WhatsApp ने लॉन्च किया Video Notes फीचर, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

4 mins read
44 views
September 22, 2025

WhatsApp Video Notes:  WhatsApp ने अब Video Notes फीचर सभी Android और iOS यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया है। यह फीचर वॉइस नोट की तरह ही काम करता है, लेकिन इसमें आप 60 सेकेंड का वीडियो मैसेज सीधे चैट में भेज सकते हैं। अब आप दोस्तों और परिवार को त्योहारों या खास मौकों पर वीडियो नोट भेज सकते हैं। वीडियो नोट भेजना उतना ही आसान है जितना वॉइस नोट भेजना।

WhatsApp ने लॉन्च किया Video Notes फीचर, अब आप 60 सेकेंड का वीडियो मैसेज सीधे चैट में भेज सकते हैं। दोस्तों और परिवार को भेजें खास संदेश।

Android में वीडियो नोट भेजने का तरीका

  • सबसे पहले WhatsApp ऐप को लेटेस्ट वर्ज़न में अपडेट करें।
  • उस व्यक्ति की चैट खोलें जिसे वीडियो नोट भेजना है।
  • स्क्रीन के नीचे कैमरा आइकॉन पर टैप करें।
  • कैमरा आइकॉन को दबाकर रखें और वीडियो रिकॉर्ड करें। डिफॉल्ट रूप से फ्रंट कैमरा सक्रिय होगा।
  • अगर बैक कैमरा इस्तेमाल करना हो तो फ्लिप आइकॉन पर टैप करें।
  • अधिकतम 60 सेकेंड का वीडियो रिकॉर्ड करें।
  • रिकॉर्डिंग रोकने के बाद सेंड बटन पर टैप करें।

READ MORE: WhatsApp का नया अपडेट: अब इंस्टाग्राम अकाउंट भी जुड़ सकेगा प्रोफाइल से

iPhone में वीडियो नोट भेजने का तरीका

  • पहले WhatsApp ऐप को अपडेट करें।
  • उस व्यक्ति की चैट खोलें जिसे वीडियो नोट भेजना है।
  • कैमरा आइकॉन पर टैप करें।
  • कैमरा आइकॉन को दबाकर रखें और वीडियो रिकॉर्ड करें। हैंड्स-फ्री रिकॉर्डिंग के लिए आइकॉन को ऊपर स्लाइड करें।
  • रिकॉर्डिंग पूरी होने के बाद सेंड बटन दबाकर भेजें।

READ MORE: WhatsApp ने लॉन्च किया AI Writing Help फीचर, जानें इसके फायदें

यह नया फीचर आपके मैसेज को और अधिक व्यक्तिगत और जीवंत बनाता है। अब आप केवल टेक्स्ट या वॉइस नोट नहीं, बल्कि छोटे वीडियो के जरिए अपने भावनाएं और शुभकामनाएं सीधे प्रियजनों तक पहुंचा सकते हैं। WhatsApp का यह Video Notes फीचर खासतौर से त्योहारों, जन्मदिन या किसी भी खास अवसर पर आपके संदेश को ज्यादा इमोशनल और यादगार बनाने में मदद करता है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

Tiktok डील पर चीन-अमेरिका की पहल, अंतिम फैसला अभी भी बाकी

Latest from Tech News

Don't Miss