Canara Robeco Flexi Cap Fund: अगर आपने सितंबर 2003 में कैनेरा रोबेको फ्लेक्सी कैप फंड में ₹10,000 का निवेश किया होता, तो आज आपकी रकम ₹3.37 लाख तक पहुँच चुकी होती। यह 22 साल की लंबी अवधि में कंपाउंडिंग की ताकत का बेहतरीन उदाहरण है। वहीं, अगर कोई निवेशक हर महीने ₹10,000 की SIP करता, तो कुल ₹26.4 लाख निवेश के बदले यह राशि आज लगभग ₹1.79 करोड़ तक बढ़ जाती, जो 15.04% XIRR के साथ शानदार रिटर्न देती।
Canara Robeco Flexi Cap Fund: 22 साल में ₹10,000 निवेश कैसे बना ₹3.37 लाख और SIP से ₹1.79 करोड़, जानें लंबी अवधि की सफलता की कहानी।
फंड ने अपनी बेंचमार्क BSE 500 TRI को भी पीछे छोड़ा है। लम्बी अवधि में ₹10,000 का निवेश BSE 500 TRI में केवल ₹2.69 लाख बनता, जबकि फ्लेक्सी कैप फंड ने इससे बेहतर प्रदर्शन किया। हाल के वर्षों में फंड का प्रदर्शन मिश्रित रहा, जैसे पिछले एक साल में -0.71% और तीन साल में 14.46% CAGR। पाँच साल के दौरान 18.72% की बढ़त दर्ज की गई, जो बेंचमार्क के बराबर है।
Read More: KBC Bank में शुरू होगा Crypto ट्रेडिंग! खरीद सकेंगे Bitcoin और Ether
फंड की सफलता का राज इसका फ्लेक्सी कैप मांडेट है, जो बड़े, मिड और स्मॉल कैप्स में निवेश की आज़ादी देता है। वर्तमान में 74% बड़े, 19% मिड और 3% छोटे शेयरों में निवेश किया गया है। HDFC बैंक, ICICI बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इन्फोसिस जैसी बड़ी कंपनियों में स्थिरता के साथ मिड और स्मॉल कैप्स में ग्रोथ के अवसर भी लिए जाते हैं।
फंड का निवेश GARP (Growth at Reasonable Price) फिलॉसफी पर आधारित है और टॉप-डाउन सेक्टर एलोकेशन के साथ बॉटम-अप रिसर्च को भी शामिल करता है। यह दृष्टिकोण 2008 के ग्लोबल फाइनेंशियल क्राइसिस और 2020 के COVID-19 संकट के दौरान भी फंड को स्थिर बनाए रखने में मदद करता है।
Read More: रियल-मनी गेमिंग बैन के बाद अब Hike हुआ बंद, सामने आई यह वजह
कैनेरा रोबेको फ्लेक्सी कैप फंड लंबी अवधि के निवेशकों के लिए एक मजबूत “कोर इक्विटी होल्डिंग” साबित हुआ है। इसका संदेश साफ है: जल्दी शुरू करें, निवेश में बने रहें और स्मार्ट तरीके से डाइवर्सिफाई करें। समय और अनुशासन, बाजार के उतार-चढ़ाव से कहीं अधिक महत्वपूर्ण हैं।