X देगा क्रिएटर्स को YouTube से भी ज्यादा भुगतान

5 mins read
15 views
X देगा क्रिएटर्स को YouTube से भी ज्यादा भुगतान
December 31, 2025

Elon Musk: Elon Musk ने संकेत दिया है कि X अब कंटेंट क्रिएटर्स के लिए भुगतान बढ़ाने वाला है। इसका मुख्य उद्देश्य प्लेटफॉर्म पर ओरिजिनल और भरोसेमंद कंटेंट को बनाए रखना है। Musk का मानना है कि जिन प्लेटफॉर्म्स पर क्रिएटर्स को उचित भुगतान नहीं मिलता, वे धीरे-धीरे अपनी लोकप्रियता खो देंगे।

Elon Musk का बड़ा कदम: X पर क्रिएटर्स के लिए भुगतान बढ़ाया जाएगा, ताकि ओरिजिनल कंटेंट सुरक्षित रहे और AI जनरेटेड कंटेंट का मुकाबला हो सके।

भुगतान बढ़ाने की वजह

एक यूजर ने X पर लिखा कि जिन प्लेटफॉर्म्स पर क्रिएटर्स को बेहतर भुगतान मिलता है। वहीं, प्लेटफॉर्म भविष्य में अधिकृत और भरोसेमंद कंटेंट रख पाएंगे। Musk ने इस पर जवाब दिया है कि ठीक है इसे करे, लेकिन सिस्टम का दुरुपयोग नहीं होने दें। इस जवाब को अब X की नई मनीटाइजेशन रणनीति के संकेत के रूप में देखा जा रहा है।

नया भुगतान मॉडल

X पहले से ही क्रिएटर्स को उनके एंगेजमेंट और विज्ञापन हिस्सेदारी के आधार पर भुगतान करता है। Musk के संकेतों के अनुसार, अब यह भुगतान और बढ़ सकता है और कुछ कैटेगरीज में यह YouTube से भी अधिक हो सकता है। साथ ही, उन्होंने कहा कि उच्च भुगतान का दुरुपयोग रोकने के लिए कड़े नियम लागू किए जाएंगे। बोट्स और नकली एंगेजमेंट के जरिए धोखाधड़ी का खतरा कम करने पर जोर दिया गया है।

READ MORE: ऐसा रोबोट जो Elon Musk को कर देगा मालामाल…दुनियां भी हैरान!

Nikita Bier की भूमिका

X की प्रोडक्ट हेड Nikita Bier ने कहा कि हमारे पास एक नई पद्धति है जो 99% धोखाधड़ी रोक सकती है। उन्होंने यह भी बताया कि उच्च भुगतान केवल Verified या Premium+ सब्सक्रिप्शन यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। इसका मतलब है कि केवल भरोसेमंद और भुगतान करने वाले क्रिएटर्स ही अधिक लाभ उठा पाएंगे।

READ MORE: Elon Musk ने 800 अरब डॉलर के वैल्यूएशन की खबरों को बताया गलत

उद्देश्य और फायदे

Musk का उद्देश्य X पर हाई क्वालिटी वाला और मानव निर्मित कंटेंट बनाए रखना है। जैसे-जैसे AI जनरेटेड कंटेंट बढ़ रहा है, प्लेटफॉर्म्स के लिए असली क्रिएटर्स को सुरक्षित रखना और उन्हें प्रोत्साहित करना जरूरी हो गया है। हाई क्वालिटी से क्रिएटर्स को वित्तीय स्थिरता मिलेगी और X को अपने इकोसिस्टम में मूल्यवान कंटेंट बनाए रखने में मदद मिलेगी।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

Sam Altman और Jony Ive का पहला AI हार्डवेयर प्रोजेक्ट क्या है?

सोशल मीडिया पर पहचान छुपाना पड़ेगा भारी, नए नियमों से मचेगी हलचल
Next Story

सोशल मीडिया पर पहचान छुपाना पड़ेगा भारी, नए नियमों से मचेगी हलचल

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss