Apple Pay: Apple ने वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं और यह तिमाही कंपनी के लिए सक्सेस रही है। Apple ने इस तिमाही में 102.5 बिलियन डॉलर का रेवेन्यू कमाया है जो पिछले साल की तुलना में 8% अधिक है। वहीं, कंपनी की कमाई प्रति शेयर (EPS) बढ़कर 1.85 डॉलर हो गई जो 13% की बढ़त है। CEO टिम कुक ने कहा कि यह तिमाही कंपनी के लिए ‘रेवेन्यू रिकॉर्ड’ साबित हुई। इस सफलता में iPhone 17 की मजबूत बिक्री और Services कारोबार की बढ़ोतरी का सबसे बड़ा योगदान रहा।
Apple की तिमाही में सर्विसेज और iPhone ने बढ़ाई कमाई, भारत ने बनाई बढ़त
भारत में Apple की सबसे बड़ी उछाल
इस तिमाही में सबसे खास बात रही भारत का प्रदर्शन। Apple ने भारत में अब तक का सर्वाधिक रेवेन्यू हासिल किया है। इस मामले में टिम कुक ने कहा है कि कंपनी को लगभग सभी बड़े बाजारों में बढ़त मिली है लेकिन भारत और दूसरे उभरते देशों ने सबसे बड़ी भूमिका निभाई है।
Apple ने पिछले कुछ महीनों में भारत और UAE में नए Apple रिटेल स्टोर्स खोले थे। इससे ग्राहकों के बीच ब्रांड पर भरोसा बढ़ा और कंपनी की पकड़ मजबूत हुई। कुक ने कहा कि भारत अब Apple के लिए एक महत्वपूर्ण और तेजी से बढ़ता हुआ बाजार बन चुका है।
कंपनी के CFO ने बताया कि इस तिमाही में iPhone की बिक्री 49 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई है जो 6% की वार्षिक वृद्धि है। साथ ही दुनिया भर में iPhone का उपयोग करने वाले लोगों की संख्या अब तक के सबसे उच्च लेवल पर है।
iPhone 17 ने की रिकॉर्ड बिक्री
टिम कुक ने बताया कि iPhone 17 सीरीज की मांग शुरुआत से ही बहुत ज्यादा रही है। लोग पुराने iPhone मॉडल से नए मॉडल पर तेजी से अपग्रेड कर रहे हैं। उन्होंने इसे कंपनी की अब तक की सबसे मजबूत अपग्रेड साइकिल बताया है। iPhone 17 Pro को उन्होंने ‘अब तक का बनाया गया सबसे प्रो फोन’ बताया है। वहीं, iPhone 17 Air को उन्होंने बेहद हल्का और नए डिजाइन का बेहतरीन उदाहरण बताया है। हालांकि, इतनी ज्यादा मांग के कारण कुछ मॉडल्स की उपलब्धता तिमाही के दौरान कम रही। Apple अब फेस्टिव और हॉलिडे सीजन से पहले सप्लाई बढ़ाने पर काम कर रहा है।
Services कारोबार भी नए शिखर पर
Apple का Services विभाग जिसमें iCloud, Apple TV+, Apple Music, App Store और Apple Pay जैसी सेवाएं शामिल हैं। इस तिमाही में 28.8 बिलियन डॉलर रेवेन्यू तक पहुंच गया है। पिछले साल इसी तिमाही में यह आंकड़ा 25 बिलियन डॉलर था।
पूरे वित्त वर्ष में Services रेवेन्यू 100 बिलियन डॉलर के पार निकल गया है, जो 14% की सालाना वृद्धि है।
Apple Pay जैसी पेमेंट सेवाओं में भी एक्टिव यूजर्स की संख्या में डबल-डिजिट वृद्धि हुई है।
यह साफ दिखाता है कि Apple सिर्फ फोन और लैपटॉप बेचने वाली कंपनी नहीं रही, बल्कि अब एक बड़े डिजिटल सर्विस इकोसिस्टम में बदल चुकी है।
READ MORE: टिम कुक को सता रहा Apple के फ्यूचर की चिंता, ट्रंप से की मुलाकात
Mac और Wearables का मिला-जुला परिणाम
Mac की बिक्री 8.7 बिलियन डॉलर बढ़कर हो गई है। इसका बड़ा कारण नए MacBook Air मॉडल हैं, लेकिन Wearables और Accessories की बिक्री थोड़ा घटी है। परेख ने कहा कि आने वाले महीनों में Mac की बिक्री थोड़ा धीमी हो सकती है क्योंकि पिछले साल कंपनी ने इसी समय नए मॉडल लॉन्च किए थे।
Apple बढ़ा रहा AI में निवेश, नया Siri भी आएगा
Apple ने बताया कि वह आने वाले समय में AI पर बड़ा निवेश कर रहा है। अगली तिमाही में कंपनी का खर्च 18.1 डॉलर से 18.5 बिलियन डॉलर के बीच रहने की उम्मीद है। इसको लेकर टिम कुक ने कहा कि Apple नया Siri वर्जन 2026 में लाएगा जिसमें और एडवांस AI फीचर्स होंगे। यह Siri Apple Intelligence और ChatGPT जैसी तकनीकों के साथ और बेहतर तरीके से काम करेगा।
READ MORE: Apple ने छीना Nothing का डिजाइनर, पेई ने ली टिम कुक की चुटकी!
आने वाला समय और भी मजबूत
Apple ने कहा कि दिसंबर वाला तिमाही और भी बड़ा हो सकता है। कंपनी को उम्मीद है कि इस अवधि में उसका रेवेन्यू 10 से 12% तक बढ़ेगा। टिम कुक ने कहा कि यह Apple का अब तक का सबसे बड़ा Holiday Quarter हो सकता है। हालांकि, चीन में रेवेन्यू 14.5 बिलियन डॉलर तक थोड़ा घटा है फिर भी कंपनी को भरोसा है कि iPhone 17 की मजबूत डिमांड इस गिरावट को संभाल लेगी।

 
             
             Ragini Sinha
Ragini Sinha 
                             
                             
                             
                     
                     
                             
                             
                             
                             
                             
                