Nvidia ने Groq की AI चिप टेक्नोलॉजी ली लाइसेंस पर

9 mins read
15 views
December 26, 2025

Nvidia Groq Deal: AI की दुनिया में प्रतिस्पर्धा हर दिन तेज होती जा रही है। इसी बीच Nvidia ने एक अहम कदम उठाते हुए AI स्टार्टअप Groq के साथ लाइसेंसिंग डील की है और उसके टॉप लीडर्स को अपनी टीम में शामिल किया है। यह फैसला साफ दिखाता है कि अब बड़ी टेक कंपनियां पूरी कंपनी खरीदने के बजाय टैलेंट और खास टेक्नोलॉजी को सीधे जोड़ने पर ज्यादा ध्यान दे रही हैं।

Nvidia और AI स्टार्टअप Groq के बीच हुई नई लाइसेंसिंग डील ने AI चिप बाजार में हलचल मचा दी है, जानिए क्यों यह डील अधिग्रहण से भी ज्यादा अहम मानी जा रही है।

Nvidia ने Groq की टेक्नोलॉजी का लिया लाइसेंस

Groq ने पुष्टि की है कि Nvidia ने उसकी AI चिप टेक्नोलॉजी का एक्सक्लूसिव लाइसेंस लिया है। इस डील के तहत Groq के फाउंडर और CEO जोनाथन रॉस Nvidia में शामिल हो रहे हैं। रॉस पहले Google के AI चिप प्रोग्राम पर भी काम कर चुके हैं, जिससे उनका अनुभव और भी अहम हो जाता है।

इसके अलावा Groq के प्रेसिडेंट सनी मद्रा और कंपनी के कई इंजीनियर भी Nvidia का हिस्सा बनेंगे। हालांकि, दोनों कंपनियों ने इस डील से जुड़ी किसी भी तरह की फाइनेंशियल जानकारी साझा नहीं की है। Nvidia ने साफ कहा है कि यह केवल लाइसेंसिंग डील है, कोई अधिग्रहण नहीं।

अधिग्रहण नहीं, फिर भी बड़ी चर्चा क्यों?

कुछ समय पहले एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि Nvidia करीब 20 अरब डॉलर में Groq को खरीदने पर विचार कर रही थी। हालांकि, इस पर न Nvidia और न ही Groq ने कोई पुष्टि की है। Groq ने साफ किया है कि वह एक स्वतंत्र कंपनी बनी रहेगी। कंपनी के नए CEO साइमन एडवर्ड्स होंगे और उसका क्लाउड बिजनेस पहले की तरह जारी रहेगा।

बिग टेक कंपनियों का नया तरीका

Nvidia- Groq डील कोई नया ट्रेंड नहीं है। हाल के सालों में कई बड़ी टेक कंपनियों ने इसी तरह का रास्ता अपनाया है। Microsoft ने लाइसेंस डील के जरिए AI टैलेंट को जोड़ने के लिए लगभग 650 मिलियन डॉलर खर्च किए। Meta ने Scale AI के CEO को जोड़ने के लिए करीब 15 अरब डॉलर की डील की, बिना कंपनी खरीदे। Amazon ने भी Adept AI के फाउंडर्स को इसी तरीके से अपने साथ जोड़ा। रेगुलेटर इन सौदों पर नजर रख रहे हैं, क्योंकि ऐसे समझौते प्रतिस्पर्धा को प्रभावित कर सकते हैं। हालांकि, अब तक किसी भी डील को रोका नहीं गया है।

AI की अगली जंग

AI में अब असली मुकाबला Inference को लेकर है। Inference वह चरण होता है जब ट्रेंड किया गया AI मॉडल यूजर के सवालों का जवाब देता है। चैटबॉट, सर्च इंजन और एंटरप्राइज टूल्स इसी पर निर्भर करते हैं। Nvidia अभी AI ट्रेनिंग चिप्स में सबसे आगे है, लेकिन Inference तेजी से एक बड़ा बाजार बन रहा है। Groq इसी क्षेत्र में खास पहचान रखता है।

READ MORE: बड़े AI डेवलपर्स की बढ़ी मुश्किलें, लागू हुआ RAISE Act

Groq के चिप्स SRAM आधारित डिजाइन पर काम करते हैं, जबकि ज्यादातर कंपनियां ऑफ-चिप हाई-बैंडविड्थ मेमोरी का इस्तेमाल करती हैं। इससे जवाब देने की स्पीड तेज होती है और मेमोरी की वैश्विक कमी का असर कम पड़ता है, हालांकि बहुत बड़े AI मॉडल चलाने में सीमाएं भी रहती हैं।

