Meta New Plan UK : Facebook और Instagram चलाने वाली कंपनी Meta ने यूके के यूजर्स के लिए नया सब्सक्रिप्शन प्लान शुरू किया है। इस प्लान का फायदा यह होगा कि यूजर्स अगर चाहें तो दोनों प्लेटफॉर्मस को बिना विज्ञापन के इस्तेमाल कर पाएंगे।
Facebook और Instagram पर बिना विज्ञापन का अनुभव चाहिए? Meta ने यूके में सब्सक्रिप्शन लॉन्च किया है, जिसकी कीमत वेब पर 2.99 यूरो और मोबाइल पर 3.99 यूरो प्रति माह होगी।
सब्सक्रिप्शन की कीमत क्या होगी
- वेब पर इसकी कीमत 2.99 यूरो प्रति माह होगी।
- iOS और Android पर इसकी कीमत 3.99 यूरो प्रति माह होगी।
- एक ही सब्सक्रिप्शन से Facebook और Instagram दोनों का इस्तेमाल किया जा सकेगा।
- अगर कोई अतिरिक्त अकाउंट जोड़ना चाहता है तो वेब पर 2 यूरो प्रति माह और मोबाइल पर 3 यूरो प्रति माह अतिरिक्त देने होंगे।
READ MORE: हिंदी बोलने वालों के लिए खुशखबरी! Meta प्रति घंटे दे रही 4,500, जानें कैसे
मोबाइल पर ज्यादा कीमत क्यों?
स्मार्टफोन पर सब्सक्रिप्शन महंगा इसलिए है क्योंकि Apple और Google अपने प्लेटफॉर्म पर एक्सट्रा शुल्क लेते हैं। इस कारण iOS और Android पर यह कीमत वेब से ज्यादा रखी गई है।
डेटा और विज्ञापन का विकल्प
- अगर कोई यूजर सब्सक्रिप्शन लेगा तो उसकी पर्सनल डेटा का उपयोग विज्ञापन दिखाने के लिए नहीं किया जाएगा।
- जो लोग मुफ्त में प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करेंगे उन्हें पहले की तरह विज्ञापन दिखेंगे।
- हालांकि, वे चाहें तो अपनी Ad Preferences सेट करके तय कर सकते हैं कि किस तरह के विज्ञापन दिखें।
नोटिफिकेशन सिर्फ बड़ों को
यह सब्सक्रिप्शन का नोटिफिकेशन सिर्फ एडल्ट यूजर्स को भेजा जाएगा। बच्चों या नाबालिगों को यह विकल्प नहीं मिलेगा।
नियमों के तहत बदलाव
META ने यह कदम Information Commissioner Office (ICO) और यूके के रेग्युलेटरी गाइडेंस के बाद उठाया है। इसका मकसद है यूजर्स को यह चॉइस देना कि वह अपने डेटा का इस्तेमाल कैसे चाहते हैं।
बिजनेस पर असर
META का कहना है कि विज्ञापन से ही यूजर्स और बिजनेस दोनों को सबसे बेहतर अनुभव मिलता है। कंपनी के अनुसार, उसके प्लेटफॉर्म पर खर्च किया गया हर 1 यूरो विज्ञापन कंपनियों को औसतन 3.82 यूरो की कमाई देता है।
READ MORE: Ray-Ban Meta Gen 2: अब हर दिन के लिए और भी स्मार्ट AI ग्लासेस
अमेरिका में स्थिति
अमेरिका में विज्ञापनदाताओं को पहले की तरह ही पर्सनलाइज्ड विज्ञापन चलाने की सुविधा रहेगी। विज्ञापन-फ्री सब्सक्रिप्शन का विकल्प सिर्फ उन्हीं पर लागू होगा, जो इसे चुनते हैं।