Meta का बड़ा ऐलान! 15 दिसंबर से बंद हो रहा मैसेंजर ऐप

7 mins read
27 views
October 17, 2025

Messenger Desktop: Meta ने अपने यूजर्स के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। अगर आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर पर मैसेंजर ऐप का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। Meta ने घोषणा की है कि 15 दिसंबर से Windows और Mac कंप्यूटर पर मैसेंजर डेस्कटॉप ऐप बंद कर दिया जाएगा। कंपनी के इस फैसले से उन लोगों को झटका लगेगा जो लंबे समय से अपने सिस्टम पर चैट करने के लिए इसका इस्तेमाल कर रहे थे।

Meta ने बड़ा फैसला लिया है। 15 दिसंबर 2025 से Windows और Mac में मैसेंजर डेस्कटॉप ऐप बंद किया जाएगा। जानिए कैसे सुरक्षित करें अपनी चैट और क्या होंगे नए विकल्प।

कंपनी की ओर से भेजा जाएगा नोटिफिकेशन

रिपोर्ट के अनुसार, Meta ने कहा है कि जो भी लोग अभी अपने कंप्यूटर पर मैसेंजर ऐप चला रहे हैं। उन्हें नोटिफिकेशन भेजकर इसकी जानकारी दी जाएगी। इस नोटिफिकेशन में बताया जाएगा कि 15 दिसंबर के बाद ऐप का सपोर्ट खत्म हो जाएगा। साथ ही कंपनी ने यूजर्स को सलाह दी है कि वे ऐप को डिलीट या अनइंस्टॉल कर दें क्योंकि उसके बाद यह काम नहीं करेगा।

स्मार्टफोन में ऐप पर कोई असर नहीं

अगर आप मैसेंजर को अपने मोबाइल फोन में इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए राहत की बात है। स्मार्टफोन पर मैसेंजर ऐप पहले की तरह चलता रहेगा। Meta ने फिलहाल मोबाइल वर्जन में कोई बदलाव नहीं किया है। हालांकि, बहुत से लोग ऐसे हैं जो ऑफिस या पर्सनल चैटिंग के लिए लैपटॉप पर मैसेंजर ऐप का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें अब वेब वर्जन पर शिफ्ट होना पड़ेगा।

अब क्या होगा विकल्प

Meta ने डेस्कटॉप यूजर्स के लिए कुछ नए विकल्प भी दिए हैं। अब जो यूजर्स लैपटॉप या डेस्कटॉप में चैट करना चाहते हैं वे फेसबुक वेबसाइट या Messenger.com पर जाकर लॉगिन कर सकते हैं। यानी अब आपको ऐप की जगह ब्राउजर में मैसेंजर का वेब वर्जन इस्तेमाल करना होगा।

READ MORE: ASUS ने लॉन्च किया ROG Xbox Ally और Ally X हैंडहेल्ड गेमिंग डिवाइस

चैट हिस्ट्री कैसे रखें सुरक्षित

Meta ने उन यूजर्स के लिए भी जानकारी दी है जो अपनी पुरानी चैट हिस्ट्री को सुरक्षित रखना चाहते हैं। इसके लिए उन्हें सिक्योर स्टोरेज फीचर को एक्टिवेट करना होगा। इससे आपकी चैट्स सुरक्षित रूप से सेव रहेंगी और बाद में वेब वर्जन में भी दिखाई देंगी।

  • सिक्योर स्टोरेज ऑन करने के लिए ये आसान स्टेप्स फॉलो करें।
  • मैसेंजर ऐप खोलें और सेटिंग्स आइकन पर क्लिक करें।
  • वहां जाएं और Privacy and Safety विकल्प चुनें।
  • अब End-to-End Encryption पर क्लिक करें।
  • फिर Message Storage विकल्प को सेलेक्ट करें।
  • यहां ‘Turn On Secure Storage’ पर क्लिक करें और इसे ऑन कर दें।
  • इसके बाद आपको एक PIN सेट करना होगा ताकि आपकी चैट सुरक्षित रहे।
  • जब आप वेब वर्जन पर लॉगिन करेंगे, तो आपकी सारी पुरानी चैट वहीं पर दिखाई देगी।

READ MORE: Firefox और Windows में मिली खामियां, यहां देखें

क्यों लिया गया यह फैसला

Meta के इस फैसले को कंपनी की सेवाओं को एक जगह लाने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है। Meta चाहती है कि यूजर्स Facebook और मैसेंजर दोनों को एक ही प्लेटफॉर्म पर आसानी से इस्तेमाल करें। हालांकि, जो लोग रोजाना लैपटॉप पर मैसेंजर चलाते थे। उन्हें अब बदलाव के लिए तैयार रहना होगा।

😀
0
😍
0
😢
0
😡
0
👍
0
👎
0

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

TRAI ने डिजिटल कनेक्टिविटी फ्रेमवर्क के लिए लोगो डिजाइन प्रतियोगिता शुरू की
Previous Story

TRAI ने डिजिटल कनेक्टिविटी फ्रेमवर्क के लिए लोगो डिजाइन प्रतियोगिता शुरू की

Next Story

Daylight ने जुटाए 75 मिलियन डॉलर, अब घर होंगे मिनी पावर प्लांट

Latest from Social Media

Don't Miss