Starlink की भारत में हुई एंट्री, जानिए क्या है इसकी कीमत

10 mins read
124 views
Starlink की भारत में हुई एंट्री, जानिए क्या है इसकी कीमत
December 8, 2025

Starlink India: काफी लंबे इंतजार के बाद Starlink ने आखिरकार भारत में अपने रेजिडेंशियल इंटरनेट प्लान की कीमत सामने रख दी है। अब Starlink इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर प्लान की डिटेल्स साफ दिख रही हैं। यह इंटरनेट सर्विस खासतौर पर देश के उन हिस्सों के लिए लाई जा रही है, जहां अब भी फाइबर या ब्रॉडबैंड ठीक से नहीं पहुंच पाया है।

पहाड़ी इलाके, दूर-दराज के गांव, हाईवे के आसपास के कस्बे और ग्रामीण क्षेत्र Starlink के मुख्य टारगेट हैं। ऐसे यूजर्स के लिए यह एक नया और बेहतर विकल्प बन सकता है। हालांकि, इसकी कीमत पर जरूर चर्चा होगी।

अब बिना फाइबर भी मिलेगा तेज इंटरनेट, Starlink भारत में कितने रुपये में मिल रहा है, इसमें क्या-क्या सुविधाएं हैं और क्या यह आपको लेना चाहिए

Starlink का मासिक प्लान कितना है?

Starlink इंडिया वेबसाइट के मुताबिक, कंपनी का रेजिडेंशियल प्लान 8,600 प्रति महीना रखा गया है। इसके अलावा यूजर को 34,000 का एक बार का हार्डवेयर खर्च भी देना होगा। इस हार्डवेयर किट में सैटेलाइट डिश, राउटर और जरूरी एक्सेसरीज शामिल होती हैं, जिनके बिना Starlink कनेक्शन काम नहीं करता। यह प्लान उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है, जिन्हें आज भी भरोसेमंद और तेज इंटरनेट की कमी झेलनी पड़ती है।

मिलेगा अनलिमिटेड डेटा और ट्रायल का विकल्प

Starlink का कहना है कि इस रेजिडेंशियल प्लान में अनलिमिटेड डेटा दिया जाएगा। यानी डेटा लिमिट की चिंता नहीं करनी होगी। इसके साथ ही कंपनी 30 दिन का ट्रायल पीरियड भी दे रही है। अगर किसी कारण से यूजर इंटरनेट की क्वालिटी से संतुष्ट नहीं होता, तो वह इस दौरान सर्विस बंद कर सकता है। कंपनी का दावा है कि उसका नेटवर्क 99.9 प्रतिशत अपटाइम देने के लिए डिजाइन किया गया है और अलग-अलग मौसम में भी बिना ज्यादा दिक्कत के काम करता है।

READ MORE: इन 9 शहरों में सैटेलाइट स्टेशन, हाई-स्पीड इंटरनेट जल्द उपलब्ध

इंस्टॉलेशन आसान, बिना टेक्नीशियन के सेटअप

Starlink सेटअप को आसान बताया जा रहा है। यूजर को बस हार्डवेयर को प्लग इन करना होगा और कनेक्शन एक्टिव हो जाएगा। जिन इलाकों में केबल बिछाना या टेक्नीशियन बुलाना मुश्किल होता है, वहां यह सुविधा काफी काम की साबित हो सकती है। सैटेलाइट के जरिए इंटरनेट मिलने के कारण यह सर्विस उन जगहों पर भी काम कर सकती है, जहां पारंपरिक नेटवर्क पहुंचना मुश्किल है।

बिजनेस प्लान की जानकारी अभी बाकी

अभी Starlink ने भारत में केवल रेजिडेंशियल प्लान की कीमत का खुलासा किया है। बिजनेस यूजर्स के लिए प्लान और उसकी कीमत कंपनी ने फिलहाल शेयर नहीं की है। माना जा रहा है कि रोलआउट आगे बढ़ने और रेगुलेटरी क्लियरेंस मिलने के बाद बिजनेस प्लान्स की घोषणा होगी। अन्य देशों में Starlink के बिजनेस प्लान आमतौर पर ज्यादा स्पीड और बेहतर नेटवर्क प्रायोरिटी के साथ आते हैं, इसलिए भारत में भी इन्हें लेकर उत्सुकता बनी हुई है।

भारत में ग्राउंड इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम

रिपोर्ट्स के मुताबिक, SpaceX भारत के कई शहरों में ग्राउंड स्टेशन बनाने की तैयारी कर रहा है। ये स्टेशन सिग्नल को मजबूत बनाने और इंटरनेट स्पीड बेहतर करने में मदद करेंगे। इससे साफ है कि Starlink भारत में सिर्फ ट्रायल के तौर पर नहीं, बल्कि लंबे समय के लिए आ रहा है। इसके अलावा, SpaceX ने हाल ही में भारत में कुछ नौकरियों से जुड़ी हायरिंग भी शुरू की है, जो Starlink के विस्तार की ओर इशारा करती है।

READ MORE: पकड़ी गई पाकिस्तान के Dawn अखबार की गलती, इंटरनेट पर हलचल

क्या यह कीमत भारत में सही साबित होगी?

8,600 का मासिक खर्च ज्यादातर शहरी यूजर्स के लिए महंगा लग सकता है, क्योंकि शहरों में फाइबर ब्रॉडबैंड इससे कहीं सस्ता है, लेकिन Starlink का असली फोकस शहर नहीं, बल्कि वे इलाके हैं जहां इंटरनेट या तो बहुत खराब है या बिल्कुल नहीं है। अगर यह सेवा भरोसेमंद और स्थिर साबित होती है, तो दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले परिवार और छोटे बिजनेस इसे अच्छे विकल्प के तौर पर अपना सकते हैं। आने वाले महीनों में यह साफ हो जाएगा कि Starlink भारत में कितनी तेजी से जगह बना पाता है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

आ रहा है बाइक को फेल करने वाला रोबोट, जानिए किस देश ने किया ऐसा कमाल!
Previous Story

आ रहा है बाइक को फेल करने वाला रोबोट, जानिए किस देश ने किया ऐसा कमाल!

कनाडा ने क्रिप्टो टैक्स वसूली में बनाया रिकॉर्ड
Next Story

कनाडा ने क्रिप्टो टैक्स वसूली में बनाया रिकॉर्ड

Latest from Tech News

Snapdragon को सीधी चुनौती

Snapdragon को सीधी चुनौती! MediaTek Dimensity 9500s ने मचाया तहलका!

MediaTek Dimensity 9500s: MediaTek ने अपने टॉप सेगमेंट को और मजबूती प्रदान करने की दिशा में कदम बढा दिया है। कंपनी ने Dimensity 9500s पेश किया है। यह चिप कंपनी के पहले से मौजूद Dimensity 9500 का अपग्रेड है। यह उन स्मार्टफोन्स ते लिए

Don't Miss