Meta ने एक नया Facebook Friends tab शुरू किया है। अब उपयोगकर्ता अपने सभी दोस्तों की सामग्री एक ही टैब में एक ही स्थान पर पा सकेंगे।
Facebook Friends Tab: Meta ने Facebook यूजर्स के लिए एक नया Friends Tab लॉन्च किया है। इस नए फीचर का मकसद यूजर्स को अपने दोस्तों के साथ जुड़ने का बेहतर एक्सपीरियंस देना है। कंपनी का कहना है कि 2025 में Facebook में कई नए बदलाव देखने को मिलेंगे और Friends Tab इसकी शुरुआत है।
क्या है Friends Tab?
Friends Tab की मदद से यूजर्स अपने दोस्तों की पोस्ट, स्टोरीज और अपडेट्स को एक ही जगह पर देख सकेंगे। अब आपको दोस्तों के साथ जुड़ने के लिए ज्यादा समय नहीं लगाना पड़ेगा, क्योंकि यह टैब आपकी फ्रेंड लिस्ट को और भी ज्यादा एक्सेसिबल बनाएगा।
मिलेगा पुराना Facebook वाला अनुभव
Facebook ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि जब Facebook की शुरुआत हुई थी, तब दोस्तों के साथ जुड़ना सबसे बड़ा मकसद था। हालांकि, समय के साथ ग्रुप्स, वीडियो और मार्केटप्लेस जैसे फीचर्स ने जगह बना ली, जिससे दोस्तों की पोस्ट मिस होना आम हो गया। Friends Tab के जरिए Meta अब वही OG फेसबुक एक्सपीरियंस वापस लाने की कोशिश कर रहा है।
Facebook दोस्तों की कंटेट से बनाएगा एक्सपीरियंस
इससे लोगों को Facebook पर अपने दोस्तों का कंटेट खोजने में आसानी होगी। बता दें कि 27 मार्च 2025 से यूनाइटेड स्टेट्स और कनाडा में नया फ्रेंड्स टैब आपके Facebook दोस्तों की कंटेट से बना एक्सपीरियंस देगा। पहले यह Friend Request और यूजर के परिचितों को देखने का स्थान था, लेकिन अब Friends tab आपके दोस्तों की stories, reels, posts जन्मदिन और रिक्वेस्ट दिखाएगा। Friends tab शुरुआत में आपके होम फीड पर नेविगेशन बार के जरिए मौजूद है। इसे हमेशा ऐप के Bookmarks सेक्शन में एक्सेस किया जा सकता है।