Tiktok डील पर चीन-अमेरिका की पहल, अंतिम फैसला अभी भी बाकी

5 mins read
45 views
September 22, 2025

US China TikTok Deal: चीन और अमेरिका के बीच TikTok को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दोनों देशों ने ByteDance को अमेरिकी कंसोर्टियम को TikTok बेचने की अनुमति देने पर ‘प्रगति’ का दावा किया है। यह प्रक्रिया कानूनी रूप से 9 महीने से अटकी हुई थी। ट्रंप प्रशासन ने पहले कहा था कि सोमवार को अस्थायी समझौता हो गया है और शुक्रवार तक मंजूरी मिल जाएगी लेकिन ताज स्थिति अभी भी साफ नहीं है।

अमेरिका और चीन के बीच TikTok डील पर बड़ी प्रगति, ByteDance जल्द अमेरिकी कंसोर्टियम को TikTok बेच सकता है। जानिए पूरी अपडेट और आगे की समयसीमा।

ट्रंप-शी जिनपिंग की बातचीत

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने Truth पर लिखा कि उनकी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से ‘बहुत सकारात्मक बातचीत’ हुई। इस कॉल में व्यापार, ओपिओइड संकट, रूस-यूक्रेन युद्ध और TikTok डील जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। ट्रंप ने बताया कि वे और शी अक्टूबर में कोरिया में होने वाले APEC समिट में आमने-सामने मुलाकात करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कॉल बेहद अच्छी रही, TikTok अप्रूवल के लिए धन्यवाद। हम जल्द ही फिर फोन पर बात करेंगे और APEC में मिलने को उत्सुक हैं।

ट्रंप के बयान से संकेत मिलता है कि चीन ने मंजूरी को लेकर नरमी दिखाई है लेकिन ‘प्रगति हुई’ जैसे शब्द यह बताते हैं कि मामला अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है।

https://x.com/WhiteHouse/status/1969062244794134862

TikTok और ByteDance की प्रतिक्रिया

TikTok ने X पर लिखा हम राष्ट्रपति शी जिनपिंग और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने अमेरिका में TikTok को बनाए रखने के लिए कदम उठाए। ByteDance कानूनों के अनुरूप काम करेगा ताकि अमेरिकी यूजर्स TikTok का इस्तेमाल जारी रख सकें।

READ MORE: TikTok पर आया White House, जानें क्यों बार-बार उठ रहा है बैन का मुद्दा

डील की मौजूदा स्थिति

फिलहाल, सब कुछ पहले जैसा ही है। ट्रंप प्रशासन ने इस हफ्ते ‘फ्रेमवर्क’ एग्रीमेंट की घोषणा की थी लेकिन जनवरी 2025 तक TikTok बिक्री की समयसीमा को चौथी बार बढ़ा दिया गया। रिपोर्ट्स के अनुसार, डील को अंतिम रूप देने में अभी 30 से 45 दिन और लग सकते हैं।

READ MORE: नेपाल सरकार का TikTok प्यार! क्यों बैन से बचा चीनी ऐप?

संभावित खरीदारों में Oracle, Andreessen Horowitz और Susquehanna International Group शामिल हैं। 2024 में पारित Divest-or-Ban कानून के तहत ByteDance सिर्फ 20% से कम हिस्सेदारी रख पाएगा। अमेरिकी TikTok का नया वर्जन पूरी तरह चीन के प्रभाव से अलग एल्गोरिद्म पर आधारित होगा।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Akatsuki ने शुक्र की कक्षा में की अंतिम यात्रा, जापान का मिशन अब समाप्त
Previous Story

Akatsuki ने शुक्र की कक्षा में की अंतिम यात्रा, जापान का मिशन अब समाप्त

Next Story

WhatsApp ने लॉन्च किया Video Notes फीचर, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

Latest from Tech News

Don't Miss