X का नया फीचरआया सामने, 360 मिलियन बार देखा गया

6 mins read
6 views
December 3, 2025

X Location Feature:  सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X का नया ट्रांसपेरेंसी फीचर चुपचाप लॉन्च हुआ था, लेकिन अब यह प्लेटफॉर्म के सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले टूल्स में से एक बन चुका है। कंपनी के मुताबिक, यूजर्स ने About This Account फीचर को लॉन्च के बाद से अब तक 360 मिलियन से अधिक बार ओपन किया है।

X का नया About This Account फीचर 360 मिलियन से ज्यादा बार इस्तेमाल किया जा चुका है। यह टूल अकाउंट की लोकेशन, क्रिएशन डेट और वेरिफिकेशन दिखाकर यूजर्स को सही जानकारी समझने में मदद करता है।

X के हेड ऑफ प्रोडक्ट निकिता बियर ने बताया कि यह फीचर इस साल आए नए अपडेट्स में डेली एक्टिव यूजर्स के मामले में सबसे आगे है। इसका मकसद यूजर्स को यह समझने में मदद देना है कि वे जिस अकाउंट से कंटेंट देख रहे हैं, उसकी विश्वसनीयता कितनी है।

‘About This Account’ फीचर कैसे काम करता है?

यह फीचर हर पब्लिक प्रोफाइल में मौजूद है। इसे देखने के लिए बस अकाउंट प्रोफाइल पर जाएं और यूजरनेम के पास दिखाई देने वाली ज्वाइन तारीख पर टैप करें। इसके अंदर यूज़र को यह जानकारी मिलती है।

  • अकाउंट कब बनाया गया
  • अकाउंट किस देश या क्षेत्र से है
  • वेरिफिकेशन स्टेटस
  • यूजरनेम कितनी बार बदला गया है

कई प्रोफाइल्स पर इसे चेक करने पर जानकारी काफी हद तक सही दिखाई देती है। हालांकि, अगर कोई यूज़र VPN का इस्तेमाल करता है या हाल ही में यात्रा की हो, तो लोकेशन कभी-कभी गलत दिख सकती है। X ने भी माना है कि VPN और ट्रैवल की वजह से लोकेशन में फर्क आ सकता है।

READ MORE: अब X बताएगा प्रोफाइल का हर राज़, जानिए नए फीचर्स की ताकत

इस फीचर को लेकर चर्चा और सुधार

फीचर लॉन्च होने के बाद कुछ लोगों ने शिकायत की थी कि उनकी लोकेशन गलत दिख रही है। इसके बाद X ने इस टूल में कई तकनीकी सुधार किए हैं। कंपनी का लक्ष्य है कि यह फीचर आगे चलकर 99.99% तक सटीकता के साथ काम करे। निकीता बियर के अनुसार, शुरुआत में थोड़ी चिंता के बावजूद, यह फीचर लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय हो गया और 360 मिलियन से ज़्यादा बार देखा जा चुका है।

READ MORE: 𝗫 के नए फीचर से मचा बवाल, उठ रहे प्राइवेसी और सुरक्षा पर सवाल

गलत जानकारी रोकने में मदद

X पर अक्सर फेक अकाउंट, बॉट्स और मिसइन्फॉर्मेशन की समस्या रहती है। यह नया फीचर यूजर्स को यह समझने में मदद करता है कि कोई पोस्ट किस क्षेत्र से की गई है और क्या वह उस विषय से जुड़ा है या नहीं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

चीन अमेरिका नहीं इस ने देश बनाया कमाल का Robot, मूवमेंट देख दुनियां भी हैरान!

Next Story

अब भी अधर में लटका Nvidia-OpenAI का 100 मिलियन डॉलर मेगा डील!

Latest from Social Media

Don't Miss