Microsoft के सीईओ सत्य नडेला एक बार फिर भारत आने की तैयारी में हैं। वे अगले महीने भारत दौरा पर आएंगे। यह यात्रा न केवल कंपनी के वैश्विक एजेंडे के लिहाज से महत्वपूर्ण है, बल्कि भारत के बढ़ते एआई और डिजिटल इकोसिस्टम में माइक्रोसॉफ्ट की गहरी दिलचस्पी को भी दर्शाती है। सूत्रों की माने तो नडेला इस दौरे में दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू में कई अहम कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वे सरकारी अधिकारियों से मुलाकात, इंडस्ट्री लीडर्स के साथ बातचीत और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर केंद्रित अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में शामिल में भी हिस्सा लेंगे। सीईओ मंडेला का यह यात्रा ऐसे समय हो रही है जब भारत और अमेरिका अपने संबंधों में आए मतभेदों को भुलाकर अब तकनीकी साझेदारी को नई ऊँचाइयों पर ले जाने की कोशिश में हैं। हालांकि, अभी तक कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक तौर पर जानकारी साझा नहीं की गई।
भारत में एआई और डिजिटल ग्रोथ पर केंद्रित होगा नडेला का दौरा
2025 में सत्य नडेला का यह दूसरा दौरा
2025 में नडेला का यह दूसरा दौरा होगा। इससे पहले जनवरी में भारत आए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी। उन्होंने अपने इस दौरे के दरम्यान एआई के क्षेत्र में 3 बिलियन डॉलर के निवेश का ऐलान भी किया था।तरफ भारत सरकार अमेरिकी कंपनियों की जगह मेड इन इंडिया ऐप्स और सर्विसेस को प्रमोट कर रही है. जोहो कॉर्पोरेशन ऐसी ही एक कंपनी है, जो माइक्रोसॉफ्ट के बनाए क्लाउड-बेस्ड सॉफ्टवेयर के सस्ते विकल्प मुहैया करवा रही है. जनवरी में मोदी से मिले थे नडेला नडेला ने इस साल की शुरुआत में भारत की यात्रा की थी. जनवरी में अपने दौरे पर उन्होंने भारत में AI के क्षेत्र में 3 बिलियन डॉलर के निवेश का ऐलान किया था. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी.
AI डेटा सेंटर लगाने के लिए 15 बिलियन डॉलर का निवेश
भारत में बढ़ते विशाल यूजर्स को देखते हुए कई टेक कंपनियां निवेश के लिए आगे आ रही है। गूगल ने तो आंध्र प्रदेश में AI डेटा सेंटर लगाने के लिए अगले पांच सालों में 15 बिलियन डॉलर का निवेश की घोषण भी कर दी है। इतना ही नहीं, गूगल फ्री में प्रीमियम एआई टूल्स दे रही है। अब माइक्रोसॉफ्ट समर्थित OpenAI ने कहा है कि वह अपने भारतीय यूजर्स को ChatGPT Go का एक साल का सब्सक्रिप्शन फ्री में देंगे। कुल मिलाकर टेक निवेशकों के भारत में आने से भारतीय युजर्स के लिए फायदेमंद साबित होनेवाली है।
READ MORE- ChatGPT Go अब भारत में होगा 1 साल के लिए FREE
भारत कर रहा है मेड इन इंडिया ऐप्स को प्रमोट
वहीं, भारत सरकार भी लगातार ‘मेक इन इंडिया’ के तहत घरेलू ऐप्स और सर्विसेज को प्रोत्साहित कर रही है। वहीं, भारतीय टेक कंपनियाँ जैसे Zoho Corporation, पहले से ही माइक्रोसॉफ्ट जैसे वैश्विक दिग्गजों के विकल्प के रूप में उभर रही हैं। जोहो अपने क्लाउड-बेस्ड सॉफ्टवेयर को कम कीमत पर उपलब्ध कराकर भारतीय स्टार्टअप्स और छोटे व्यवसायों को आकर्षित कर रही है। ऐसे में नडेला की यह यात्रा भारत में माइक्रोसॉफ्ट की प्रतिस्पर्धात्मक रणनीति को फिर से परिभाषित कर सकती है।
READ MORE- MapmyIndia और Perplexity AI की संभावित साझेदारी पर चर्चा तेज
भारत के एआई भविष्य के लिए भी एक अहम
ऐसे समय में नडेला का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। नडेला की यह यात्रा भारत-अमेरिका के बीच तकनीकी सहयोग को नया बल देने के साथ-साथ भारतीय टेक सेक्टर को भी एक नई ऊर्जा दे सकती है। दिसंबर में होने वाली उनकी यह यात्रा न सिर्फ माइक्रोसॉफ्ट की रणनीति को दिशा देगी, बल्कि भारत के एआई भविष्य के लिए भी एक अहम मील का पत्थर साबित हो सकती है।
