Facebook Reels के शौकीन को अब और आएगा मज़ा! फीचर्स देख कह उठेंगे वाह!

8 mins read
1 views
December 11, 2025

Facebook New Update: सोशल मीडिया की दुनिया में लगातार बढ़ते मुकाबले के बीच Facebook ने भी अपने यूजर्स के लिए बड़े बदलाव किए हैं। इस बदलाव से ऐप का इस्तेमाल आसान होगा ही यूजर को अपनी रुचियों के मुताबिक ज्यादा कंटेंट भी दिखेगा। Reels देखने के शौकिन को काफी फायदा होगा। इसके अलावे और कई सारे बदलाव हैं जो यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित करेगी।

Facebook का सबसे बड़ा अपडेट! अब ज्यादा Reels, स्मार्ट फीड, नया सर्च सहित जानिए और कई सारे जबरदस्त फीचर्स के बारे में यहां।

Facebook फीड होगा ज्यादा स्मार्ट

Facebook अपने फीड को ऐसा बना रहा है ताकि यूजर्स तेजी से नए कंटेंट तक पहुंच सकें। अब जब कई फोटो अपलोड करेंगे तो वे स्टैंडर्ड ग्रिड फॉर्मेट में दिखाई पड़ेंगे। यह Instagram जैसा साफ और आकर्षक लुक देता है। फोटो-वीडियो देखने का अनुभव भी अपग्रेड हुआ है। अब फीड में किसी भी फोटो को डबल-टैप कर तुरंत लाइक किया जा सकता है। अगर इसे देखना चाहेगें तो क्लिक करते ही आपका व्यू फुल-स्क्रीन में बदल जाएगा।

अब बार-बार स्क्रॉलिंग या सर्च की जरूरत नहीं

Facebook ऐप के नीचे दिखने वाला टैब बार भी बड़ा अपडेट पा रहा है। Reels, Friends, Marketplace और Profile जैसे सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले सेक्शन्स अब और ज्यादा आसान एक्सेस के साथ बीच में दिखाई देंगे। इससे यूजर को बार-बार स्क्रॉलिंग या सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। लुक और नेविगेशन दोनों में यह बदलाव Facebook को नई पीढ़ी के लिए और ज्यादा प्रासंगिक बना सकते हैं।

READ MORE- WhatsApp पर शुरू हुए Ads, लेकिन कंट्रोल आपके हाथ में है…जानिए कैसे?

आकर्षक ग्रिड लेआउट में नजर आएंगे सर्च

सर्च रिजल्ट्स अब नए ग्रिड लेआउट में नजर आएंगे। यानी एक ही स्क्रीन पर ज्यादा फोटो, वीडियो और पोस्ट एक साथ दिखेंगे। Meta अब एक फुल-स्क्रीन व्यूअर की भी टेस्टिंग कर रहा है, जिससे आप सर्च में आए कंटेंट को बिना स्किप किए या बैक गए आगे देखते रह सकेंगे। आने वाले महीनों में इस फीचर को और ज्यादा पोस्ट प्रकारों तक बढ़ाया जाएगा।

कंटेंट क्रिएटर्स पोस्ट बनाना हुआ और आसान

Facebook ने क्रिएटर्स और आम यूजर्स दोनों के लिए पोस्ट और स्टोरी क्रिएशन टूल्स को बिल्कुल नए तरीके से व्यवस्थित किया है। म्यूजिक जोड़ना आसान, फ्रेंड टैग करना पहले से ज्यादा तेज होगा। बैकग्राउंड और टेक्स्ट टूल्स एक क्लिक की दूरी पर होगी। कमेंट्स और रिप्लाई मैनेज करने का नया इंटरफेस मिलेगा। पोस्ट पिन, बैजिंग और बातचीत ट्रैक करने के बेहतर टूल्स भी होंगे। ये बदलाव खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद होंगे जो Facebook पर नियमित रूप से कंटेंट बनाते हैं और अपनी ऑडियंस बढ़ाना चाहते हैं।

READ MORE-  UAE में गैलेक्सी डिजिटल का बड़ा विस्तार, ADGM बना नया ग्लोबल हब

समान रुचियों वाले से जुडना होगा आसान

इन सबके अलावे Facebook का सबसे खास अपडेट यह है कि अब यूजर्स के रूचि आधारित कनेक्शन और मजबूत किए जाएंगे। अगर आप अपनी प्रोफाइल में बताते हैं कि आपको खाना बनाना पसंद है। या फिर आप किसी शहर की यात्रा प्लान कर रहे हैं तो Facebook आपको ऐसे लोग दिखाएगा जिनकी रुचि आप जैसी है।

आनेवाली पीढ़ी के साथ पकड़वाने पर फोकस

रिल्स की बढ़ती लोकप्रियता, शॉर्ट वीडियो का ट्रेंड और Instagram मुकाबले को देखते हुए Facebook की ओर से उठा गया एक बड़ा कदम है। इन अपडेट्स के साथ Facebook एक बार फिर अपने प्लेटफॉर्म को आधुनिक और विजुअल सेंट्रिक बनाकर आने वाले समय में नई पीढ़ी के बीच अपनी पकड़ मजबूत करना चाहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Swiggy बदल रहा भारत की ऑन-डिमांड डिलीवरी, देखें VIDEO
Previous Story

Swiggy बदल रहा भारत की ऑन-डिमांड डिलीवरी, देखें VIDEO

Latest from Facebook

Don't Miss