WhatsApp, Instagram और Facebook यूजर्स के लिए जरूरी अपडेट

5 mins read
294 views
Mark Zuckerberg
January 22, 2025

WhatsApp, Instagram और Facebook ग्राहकों के लिए जल्द ही एक बड़ा अपडेट आने वाला है। अब ये मीडिया प्लेटफॉर्म एक दूसरे से जुड़े रहेंगे। मार्क जुकरबर्ग ने इसकी जानकारी दी है।

Mark Zuckerberg Announcement : WhatsApp जल्द ही Meta के Instagram और Facebook समेत दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से जुड़ जाएगा। इसकी घोषणा खुद मार्क जुकरबर्ग ने की है। इसके लिए कंपनी खास इकोसिस्टम बना रही है जो Instagram, WhatsApp और Facebook तीनों को सिंक करेगी। Meta ने ऐलान किया है कि वह WhatsApp को अपने अकाउंट सेंटर में इंटीग्रेट करने पर विचार कर रहा है। यह बदलाव अगले कुछ महीनों में ग्लोबली रोल आउट किया जा रहा है। WhatsApp यूजर्स को Instagram और WhatsApp पर स्टेटस अपडेट शेयर करने के साथ ही सिंगल साइन-इन का ऑप्शन मिलेगा।

Meta यूज करेगा WhatsApp डेटा

Meta ने कहा है कि WhatsApp लिंक अपने आप एक्टिवेट नहीं होगा, इसलिए आपको WhatsApp को अकाउंट सेंटर से लिंक करना ऑप्शन चुनना होगा। अगर आप ऐसा करते हैं, तो Meta आपके WhatsApp डेटा का यूज आपको अपने प्रोडक्ट्स और सेवाएं देने के लिए करेगा, जिसमें आपको विज्ञापन दिखाना भी शामिल है। हालांकि, WhatsApp अकाउंट को अकाउंट सेंटर से लिंक करने के बाद भी चैट और कॉल end-to-end encrypted रहेंगे। Meta ने बताया है कि कंपनी कई ऐसे फीचर पर काम कर रही है जो उसके सभी ऐप पर काम करेंगे।

अकाउंट सेंटर से लिंक का फायदा

Meta को 2020 में लॉन्च किया गया है। Meta का अकाउंट सेंटर एक केंद्रीय केंद्र के रूप में कार्य करता है, जहां यूजर्स अपने खातों को Facebook, Instagram और WhatsApp जैसे विभिन्न Meta प्लेटफॉर्म पर लिंक कर सकते हैं। यह आपको अपनी प्रोफाइल, लॉगिन क्रेडेंशियल और क्रॉस-प्लेटफॉर्म सुविधाओं जैसे कि सामग्री साझा करना, संदेश और सूचनाएँ भेजना आदि से संबंधित सेटिंग्स को नियंत्रित करने देता है।

कैसे करें लिंक

WhatsApp को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करें। सेटिंग्स मेन्यू में जाएं। यहां आपको अकाउंट सेंटर में अपना अकाउंट जोड़ने का विकल्प मिलेगा। अगर यह उपलब्ध नहीं है, तो हो सकता है कि इसे अभी तक आपके क्षेत्र में रोल आउट नहीं किया गया हो। अकाउंट को लिंक करने के लिए विकल्प पर टैप करें, निर्देशों का पालन करें और मेटा अकाउंट क्रेडेंशियल के साथ लॉग इन करें। अब, जब यह फीचर रोल आउट हो जाएगा, तो आपको यह भी कॉन्फ़िगर करना होगा कि आप अपडेट को कैसे शेयर करना चाहते हैं, जैसे कि Facebook या Instagram पर WhatsApp स्टेटस पोस्ट करना।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Meme Coin
Previous Story

क्यों चर्चा में है Meme Coin? ट्रंप को भी देनी पड़ी सफाई

ChatGPT
Next Story

चीन ने लॉन्च किया DeepSeek-R1, टेंशन में आई ChatGPT

Latest from Apps

Don't Miss