Nifty Auto Index: सोमवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ऑटो इंडेक्स में 3% तक की बढ़त दर्ज की गई। बाजार में इस तेजी की मुख्य वजह ऑटो सेक्टर की बेहतर कारोबारी संभावनाओं और जीएसटी में संभावित कटौती की उम्मीद को माना जा रहा है। Bajaj Auto, Hero MotoCorp, Tata Motors, Mahindra & Mahindra (M&M), TVS Motor Company और Eicher Motors में 3-5% तक की बढ़त देखी गई, जबकि Tube Investments, Samvardhana Motherson, Exide Industries, MRF और Bosch में 2-6% की तेजी रही।
ऑटो इंडस्ट्री में मांग और शेयरों का ग्रोथ, SUV और इलेक्ट्रिक वाहन में बढ़ती लोकप्रियता, GST कटौती की उम्मीद से बाजार में हलचल।
इसी दौरान, Ola Electric Mobility और Ather Energy जैसे गैर-इंडेक्स स्टॉक्स में 10% से अधिक उछाल देखा गया। बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि अगस्त में डीलरशिप्स में इन्वेंट्री का स्तर बढ़ा, क्योंकि सावधान खरीदार GST कटौती
की उम्मीद में वाहन खरीद को टाल रहे थे। VAHAN डेटा के अनुसार, रिटेल ऑटो सेल्स में महीने-दर-महीने 3% की गिरावट दर्ज हुई और स्टॉक स्तर जुलाई के 55 दिनों से बढ़कर 75 दिन तक पहुंच गया।
Read More: क्रिप्टो मार्केट में तेज गिरावट: XRP $3 से नीचे, Bitcoin और Ethereum खतरनाक स्तर के करीब
विशेषज्ञों का कहना है कि ऑटो इंडस्ट्री अक्सर नीति परिवर्तन और कर सुधारों के प्रति संवेदनशील रहती है। हालांकि, SUV सेक्टर में मांग अभी भी मजबूत रही। M&M ने कहा कि GST की अंतिम घोषणा के पहले उन्होंने होलसेल बिलिंग को कम रखा ताकि डीलर्स के पास स्टॉक अधिक न हो।
भविष्य की ओर देखते हुए, सरकार की पहल और संभावित GST कटौती से ऑटो डिमांड बढ़ सकती है। 2W, PV, CV और ट्रैक्टर पर 18% GST लागू होने से ऑन-रोड कीमतों में 3-8% तक की कमी आ सकती है। इससे वाहन बिक्री में उत्साह बढ़ने और ऑटो एंकिलरीज, बैटरी कंपनियों और टायर निर्माताओं को भी लाभ होने की संभावना है।
Read More: Altcoins AB, OKB और POL ने दिखाया दम, नरम बाजार में निवेशकों की नजरें अहम स्तरों पर
कुल मिलाकर, ऑटो सेक्टर में उत्साह बरकरार है, लेकिन निवेशकों को मांग में असमानता और बाजार सुधारों को ध्यान में रखते हुए सतर्क रहना होगा।