बांग्लादेश में शुरू हुई Elon Musk की Starlink इंटरनेट सेवा, जानें फायदें

5 mins read
71 views
Starlink internet
May 20, 2025

Starlink की शुरुआत बांग्लादेश में एक डिजिटल क्रांति की ओर इशारा करती है। भले ही अभी यह सेवा महंगी हो, लेकिन तकनीकी रूप से यह आगे चलकर इंटरनेट की नई उम्मीद बन सकती है।

Starlink Internet Service: एलन मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट कंपनी Starlink ने अब बांग्लादेश में अपनी सेवा शुरू कर दी है। यह खबर खास तौर पर उन लोगों के लिए राहत लेकर आई है, जो दूरदराज के इलाकों में रहते हैं और अभी तक फास्ट इंटरनेट से वंचित थे। Starlink की खास बात यह है कि यह इंटरनेट सेवा सैटेलाइट के जरिए दी जाती है। यह तकनीक उन क्षेत्रों में बेहद काम की है, जहां अभी तक इंटरनेट पहुंच नहीं पाया है या बहुत धीमा है।

कितनी है Starlink की कीमत?

Starlink ने बांग्लादेश में दो तरह के रेजिडेंशियल प्लान लॉन्च किए हैं

  • 6,000 टका प्रति महीना यानी कि लगभग 4,200 रुपये
  • 4,200 टका प्रति महीना यानी कि लगभग 2,900 रुपये

इसके अलावा, इंस्टॉलेश फीस भी देनी होगी, जो कि 47,000 टका यानी की करीब 32,900 रुपये है। शुरुआत में यह सर्विस आम ग्राहकों के लिए सस्ती नहीं कही जा सकती। फिलहाल, यह प्रीमियम इंटरनेट यूजर्स को ध्यान में रखकर लॉन्च की गई है।

क्या मिलेगा इस प्लान में?

Starlink का दावा है कि वह अपने ग्राहकों को 300 Mbps तक की इंटरनेट स्पीड देगा। इसके अलावा कोई अनलिमिटिड डेटा, इंटरनेट की रफ्तार कभी धीमी नहीं होगी और यह 24×7 हाई-स्पीड कनेक्टिविटी मिलेगी।

क्यों है यह लॉन्चिंग खास?

Starlink की बांग्लादेश में लॉन्चिंग सिर्फ एक बिजनेस विस्तार नहीं है, बल्कि यह इंटरनेट एक्सेस के अधिकार को और मजबूत करता है। बांग्लादेश सरकार के 90 दिनों में बदलाव लाने के टारगेट का यह एक हिस्सा है। सरकार के स्पेशल असिस्टेंट फैज अहमद तैय्यब ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि यह सेवा उच्च गुणवत्ता वाले और तेज इंटरनेट के विकल्प के रूप में देखी जा रही है।

क्या ये भारत में भी आ सकता है?

Starlink भारत में भी लॉन्च की तैयारी कर चुका था, लेकिन कुछ सरकारी मंजूरियों के कारण फिलहाल रुका हुआ है। जैसे ही उसे परमिशन मिलेगी, यहां भी इसकी शुरुआत हो सकती है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

JIO का ऑफर: खाना मंगाओ और Free पाओ 600 रुपये तक की बचत
Previous Story

JIO का ऑफर: खाना मंगाओ और Free पाओ 600 रुपये तक की बचत

Donald trump
Next Story

ट्रंप का Deepfake और Revenge Porn पर शिकंजा, हटाना होगा अश्लील कंटेंट

Latest from Latest news

Jyoti Malhotra Instagram

जासूसी केस में फंसी ज्योति मल्होत्रा YouTube से करते हैं लाखों की कमाई

ज्योति मल्होत्रा एक प्रसिद्ध भारतीय यूट्यूबर है। उनके यूट्यूब चैनल पर 3.77 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं, और उन्होंने यूट्यूब के माध्यम से अच्छी

Don't Miss