राफाएल जिस प्लेटफ़ॉर्म Kick पर स्ट्रीम करते थे वह एक नया वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म है जो रूप से गेमिंग के लिए बना है लेकिन इसमें दूसरे स्ट्रीमिंग की भी अनुमति है।
What is Kick: फ्रांस में स्थित एक गांव में रहने वाले प्रसिद्ध सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर राफाएल ग्रेवेन की लाइव स्ट्रीम के दौरान मौत हो गई। इस मामले में फ्रांस की पब्लिक प्रॉसिक्यूटर ऑफिस ने जांच शुरू कर दी है। राफाएल की उम्र 46 साल थी और उनके सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स थे। बता दें कि राफाएल को इंटरनेट पर Jeanpormanove नाम से जाना जाता है।
अचानक लाइव स्ट्रीम रुकने पर हुई शिकायत दर्ज
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ग्रेवेन ‘10 दिन और रातों की यातना’ नामक चुनौती में भाग ले रहे थे। इस दौरान उन्होंने अपने शरीर पर बेहद हिंसक अत्याचार, नींद से वंचित रहना और जहरीले पदार्थों का सेवन जैसे खतरनाक काम किए हैं। जब उनकी लाइव स्ट्रीम अचानक रुक गई तो कई दर्शकों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई।
क्या है Kick?
राफाएल जिस प्लेटफ़ॉर्म Kick पर स्ट्रीम करते थे वह एक नया वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म है जो रूप से गेमिंग के लिए बना है लेकिन इसमें दूसरे स्ट्रीमिंग की भी अनुमति है। Kick की स्थापना ऑस्ट्रेलिया के दो व्यक्तियों ने की थी जो Stake नामक एक ऑनलाइन सट्टा वेबसाइट भी चलाते हैं।
5% हिस्सा लेता है Kick
Kick की लोकप्रियता का एक कारण यह भी है कि यह अपने स्ट्रीमर की कमाई का सिर्फ 5% हिस्सा ही रखता है जबकि Twitch जैसे प्लेटफ़ॉर्म 25% से 30% तक लेते हैं। इसी वजह से Kick पर कई बार आपत्तिजनक और हिंसक कंटेट भी बिना बैन के दिखाई जाती है। रिपोर्टों के अनुसार, Kick पर जुए, यौन कंटेंट और अपमानजनक या हिंसक वीडियो की भी अनुमति है।
क्या बोलीं फ्रांस की डिजिटल मंत्री?
फ्रांस की डिजिटल मामलों की मंत्री क्लारा चप्पाज ने मामले की गंभीरता को देखते हुए न्यायिक जांच की घोषणा की है। Kick की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि हम Jeanpormanove की मौत से बेहद दुखी हैं और उनके परिवार, मित्रों और प्रशंसकों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हैं।
READ MORE: सोशल मीडिया को लेकर बवाल, भड़के ऑस्ट्रेलियाई PM
अब बच्चे नहीं चलाएंगे सोशल मीडिया, सरकार करने जा रही बैन
Kick पहले से ही विवादों में है
यह पहला मौका नहीं है जब Kick विवादों में आया है। इससे पहले 2024 में एक अन्य प्रसिद्ध स्ट्रीमर N3on को पशु क्रूरता के आरोप में प्लेटफ़ॉर्म से बैन किया गया था। ऐसे में बड़ा सवाल उठाता है कि क्या सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर कंटेंट की आजादी के नाम पर लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ हो रहा है।