Reliance Jio और Airtel के बाद अब देश की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी Vi ने 5G के क्षेत्र में कदम रख दिया है। Vi ने 5G सर्विस के लिए ट्रायल भी शुरू कर दिया है।
Vodafone Idea 5G Trial: भारत में 5G सेक्टर में Reliance Jio और Airtel का दबदबा है, लेकिन अब इसमें एक और कंपनी की एंट्री होने जा रही है। दरअसल, देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Vodafone Idea ने अपने करोड़ों ग्राहकों को खुश करते हुए अपनी 5G सेवा जल्द ही शुरू कर सकता है। Vodafone Idea की 5G सेवा को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। VI की ओर से 5G सेवा का ट्रायल शुरू हो गया है। VI ने अपने 5G ट्रायल के लिए मुंबई को चुना है, जिससे कंपनी के करोड़ों ग्राहकों को बड़ी राहत मिली है।
कब लॉन्च होगा 5G
Vi 5G ट्रायल के बाद उम्मीद काफी बढ़ गई है कि कंपनी इसे जल्द ही रोल आउट कर सकती है। कुछ रिपोर्ट्स में ये भी सामने आ रहा है कि कंपनी इसे 14 मार्च के आसपास लॉन्च कर सकती है। ट्रायल फेज के दौरान Vi के कुछ चुनिंदा यूजर्स को बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के 5G सर्विस इस्तेमाल करने को मिलेगी।
ट्रायल में कौन-कौन होंगे शामिल
Vi के वे यूजर जिन्हें Vi Care से SMS मिला है या जिनके डिवाइस में 5G सिग्नल दिख रहा है, वे इसके लिए पात्र हैं। Vi 5G नेटवर्क का इस्तेमाल करने के लिए यूजर के पास 5G सपोर्टेड स्मार्टफोन और 5G सिम कार्ड होना बेहद जरूरी है। अगर यूजर 5G नेटवर्क से बाहर जाते हैं, तो नेटवर्क अपने आप 4G पर स्विच हो जाएगा। बता दें कि, Vi के 20 करोड़ से ज्यादा यूजर हैं। अगर Vi अगले कुछ दिनों में 5G सर्विस रोल आउट करती है, तो वह Reliance Jio और Airtel के बाद 5G सर्विस देने वाली तीसरी कंपनी बन जाएगी। वहीं, दूसरी तरफ Vi के इस कदम से Jio और Airtel की टेंशन बढ़ने वाली है।
इन शहरों में होगी 5G सर्विस शुरू
कंपनी अप्रैल 2025 में दिल्ली, बेंगलुरु, चंडीगढ़ और पटना में अपनी कमर्शियल 5G सर्विस शुरू करेगी। आपको बता दें कि Vi ने Nokia, Ericsson और सैमसंग के साथ करीब 30,000 करोड़ की डील की है। इस इनवेस्ट के साथ कंपनी तेजी से 4G कवरेज बढ़ा रही है और 5G नेटवर्क स्थापित कर रही है। अब 5G ट्रायल ने सभी यूजर्स को बड़ी राहत दी है।