फीमेल रोबोट की एंट्री से मची हलचल, क्या खा जाएगी रिसेप्शनिस्ट नौकरी?

8 mins read
7 views
December 19, 2025

Hobbs W1 robot: दुनिया को रोबोटमय बनाने में चीन अब कोई कसर छोड़ना नहीं चाहती है। लगातार नए-नए रोबोट का निर्माण कर यह साबित कर रही है कि वो इस दौर में सबसे आगे है। इसी दौर में एक और कड़ी जुड़ गई है। चीन ने एक ऐसा महिला Humanoid Robot तैयार किया गया है, जो देखने में बिल्कुल महिला जैसा है और कामकाज में भी किसी प्रोफेशनल रिसेप्शनिस्ट से कम नहीं। इसका नाम रखा है Hobbs W1। यह  होटल, स्कूल और ऑफिस जैसे स्थानों पर यह रोबोट लोगों का स्वागत करने से लेकर उन्हें सही दिशा दिखाने तक की जिम्मेदारी संभाल सकता है।

देखने में बिल्कुल महिला जैसी, काम में सुपर स्मार्ट! चीन का नया फीमेल रोबोट अब सर्विस सेक्टर में मचा रहा है हलचल। जानिए कैसे बदलेगा काम करने का तरीका।

बायोनिक तकनीक से बनी स्किन लगता है असली

कंपनी का कहना है कि यह AIRobot असली दुनिया में काम करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह लोगों से बात कर सकता है, इमोशन समझ सकता है और आसानी से घूम-फिर सकता है। Hobbs W1 को रिसेप्शनिस्ट के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है, जहां यह मेहमानों का स्वागत करेगा और उन्हें रास्ता दिखाएगा। इस रोबोट की सबसे बड़ी खासियत इसका इंसान जैसा एक्सप्रेशन है। इसके चेहरे पर बायोनिक तकनीक से बनी स्किन लगाई गई है, जो काफी हद तक असली त्वचा जैसी दिखती है। इसके साथ ही इसमें एक हाई रिज़ॉल्यूशन स्क्रीन दी गई है। जिससे  अलग-अलग भावनाओं को दिखाने में मदद करती है। इससे यह रोबोट बातचीत के दौरान सामने वाले व्यक्ति के साथ बेहतर तालमेल बना पाता है।

READ MORE: भारत में ही क्यों Free मिल रहा OpenAI, Google और Perplexity?

इशारा समझने और फिजिकल टास्क करने में सक्षम

तकनीकी तौर पर भी Hobbs W1 काफी एडवांस है। इसके हाथों में छह डिग्री ऑफ फ्रीडम दी गई है। जिससे यह आसानी से इशारे कर सकता है और चीजें पकड़ सकता है। वहीं, बाजुओं में पांच डिग्री ऑफ फ्रीडम होने के कारण यह छोटे-छोटे काम भी बिना परेशानी कर लेता है। आमतौर पर सोशल रोबोट सिर्फ बातों तक सीमित रहते हैं, लेकिन यह मॉडल फिजिकल टास्क भी कर सकता है।

इंसानों की नौकरियां छीनने के लिए नहीं

नोएटिक्स का कहना है कि इस तरह के रोबोट इंसानों की नौकरियां छीनने के लिए नहीं बनाए गए हैं। उनका उद्देश्य दोहराए जाने वाले और समय लेने वाले कामों को संभालना है ताकि इंसान ज्यादा रचनात्मक और महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों पर ध्यान दे सकें। यही वजह है कि Hobbs W1 को कई तरह के माहौल में आसानी से ढलने लायक बनाया गया है।

READ MORE: OpenAI का बड़ा ऐलान, ChatGPT अब थर्ड-पार्टी ऐप्स की एंट्री

पहले भी बना चुकी है सबसे सस्ती रोबोट

Hobbs W1 के अलावा कंपनी ने हाल ही में एक और रोबोट ‘बूमी’ भी लॉन्च किया है। जो आकार में छोटा और कीमत में काफी किफायती बताया जा रहा है। कंपनी की नीति साफ हो गई है कि रोबोटिक्स को महज इंडस्ट्री तक सीमित न रखकर आम जीवन का हिस्सा बनाना है। कंपनी को हाल में मिली करीब 41 मिलियन डॉलर की फंडिंग ने इस दिशा में बड़ी भूमिका निभाई है। Noetix ने अपने रोबोट के कई जरूरी पार्ट्स खुद तैयार किए, जिससे लागत काफी कम हो गई। हल्के कंपोजिट मटीरियल का इस्तेमाल और देश के भीतर ही पार्ट्स की सप्लाई ने भी कीमत घटाने में मदद की। कंपनी का सपना है कि आने वाले समय में ह्यूमनॉइड रोबोट घर-घर तक पहुंचें और रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

Boat Valour Ring 1 भारत में लॉन्च, मिलेंगी इतनी फैसिलिटी

Next Story

अब ChatGPT में जरूरी चैट कभी नहीं होगी गायब, आया धांसू पिन फीचर

Latest from Robotics

Don't Miss