Apple Warning: टेक दुनिया में Apple और Google की लड़ाई कोई नई बात नहीं है> लेकिन इस बार मामला फीचर्स या ऐप क्वालिटी टकराव डिजिटल पहचान और उसकी सुरक्षा को लेकर है। Apple ने अपने iPhone यूजर्स को चेतावानी दी है कि आपलोग तुरंत Google Chrome करना बंद कर दें। उनका यह चेतावनी कि हमारी पहचान अब सिर्फ नाम या अकाउंट से ही नहीं हमारी डिवाइस की छोटी-छोटी तकनीकी आदतों से की जा रही है। यह बाउजर आपकी प्राइवेसी का सुरक्षा नहीं कर रहा। अपना सफारी ब्राउजर इस मामले में काफी अच्छा है। आपके निजता को बढियां से ख्याल रखता है।
Apple की नई चेतावनी में यूजर्स को क्यों कहा है कि तुरंत Chrome इस्तेमाल करना बंद करें…जानिए काय पूरा
असल खतरा ब्राउजर नहीं, आपकी डिजिटल पहचान है
अधिकतर लोग मानते हैं कि ट्रैकिंग सिर्फ कुकीज या विज्ञापनों के माध्यम से होती है। लेकिन असली खतरा उन तकनीकों से है जो आपके फोन की मामूली सेटिंग्स को भी पहचान के आधार में बदल देती हैं। स्क्रीन की ब्राइटनेस, कौन सा फॉन्ट यूज होता है, आपके फोन की बैटरी कितनी है, यह सब मिलकर आपकी एक ऐसी पहचान बनाते हैं जिसे बदला नहीं जा सकता। यही तकनीक फिंगरप्रिंटिंग कहलाती है। Apple की चिंता यही है कि जब कंपनियां आपको हर सेकंड पहचान सकती हैं, तो प्राइवेसी एक भ्रम बनकर रह जाती है। उक्त बातें फोर्ब्स की रिपोर्ट में जिक्र की गई है।
Google के फैसले ने बढ़ाई चिंता
दुनिया का सबसे बड़ा ब्राउजर और सबसे बड़ा सर्च इंजन अगर ट्रैकिंग को आसान बना दे, तो यूजर चाहे ब्राउजर बदल भी ले, उसकी डिजिटल पहचान का पीछा करना आसान बना रहता है। यही वजह है कि फिंगरप्रिंटिंग फिर से सक्रिय हो गई है। Apple के मुताबिक समस्या Chrome नहीं, बल्कि Google की डेटा फिलॉसफी है जो हर गतिविधि को प्रोफाइल के साथ जोड़ने की कोशिश करती है।
Safari एक सुरक्षा कवच की तरह काम करता है
Safari आपके असली डिवाइस इंफॉर्मेशन को छुपा देता है और एक साधारण जनरल प्रोफाइल दिखाता है। जिससे लाखों iPhone एक जैसे नजर आते हैं। ट्रैकर यह समझ ही नहीं पाते कि कौन सा फोन किस यूजर का है। Safari की प्राइवेट ब्राउजिंग सिर्फ हिस्ट्री मिटाने तक ही सीमित नहीं है। यह आपकी गतिविधि को ट्रैकिंग कंपनियों से भी बचाती है। Apple का दावा है कि Chrome इस स्तर की सुरक्षा नहीं दे पाता।
READ MORE- Binance को मिला अबू धाबी का ग्लोबल लाइसेंस
असली खतरा Google App के अंदर छिपा है
ऐसा नहीं है कि आप सफारी का इस्तेमाल कर रहे हैं तो सेफ हैं। इसका करने पर भी खतरा कम नहीं होता। Safari में जब आप Google Search यूज करते हैं, तो हर पेज के नीचे एक बड़ा नीला बटन Try Google App दिखाई देता है। अगर आपने उसे गलती से भी टच भी कर दिया तो सीधे Google App में पहुंच जाएंगे। Apple कहता है कि Google App तो Chrome का भी डेटा स्टोर करने में गुरू है। आपकी पहचान से जोड़ता है। इसलिए इस बटन को बिल्कुल न छूने की सलाह दी जाती है।
Chrome की भारी- भरकम यूजर्स से भ्रम की स्थिति
कहा यह गया है कि क्रोम की लोकप्रियता काफी है। इसे दुनिया भर में लगभग तीन अरब से अधिक लोग Chrome का उपयोग करते हैं। भारी-भरकम यूजर्स को देख अन्य लोगों को भी यह भरोसा हो जाता है कि यह सुरक्षा के मामले में काफी अच्छा है। लेकिन सुविधा और स्पीड का होना सुरक्षा की गारंटी नहीं है। आप यूज करना चाहें तो करें लेकिन आपकी प्राइवेसी का क्या होगा उसे आप जानें।
READ MORE- यहां जानिए AI smart glasses का खतरनाक सच! जानकर उड़ जाएंगे होश…
तो फिर आखिर करना क्या चाहिए
Apple साफ कहता है कि अगर आपको अपनी प्राइवेसी पर पूरा नियंत्रण चाहिए तो Safari का उपयोग करें। Google Search करते समय Try Google App जैसे बटन से दूर रहें। और अगर असली सुरक्षा चाहिए, तो DuckDuckGo जैसे प्राइवेट सर्च इंजन का प्रयोग करें। आपकी ऑनलाइन सुरक्षा अब एक सेटिंग ही नहीं, आपकी रोजमर्रा की आदतों का हिस्सा है।
चेतावनी का उदेश्य एकमात्र पहचान की रक्षा करना
कुल मिलाकर यही कहना है कि Apple की चेतावनी Chrome या Google ऐप के खिलाफ कोई प्रतियोगी बयान नहीं, बल्कि पहचान की रक्षा के लिए Apple बार-बार सावधान कर रहा है। यह समय है कि आप समझदारी से तय करें कि कौन सा ब्राउजर, कौन सा ऐप और कौन सा सर्च इंजन आपकी प्राइवेसी की रक्षा कर सकता है।
