AI Stocks India: मैट ऑर्टन अपने भारत निवेश पोर्टफोलियो में बदलाव कर रहे हैं। उन्होंने ऐसी कंपनियों में निवेश बढ़ाया है जो टेक्नोलॉजी और AI का इस्तेमाल कर रही हैं। इनमें प्रमुख हैं Affle 3I और One 97 Communications।
मैट ऑर्टन ने अपने निवेश पोर्टफोलियो में भारत की प्रमुख टेक और बैंकिंग कंपनियों को शामिल किया है, जिससे AI और रिटेल लोन ग्रोथ में अवसर मिल सकते हैं। ICICI बैंक का टारगेट प्राइस 1,683 है।
Paytm और Affle 3I में निवेश का कारण
ऑर्टन के अनुसार, Paytm AI का उपयोग करके अपने यूजर्स को बेहतर सेवाएं देती है और एक मजबूत पेमेंट सिस्टम बनाती है। Affle 3I एक एडटेक कंपनी है जो कंज्यूमर इंगेजमेंट पर काम करती है और इसका एक बड़ा हिस्सा AI से जुड़ा है। ऑर्टन का मानना है कि इन दोनों कंपनियों के शेयर अभी सस्ते हैं और निवेश के लिए अच्छे अवसर हैं।
READ MORE: UPI यूजर्स के लिए आई बड़ी खुशखबरी, अब सेकंडों में होगा पेमेंट
ICICI बैंक में नई निवेश योजना
ऑर्टन ने अपने पोर्टफोलियो में ICICI बैंक को भी शामिल किया है। ICICI बैंक भारत का दूसरा सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है। 2025 में इसका शेयर करीब 6.3% बढ़ा है और पिछले एक साल में 11% का उछाल आया है। ऑर्टन का मानना है कि रिटेल लोन ग्रोथ की संभावना अभी बाजार द्वारा पूरी तरह से समझी नहीं गई है।
READ MORE: Paytm और Perplexity में हुआ टाइअप, यूजर्स को मिलेंगे कई फायदे
बैंकिंग सेक्टर का हाल
हाल के समय में बैंकिंग सेक्टर पर दबाव है। जमा दरें बढ़ रही हैं जबकि उद्योग से लोन की मांग धीमी है, जिससे मार्जिन सिकुड़ रहे हैं। 2025 में समाप्त पहले तिमाही में यह स्थिति साफ दिखी, लेकिन RBI ने बैंकों को नए ऑफर लाने की अनुमति दी है, जिससे बैंकिंग सेक्टर को बढ़ावा मिला है। ICICI बैंक का कंसेंसस टारगेट प्राइस 1,683 प्रति शेयर है, जो मौजूदा स्तर से लगभग 23% अधिक है।