M&M के शेयरों में तेजी, GST 2.0 से ग्राहकों को मिलेगा बड़ा लाभ

6 mins read
92 views
M&M के शेयरों में तेजी, GST 2.0 से ग्राहकों को मिलेगा बड़ा लाभ
September 4, 2025

Mahindra & Mahindra GST Impact: महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों ने 4 सितंबर को जबरदस्त उछाल दिखाया। कंपनी के शेयर 8% तक बढ़कर Nifty 50 में टॉप गेनर बन गए। इस तेजी के पीछे GST काउंसिल की हालिया बैठक का सकारात्मक निर्णय है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 8% बढ़े, GST दरों में बदलाव के बाद SUVs और ट्रैक्टर पर टैक्स घटा। जानिए नए रेट और ग्राहक कैसे पाएंगे लाभ।

GST काउंसिल ने उच्च-एंड SUVs पर टैक्स 40% करने को मंजूरी दी लेकिन नए ढांचे में वास्तविक टैक्स बोझ पहले से कम रहेगा। पहले उच्च-एंड SUVs पर 28% GST और 22% तक का कम्पंसेशन सेस लगता था जिससे कुल टैक्स भार 43-50% तक पहुंच जाता था। नए ढांचे में M&M की SUV पोर्टफोलियो का 40% 18% स्लैब में आएगा और बाकी 60% पर टैक्स पहले से कम रहेगा।

कंपनी की कुल ऑटो वॉल्यूम का लगभग 60% है जिसमें कमर्शियल व्हीकल भी शामिल हैं अब 18% GST स्लैब में आएगा। वहीं ट्रैक्टर, जो कुल राजस्व का लगभग 30% हिस्सा बनाते हैं, अब 12% की जगह 5% स्लैब में आएंगे। ट्रैक्टर पार्ट्स पर भी केवल 5% GST लगेगा।

हालांकि, 2025 में M&M के शेयर अपने प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले पीछे रहे हैं। अब तक कंपनी के शेयरों में केवल 9% की बढ़त हुई है जबकि मारुति सुजुकी के शेयर 40% बढ़ चुके हैं। इसके बावजूद SUVs में मजबूत दोहरे अंकों की ग्रोथ ने कंपनी के शेयर को समर्थन दिया है।

ग्राहकों को मिलेगा पूरा लाभ

M&M ने स्पष्ट किया है कि GST कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को मिलेगा। कंपनी के ने बताया कि ट्रैक्टर की कीमतें हॉर्सपावर कैटेगरी के हिसाब से 40,000 से 60,000 तक घट सकती हैं। हम हर महीने लगभग 35,000 से 40,000 ट्रैक्टर बेचते हैं।

READ MORE: Mukesh Ambani के इस प्लान में मिलेंगे इतने फायदें

उन्होंने आगे कहा कि SUV और पिकअप वॉल्यूम का बड़ा हिस्सा 18% स्लैब में आएगा, जबकि ट्रैक्टर और EVs पर 5% GST लागू होगा। हालांकि, त्योहारी सीजन में तुरंत कोई बड़ा लाभ मिलने की संभावना सीमित है क्योंकि केवल 20 दिन बचे हैं और उत्पादन बढ़ाना संभव नहीं है। इसके अलावा, कुछ खरीदार नई दरों के लागू होने तक खरीदारी रोक सकते हैं जिससे सितंबर वॉल्यूम प्रभावित हो सकते हैं।

आर्थिक और निवेश अवसर

Mahindra Group के Group CEO और MD ने कहा कि यह सुधार भारत की आर्थिक वृद्धि दर को 8-10% तक बढ़ाने में मदद कर सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि यह निजी निवेश को प्रोत्साहित करेगा। कंपनी ने भविष्य की मांग को पूरा करने के लिए सप्लाई विस्तार की योजना पहले ही शुरू कर दी है।

READ MORE: Online Gaming: मजेदार गेमिंग या खतरे का जाल? जानिए पूरी सच्चाई

GST काउंसिल की बैठक जिसकी अध्यक्षता वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की। उन्होंने कहा कि 5% और 18% की दो-स्लैब GST संरचना को मंजूरी दी। लग्जरी और सिन गुड्स पर विशेष दर 40% तय की गई है। पुरानी 28% और 12% स्लैब अब समाप्त हो जाएंगी।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

ट्रंप की अमेरिकन बिटकॉइन Nasdaq पर लिस्टेड, शेयरों में 16% उछाल
Previous Story

ट्रंप की अमेरिकन बिटकॉइन Nasdaq पर लिस्टेड, शेयरों में 16% उछाल

चीन में आएगा बड़ा लाभ: 2026 में एआई एजेंट्स बदलेंगे टेक मार्केट
Next Story

AI के साथ फॉरेक्स ट्रेडिंग: तेज़, सटीक और लाभकारी रणनीतियाँ

Latest from Stock Market

Fitell Corporation ने ऑस्ट्रेलिया की पहली Solana-आधारित डिजिटल ट्रेजरी लॉन्च की

Fitell Corporation ने ऑस्ट्रेलिया की पहली Solana-आधारित डिजिटल ट्रेजरी लॉन्च की

Fitell की नई DeFi और डिजिटल एसेट्स रणनीति ऑस्ट्रेलिया में क्रिप्टो निवेश के लिए एक मजबूत दिशा निर्धारित करती है। इससे कंपनी की बाजार

Don't Miss