भारत ने ई-पासपोर्ट लॉन्च किया है, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक चिप लगी है। यह पासपोर्ट नागपुर, भुवनेश्वर, जम्मू, गोवा आदि शहरों में जारी किया जा रहा है।
E-passport : अगर आपके पास अब तक पासपोर्ट नहीं है या आप नया बनवाने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके बहुत काम की है। अब भारत में पारंपरिक कागज वाले पासपोर्ट की जगह ई-पासपोर्ट की शुरुआत हो चुकी है। यह नया पासपोर्ट न सिर्फ दिखने में मॉडर्न है, बल्कि सुरक्षा के लिहाज से भी पहले से कहीं ज्यादा बेहतर है।
क्या है ई-पासपोर्ट?
ई-पासपोर्ट का मतलब है इलेक्ट्रॉनिक पासपोर्ट। यह बाहर से देखने में तो पुराने पासपोर्ट जैसा ही लगता है, लेकिन इसके अंदर एक छोटी सी इलेक्ट्रॉनिक चिप लगी होती है। इस चिप में पासपोर्ट होल्डर की सारी जरूरी जानकारियां जैसे कि नाम, DOB, फोटो, फिंगरप्रिंट और दूसरे बायोमेट्रिक डेटा सेफ होते हैं। यह चिप पासपोर्ट के पहले पन्ने पर होती है और इसे स्कैन कर किसी भी देश में आपकी पहचान तुरंत और आसानी से वैरीफाइड की जा सकती है।
ई-पासपोर्ट कब शुरू हुआ?
भारत सरकार ने 1 अप्रैल 2024 को पासपोर्ट सेवा प्रोग्राम (PSP) 2.0 के तहत ई-पासपोर्ट का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया। इस प्रोजेक्ट को विदेश मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया है, जिससे भारतीय पासपोर्ट को और सुरक्षित और हाई-टेक बनाया जा सके।
किन शहरों में मिल रहा है ई-पासपोर्ट?
फिलहाल, ई-पासपोर्ट की सुविधा भारत के कुछ चुनिंदा शहरों में शुरू की गई है। ये शहर हैं नागपुर, भुवनेश्वर, जम्मू, गोवा, शिमला, रायपुर, अमृतसर, जयपुर, चेन्नई, हैदराबाद, सूरत, रांची और दिल्ली। विदेश मंत्रालय का कहना है कि 2025 के मध्य तक यह सुविधा पूरे भारत में सभी पासपोर्ट सेवा केंद्रों में उपलब्ध हो जाएगी।
ई-पासपोर्ट के फायदे क्या हैं?
- सुरक्षा में इजाफा: पासपोर्ट में लगी चिप डिजिटल तरीके से साइन की जाती है, जिससे फर्जीवाड़ा, पहचान की चोरी या नकल करना बहुत मुश्किल हो जाता है।
- तेज वेरिफिकेशन: अब जब आप विदेश यात्रा करेंगे, तो इमिग्रेशन अधिकारी चिप को स्कैन कर तुरंत आपकी पहचान सत्यापित कर सकेंगे। इससे लाइन में लगने और लंबे इंतजार का समय कम होगा।
- डेटा पूरी तरह सुरक्षित: चिप में मौजूद आपकी जानकारी एन्क्रिप्टेड होती है, यानी उसे कोई आसानी से पढ़ या बदल नहीं सकता। सरकार इसमें Public Key Infrastructure तकनीक का इस्तेमाल कर रही है ताकि डेटा सुरक्षित रहे।
क्या पुराने पासपोर्ट को बदलना जरूरी है?
अगर आपके पास पहले से बना हुआ पुराना पासपोर्ट है, तो वह अपनी एक्सपायरी डेट तक मान्य रहेगा। जब आपका पासपोर्ट रिन्यू करवाने का समय आएगा, तब आप ई-पासपोर्ट में अपग्रेड कर सकते हैं। तुरंत इसे बदलने की कोई जरूरत नहीं है।
कैसे बनवाएं ई-पासपोर्ट?
ई-पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है और आप इसे ऑनलाइन घर बैठे शुरू कर सकते हैं। अभी यह सुविधा कुछ शहरों में शुरू हुई है, जैसे कि चेन्नई, नागपुर, हैदराबाद, जयपुर आदि। जल्द ही यह पूरे देश में उपलब्ध होगी।
- Passport Seva पोर्टल पर जाएं और खुद को रजिस्टर करें।
- लॉगइन करें और “Apply for Fresh Passport / Re-issue of Passport” पर क्लिक करें।
- अगर पहली बार पासपोर्ट बनवा रहे हैं, तो Fresh चुनें।
- अगर पहले से पासपोर्ट है और नया बनवाना है, तो Reissue चुनें।
- मांगी गई जानकारी भरें और ऑनलाइन फीस का भुगतान करें।
- पास के PSK (पासपोर्ट सेवा केंद्र) या RPO (रीजनल पासपोर्ट ऑफिस) में अपॉइंटमेंट बुक करें।
- आवेदन की रसीद प्रिंट करें या मोबाइल में सेव रखें।
- तय तारीख पर अपने दस्तावेजों के साथ केंद्र पर जाएं।