पॉवरफुल फीचर्स के साथ Vivo X300 Series के नए मॉडल की लॉन्चिंग आज

7 mins read
8 views
December 2, 2025

Vivo X300:  अभी कुछ ही देर में लॉन्च होने वाली Vivo X300 Series को लेकर स्मार्टफोन मार्केट में उत्साह साफ देखा जा सकता है। पिछले साल की Vivo X200 Series को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। इसी को आगे बढ़ाते हुए कंपनी आज दोपहर 12 बजे अपने नए फ्लैगशिप लाइनअप Vivo X300 और Vivo X300 Pro को भारतीय बाजार में उतारने जा रही है। दोनों मॉडल लॉन्च के बाद कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ ही Flipkart और Amazon पर उपलब्ध होंगे। Vivo X300 Series को लेकर टेक जगत की नजरें इसलिए भी टिकी हैं क्योंकि इस बार कंपनी परफॉर्मेंस ही नहीं प्रोफेशनल ग्रेड फोटोग्राफी पर भी बड़ा दाव लगाने वाली है। बता दें कि इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर देखी जा सकेगी।

Vivo X300 Series अपने दमदार कैमरा और पॉवरफुल परफर्मेंश वाला चिपसेट के साथ प्रीमियम स्मार्टफोन्स की रेस में करेगा बड़ा धमाका… लॉन्चिंग आज।

भारत में कितने में मिलने की संभावना

लॉन्चिंग से पहले Vivo X300 और X300 Pro की संभावित कीमतों को लेकर चर्चाओं का बाजार काफी गर्म रहा है। रिपोर्टस की माने तो X300 के 12GB और 16GB रैम वेरिएंट 75,999 रुपए से लेकर 85,999 रुपए तक के बीच आ सकते हैं। अपने कीमतों पर सीधे iPhone 17 और Oppo Find X9 जैसे हाई-एंड स्मार्टफोन्स को टक्कर देता दिखेगा। वहीं, X300 Pro का 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाला वेरिएंट लगभग 1,09,999 रुपए में लॉन्च होने की उम्मीद है। इसके साथ कंपनी एक टेलीफोटो एक्सटेंडर किट भी पेश करेगी जिसकी संभावित कीमत 20,999 रुपए बताई जा रही है।

READ MORE: WhatsApp स्टेटस अब देगा इंस्टा वाली फील…जानिए कैसे…

जबरदस्त है फोटोग्राफी सेक्शन

फोटोग्राफी सेक्शन इस बार Vivo X300 Series का सबसे मजबूत हिस्सा माना जा रहा है। Pro मॉडल में Zeiss ट्यून्ड ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा जिसमें 50 मेगापिक्सल Sony LYT-828 प्राइमरी कैमरा, 50MP सैमसंग JN1  अल्ट्रा वाइड लेंस और 200MP APO टेलीफोटो सेंसर शामिल रहेगा। वहीं, स्टैंडर्ड X300 मॉडल भी किसी से कम नहीं है। इसमें 200 मेगापिक्सल OIS सपोर्ट वाला प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो सेंसर और 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा दिया जाएगा. दोनों ही फोन्स में 50 मेगापिक्सल  Samsung JN1 सेल्फी कैमरा दिया गया है। जो प्रोफेशनल फोटग्रापी व वीडियो के काफी उपयोगी सिद्ध होगा। वहीं, कंटेंट क्रिएटर्स के लिए भी इसे बेहतर माना जा रहा है।

READ MORE: Bitcoin की बड़ी गिरावट! एशियाई मार्केट झटके से क्रिप्टो हुआ लाल

परफॉर्मेंस मामले में दमदार

अगर परफॉर्मेंस की बात करें तो दोनों मॉडल 3nm तकनीक पर बने MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट से लैस होंगे। और सबसे खास बात यह कि Pro Imaging VS1 और V3 Plus इमेजिंग चिप्स का सपोर्ट भी मिलेगा। इससे वीडियों शूट में काफी फायदा मिलेगा। उक्त जानकारी से स्पष्ट है कि कंपनी Vivo X300 Series के जरि प्रीमियम कैटेगरी में मजबूती से वापसी करने जा रही है। कंपनी कुल मिलाकर स्मार्टफोन के तीनों फर्मेट, डिजाइन, परफॉर्मेंस और कैमरा के बल पर बड़े-बड़े ब्रैंड को चुनौती देने का प्रयास किया है। बांकी, लॉन्चिंग के बाद ही पता चल सकेगा की वीवो की यह नई फोन आने से टेक बाजार में कितनी धूम मचाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

WhatsApp-स्टेटस-अब-देगा-इंस्टा-वाली-फील
Previous Story

WhatsApp स्टेटस अब देगा इंस्टा वाली फील…जानिए कैसे…

Next Story

अमर सुब्रमण्य संभालेंगे नई Siri की कमान

Latest from Phones

Don't Miss