Groq की बढ़ती वैल्यू और नई चुनौतियां

सितंबर में Groq ने 750 मिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाई, जिसके बाद उसकी वैल्यूएशन बढ़कर करीब 6.9 अरब डॉलर हो गई। एक साल पहले यह आंकड़ा सिर्फ 2.8 अरब डॉलर था। कंपनी ने मिडिल ईस्ट में भी बड़े AI इंफ्रास्ट्रक्चर कॉन्ट्रैक्ट हासिल किए हैं, जो इस क्षेत्र को AI के लिए अहम बना रहे हैं। Groq का करीबी प्रतिद्वंद्वी Cerebras Systems भी जल्द IPO लाने की तैयारी में बताया जा रहा है।

READ MORE: जानें क्यों Clair Obscur: Expedition 33 से छिना गया Indie Game Awards

Nvidia की लंबी रणनीति

Nvidia के CEO जेंसन हुआंग का मानना है कि जैसे-जैसे AI की मांग ट्रेनिंग से Inference की ओर बढ़ेगी, Nvidia अपनी बढ़त बनाए रखेगा। विश्लेषकों के मुताबिक, Groq के साथ यह लाइसेंसिंग डील Nvidia को एंटीट्रस्ट जोखिम से बचाते हुए टैलेंट और एडवांस टेक्नोलॉजी दोनों हासिल करने में मदद करती है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Google AI Pro प्लान पर 50% की भारी छूट और Nano Banana Pro का लाभ!
Previous Story

Google AI Pro प्लान पर 50% की भारी छूट और Nano Banana Pro का लाभ!

Next Story

GTA का इंटरनेशनल सपना क्यों टूटा? Rockstar ने लगाया ब्रेक

Latest from Tech News

Hyper Foundation ने 3.75 करोड़ HYPE टोकन को स्थायी रूप से किया बर्न

Hyper Foundation ने 3.75 करोड़ HYPE टोकन को स्थायी रूप से किया बर्न

Hyper Foundation: Hyper Foundation ने आधिकारिक तौर पर 37.5 मिलियन HYPE टोकन को हमेशा के लिए बर्न किए जाने की घोषणा की है। यह फैसला stake weighted गवर्नेंस वोटिंग के बाद लिया गया हैं, जिसमें 85% प्रतिभागियों ने इस प्रस्ताव के पक्ष में वोट दिया। इन टोकन की कुल वैल्यू करीब 912 मिलियन डॉलर बताई जा रही है। ये सभी टोकन एक खास सिस्टम एड्रेस 0xfefefefefefefefefefefefefefefefefefefefe पर रखे गए हैं। इस एड्रेस की सबसे अहम बात यह है कि इसका कोई प्राइवेट एड्रेस नहीं है।  Hyper Foundation ने 3.75 करोड़ HYPE टोकन को स्थायी रूप से बर्न कर दिया है, जानिए यह फैसला क्यों लिया गया, इससे सप्लाई, कीमत और निवेशकों पर क्या असर पड़ सकता है।  Assistance Fund से आए थे ये टोकन  यह HYPE टोकन Assistance Fund में जमा हुए थे। यह फंड Hyperliquid के Layer-1 perpetual futures Blockchain पर स्पॉट ट्रेडिंग फीस का एक हिस्सा लेकर उसे HYPE टोकन में बदलता है। अब इन टोकन को इस बर्न जैसे एड्रेस पर भेज दिया गया है, जिससे बिना किसी फोर्क के इन्हें सर्कुलेशन से पूरी तरह बाहर कर दिया गया है।  कम्युनिटी की प्रतिक्रिया  इस फैसले के बाद कम्युनिटी से ज्यादातर पॉजिटिव रिएक्शन सामने आए हैं। X पर एक यूजर ने लिखा कि सप्लाई घटाने का यह कदम लंबे समय में टोकनॉमिक्स को मजबूत बनाएगा। हालांकि, कुछ लोगों ने चिंता भी जताई है। उनका कहना है कि इससे HLP सेफ्टी फंड पर दबाव बढ़ सकता है और गवर्नेंस वोटिंग में सेंट्रलाइजेशन का खतरा भी नजर आता है।  HYPE in the Assistance Fund system address of 0xfefefefefefefefefefefefefefefefefefefefe has
Vi-के-लिए-सैटेलाइट-नेटवर्क-तैयार.jpg

जहां नेटवर्क नहीं, वहां भी बजेगा फोन! Vi के लिए सैटेलाइट नेटवर्क तैयार

BlueBird Block-2: भारत में मोबाइल कनेक्टिविटी को लेकर एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ISRO द्वारा AST SpaceMobile के

Don't Miss