Teslaके सीईओ एलन मस्क को उनके पद से हटाने की मांग उठ रही थी। इसी को देखते हुए मस्क अचानक Tesla के दफ्तर पहुंचे और कर्मचारियों के साथ बैठक की
Elon Musk : Tesla के CEO एलन मस्क ने एक बार फिर कंपनी की कमान संभाल ली है। हाल ही में, Tesla के निवेशक और Gerber Kawasaki Wealth and Investment Management के CEO, रॉस गर्बर ने मस्क को हटाने की मांग की थी। हालांकि, मस्क के दोबारा एक्टिव रोल में लौटने के बाद इन्वेस्टरों का भरोसा बढ़ा है, जिससे Tesla के शेयरों में जोरदार उछाल देखने को मिला।
क्यों बढ़े Tesla के शेयर?
पिछले हफ्ते एलन मस्क ने Tesla के वर्कर के साथ एक ऑल-हैंड्स मीटिंग की, जिसे लाइव-स्ट्रीम भी किया गया। इस मीटिंग में मस्क ने कंपनी के फ्यूचर को लेकर काफी पॉजीटिव बातें शेयर कीं। उन्होंने कहा कि मैं आपको बताना चाहता हूं कि फ्यूचर बहुत ब्राइट और एक्साइटिंग है। हम ऐसे काम करेंगे, जिनकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी।
मस्क की इस घोषणा के बाद इन्वेस्टरों को भरोसा हुआ कि Tesla सही दिशा में आगे बढ़ रही है। इस विश्वास का असर सीधे स्टॉक मार्केट में दिखा और Tesla के शेयरों में तेजी आई। Wedbush के विश्लेषक डैन इव्स, जो Tesla के बड़े सपोर्टर माने जाते हैं, उन्होंने कहा कि मस्क की सक्रिय भूमिका ने इन्वेस्टरों और वर्कोरों को सकारात्मक संकेत दिया है, जिससे कंपनी के स्टॉक को मजबूती मिली।
एलन मस्क पर फिर उठे सवाल
Tesla के निवेशक रॉस गर्बर एक बार फिर एलन मस्क की लीडरशिप पर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने हाल ही में मस्क को Tesla के CEO पद से हटाने की मांग की है। गर्बर का कहना है कि मस्क का फोकस कंपनी की इम्पोर्टेंट बिजनेस स्ट्रैटेजी से हट गया है, जिससे Tesla की ब्रांड वैल्यू को नुकसान पहुंच रहा है।
बता दें कि गर्बर की नाराजगी तब से बनी हुई है जब मस्क ने 2022 में Twitter (अब X बन गया है) का अधिग्रहण किया था। उस समय भी उन्होंने कहा था कि मस्क को Tesla पर ध्यान देना चाहिए और Twitter की जिम्मेदारी किसी दूसरे व्यक्ति को दे देनी चाहिए। इसके अलावा गर्बर ने Twitter बोर्ड को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्होंने Twitter डील को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
ब्रांड वैल्यू पर असर
गर्बर का मानना है कि मस्क के विवादित बयानों और उनकी एक्टिविटी के कारण Tesla की छवि खराब हो रही है। Tesla की ब्रांड वैल्यू अब इतनी गिर चुकी है कि लोग गुस्से के कारण कारों को आग तक लगा रहे हैं। आखिर कंपनी का बोर्ड इस पर चुप क्यों है?
गर्बर की इन टिप्पणियों ने टेस्ला की लीडरशिप को लेकर एक बार फिर बहस छेड़ दी है। हालांकि, मस्क की वापसी और टेस्ला पर उनका फिर से ध्यान केंद्रित करने से निवेशकों में कुछ हद तक भरोसा लौटा है, जिससे हाल ही में कंपनी के शेयरों में भी तेजी देखी गई है।