Google I/O 2025: आज से शुरू हो रहा Google का सबसे बड़ा इवेंट

5 mins read
369 views
Google I/O 2025: आज से शुरू हो रहा Google का सबसे बड़ा इवेंट
May 20, 2025

Google I/O 2025 सिर्फ एक इवेंट नहीं, बल्कि आने वाले डिजिटल भविष्य की झलक है, जो हमारी जिंदगी को और ज्यादा स्मार्ट और आसान बनाने वाली है।

Google I/O 2025: हर साल की तरह इस बार भी Google अपना सबसे बड़ा टेक इवेंट Google I/O 2025 लेकर आ रहा है। ये इवेंट सिर्फ डेवलपर्स और टेक एक्सपर्ट्स के लिए नहीं, बल्कि उन सभी लोगों के लिए खास है, जो यह जानना चाहते हैं कि आने वाले समय में Google कैसे हमारी डिजिटल दुनिया को बदलने वाला है।

क्या होता है Google I/O इवेंट?

इस इवेंट में Google अपने आने वाले नए प्रोडक्ट्स, फीचर्स और टेक्नोलॉजी को दुनिया के सामने पेश करता है। यहां पर Android का नया वर्जन, Google Search में किए जा रहे बदलाव और AI से जुड़ी नई सुविधाओं की घोषणा होती है। Google I/O 2025 का आयोजन 20 और 21 मई को अमेरिका के कैलिफोर्निया में होगा। भारत में इस इवेंट को 20 मई की रात 10:30 बजे से लाइव देखा जा सकता है।

कहां देखें लाइव?

आप इस इवेंट को Google की ऑफिशियल वेबसाइट या YouTube चैनल पर देख सकते हैं। इस इवेंट में हमें वो सब जानने को मिलेगा, जो आने वाले सालों में हमारी डिजिटल लाइफ को और स्मार्ट, आसान और पर्सनल बनाने वाला है।

Gemini AI का नया और दमदार अवतार

  • सबसे बड़ी अपडेट Google के AI मॉडल Gemini को लेकर आने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसका नया वर्जन पहले से ज्यादा तेज, स्मार्ट और यूजर-फ्रेंडली होगा।
  • Google अपने सर्च इंजन और Gmail, Docs जैसे Workspace ऐप्स में भी नए AI फीचर्स लाने जा रहा है। इससे रोजमर्रा के काम जैसे ईमेल लिखना, डोक्युमेंट बनाना या जानकारी खोजना और भी आसान हो जाएगा।
  • Google I/O में Android 16 से जुड़ी कई बड़ी घोषणाएं हो सकती हैं। कुछ फीचर्स पहले ही लीक हो चुके हैं, लेकिन इस इवेंट में इसका फुल प्रिव्यू देखने को मिलेगा।

AI से खुद-ब-खुद कोडिंग और रिसर्च

Google ऐसे टूल्स पर भी काम कर रहा है जो खुद से कोड लिख सकें या इंटरनेट पर रिसर्च करके आपको रिजल्ट दे सकें। यानी जिन कामों में पहले घंटों लगते थे, वो अब कुछ मिनटों में हो सकते हैं। Google और Samsung मिलकर एक नया XR हेडसेट बना रहे हैं, जो AI से लैस होगा। हो सकता है इस इवेंट में इसकी पहली झलक देखने को मिले। इससे वर्चुअल रियलिटी और स्मार्ट चश्मों का एक्सपीरियंस एकदम लेवल अप हो जाएगा।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

2025-26 के बाद बंद हो जाएगी Vodafone Idea?
Previous Story

2025-26 के बाद बंद हो जाएगी Vodafone Idea?

JIO का ऑफर: खाना मंगाओ और Free पाओ 600 रुपये तक की बचत
Next Story

JIO का ऑफर: खाना मंगाओ और Free पाओ 600 रुपये तक की बचत

Latest from Latest news

Sony का पहला पोर्टेबल गेमिंग स्पीकर्स Pulse Elevate पेश, मिलेंगे मजेदार फीचर्स

Sony का पहला पोर्टेबल गेमिंग स्पीकर्स Pulse Elevate पेश, मिलेंगे मजेदार फीचर्स

Sony का Pulse Elevate पहला पोर्टेबल गेमिंग स्पीकर है। इसमें क्लियर साउंड, बिल्ट–इन माइक्रोफोन और आसान कनेक्शन के साथ हाई क्वालिटी गेमिंग का अनुभव
Fitell Corporation ने ऑस्ट्रेलिया की पहली Solana-आधारित डिजिटल ट्रेजरी लॉन्च की

Fitell Corporation ने ऑस्ट्रेलिया की पहली Solana-आधारित डिजिटल ट्रेजरी लॉन्च की

Fitell की नई DeFi और डिजिटल एसेट्स रणनीति ऑस्ट्रेलिया में क्रिप्टो निवेश के लिए एक मजबूत दिशा निर्धारित करती है। इससे कंपनी की बाजार