Instagram पर अचानक क्यों दिखने लगा ‘गंदा’ Reel?

5 mins read
180 views
Instagram Reels
February 28, 2025

बुधवार को Instagram पर अचानक आपत्तिजनक Reels और कंटेंट दिखने लगे। Meta ने इसके लिए एक एरर को जिम्मेदार ठहराया और यूजर्स से माफी मांगी।

Instagram Controversy: दुनिया भर में करोड़ों लोग Instagram का यूज करते हैं, लेकिन 26 फरवरी को Instagram पर कुछ ऐसा वीडियो वायरल हुआ, जिसे देख दुनियाभर के यूजर हैरान रह गए। दरअसल, बुधवार को Instagram ऐप पर अचानक गंदी और हिंसक रील दिखने लगीं। ये रील ऐसी थीं, जिन्हें Instagram दिखाने से रोकता है, लेकिन फिर भी इन्हें सेंसेटिव कंटेंट के तहत दिखाया जा रहा था।

लोगों को दिखाए गंदे वीडियो

हालांकि, जब यूजर्स इसकी शिकायत करने लगे तो Facebook, Instagram और Threads का स्वामित्व रखने वाली कंपनी Meta ने आधिकारिक बयान जारी कर इसके लिए माफी मांगी। बता दें कि Meta की पॉलिसी के मुताबिक, कंपनी अपने प्लेटफॉर्म से ऑब्जेक्शनबले कंटेंट को हटाती है या फिर ह्यूमन राइट और संघर्ष जैसे टॉपिक पर जागरूकता बढ़ाने के मकसद से ही कुछ कंटेंट को पब्लिश करने की अनुमति देती है।

Meta ने क्यों मांगी माफी

Meta के एक अधिकारी ने इस मामले को लेकर गुरुवार को माफी मांगा। उन्होंने कहा कि हमने एक एरर को ठीक कर दिया है, जिसके परिणामस्वरूप कुछ यूजर्स को उनके Instagram रील्स में ऐसे कंटेट दिखाए जा रहे थे, जिसका रिकमेंड नहीं किया जाना चाहिए था। हम इस गलती के लिए माफी मांगना चाहते हैं। हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया कि कितने Instagram यूजर्स इससे  इफेक्टिड हुए हैं। इस गड़बड़ी के पीछे क्या कारण है इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।

क्या हो सकती है वजह

इस मामले को लेकर कई टेक एक्सपर्ट्स ने Instagram की इस गड़बड़ी का आंकलन किया है। इसके  दो कारण हो सकते हैं। पहला यह कि Instagram का algorithm सेंसिटिव पोस्ट दिखने पर उसे दिखाना बंद कर देता है। अगर इस सिस्टम में गड़बड़ी है तो यह कंटेंट को बिना फिल्टर किए दिखा सकता है, जिससे यूजर्स को अपने फीड में सेंसिटव कंटेंट दिखने लगेगा।

दूसरी पॉसिबिलिटी यह है कि हाल ही में हुए algorithm अपडेट में गलती से हिंसक या संवेदनशील पोस्ट को प्राथमिकता दी गई हो, जिससे अनजाने में उनकी पहुंच बढ़ गई हो। ये दोनों उदाहरण बताते हैं कि आपत्तिजनक कंटेट Instagram के फीड में क्यों दिखाई दे सकती है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Apple Macintosh
Previous Story

निलाम हो रहा Apple का यह डिवाइस, खरीदने के लिए हो रही जंग

IT Minister Ashwini Vaishnav
Next Story

IT मंत्री अश्विनी वैष्णव का वीडियो वायरल, Made-in-India लैपटॉप

Latest from Instagram

Don't Miss