत से भरपूर होगी। यूजर्स बरकार रहेगें।
READ MORE- इंसानी दिमाग को टक्कर देने आ गया नया AI मॉडल, हैरान करनेवाली है खूबियां
