Google Nano Banana: गूगल अपने AI-समर्थित इमेज एडिटिंग टूल, Nano Banana, को और अधिक प्लेटफार्मों तक विस्तार देने की योजना बना रहा है। हालिया रिपोर्ट के अनुसार, गूगल ऐप के नवीनतम संस्करण में मिली जानकारी से संकेत मिलता है कि कंपनी जल्द ही Gemini AI आधारित Nano Banana टूल को Google Lens और Circle to Search में इंटीग्रेट कर सकती है। इससे यूज़र्स सीधे Lens या Circle to Search के माध्यम से अपनी तस्वीरों को Nano Banana में भेजकर एडिट या नई इमेज क्रिएट कर पाएंगे।
Google अपने AI Nano Banana टूल को Google Lens और Circle to Search में लाने की तैयारी कर रहा है। नया फीचर इमेज एडिटिंग को आसान और मजेदार बनाएगा।
Read More: ByteDance का Seedream 4.0 लॉन्च, Google के Nano Banana को सीधी टक्कर
रिपोर्ट में बताया गया है कि गूगल ऐप के वर्ज़न 16.40.18.sa.arm64 में कुछ इंटरफेस बदलाव नजर आए हैं। Google Lens में वर्तमान में जो फ्लोटिंग मेन्यू है, जिसमें “Search” और “Translate” विकल्प हैं, वहां जल्द ही एक तीसरा विकल्प “Create” जुड़ सकता है, जिसमें Gemini Nano Banana का आइकन होगा। इसे सेलेक्ट करने पर स्क्रीन पर “capture, create, and share” का स्वागत एनिमेशन दिखाई देगा। यूज़र्स यहां टेक्स्ट इनपुट करके अपनी इमेज में Nano Banana से एडिट्स करवा सकते हैं। इसके अलावा, “+” आइकन की मदद से अतिरिक्त इमेज अपलोड करके उन्हें जोड़कर एडिट भी किया जा सकता है।
इसी तरह, Circle to Search इंटरफेस में भी “Create” बटन देखा गया है, लेकिन यह अभी पूरी तरह से कार्यात्मक नहीं है। इससे संकेत मिलता है कि गूगल इस फीचर पर अभी काम कर रहा है।
Nano Banana, Gemini 2.5 Flash Image मॉडल पर आधारित AI टूल है। यह यूज़र्स को टेक्स्ट डिस्क्रिप्शन से नई इमेज बनाने, मौजूदा फोटो एडिट करने, कई इमेज को ब्लेंड करने और विज़ुअल एलिमेंट्स जैसे लोग, ऑब्जेक्ट्स या पालतू जानवरों को लगातार बनाए रखने की सुविधा देता है। हाल ही में, गूगल ने Nano Banana को मल्टीपल आस्पेक्ट रेशियो सपोर्ट के साथ अपडेट किया है। यह अब Landscape (21:9, 16:9, 4:3, 3:2), Square (1:1), Portrait (9:16, 3:4, 2:3), और Flexible (5:4, 4:5) फॉर्मैट्स सपोर्ट करता है।
Read More: क्या है Nano Banana ट्रेंड? यहां जानें कैसे खुद का बनाएं मिनी टॉय मॉडल
इस इंटीग्रेशन से गूगल के यूज़र्स अब और आसानी से क्रिएटिव कंटेंट बना सकेंगे और AI एडिटिंग के अनुभव का लाभ उठा पाएंगे। Nano Banana गूगल का एक ऐसा टूल है, जो इमेज एडिटिंग और क्रिएशन में नए मापदंड स्थापित कर रहा है।