Samsung Galaxy S26: Samsung Galaxy S26 सीरीज को लेकर रोज नए-नए लीक सामने आते हैं। कुछ लीक बैटरी, कुछ डिजाइन और कुछ लॉन्च डेट पर होती हैं। इन लीक की वजह से इंतजार मजेदार भी बन जाता है और कभी-कभी थोड़ा कन्फ्यूजिंग भी। आज सामने आई लीक खास है क्योंकि यह हार्डवेयर के बजाय Bixby असिस्टेंट के बड़े अपग्रेड के बारे में है।
Samsung Galaxy S26 में Bixby को मिलेगा बड़ा AI अपडेट। अब Bixby साधारण टास्क संभालेगा और Perplexity जटिल सवालों के जवाब देगा, जिससे AI असिस्टेंट ज्यादा स्मार्ट और संवादात्मक बनेगा।
Bixby में Perplexity का इंटीग्रेशन
एक X यूजर ने बताया कि Samsung Galaxy S26 के साथ Bixby में AI अपडेट ला रहा है। इस अपडेट में Perplexity को जोड़ा जाएगा। इसका मतलब है कि Bixby साधारण और रोजमर्रा के टास्क संभालेगा, जटिल और सोचने वाले टास्क Perplexity संभालेगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह अपडेट Galaxy S26 Unpacked इवेंट में पेश किया जा सकता है।
Confirmed: Bixby will have Perplexity integrated into it. Basic tasks will be handled by Bixby while complicated, more thinking tasks will be backed by Perplexity. Just like how ChatGPT x Apple Intelligence works. Debut during the S26 series Unpacked very likely.
— Semi-retired-ing (@chunvn8888) November 24, 2025
Bixby को मिलेगा स्मार्ट और संवादात्मक रूप
बीते कई सालों में Bixby Google Assistant और Alexa के मुकाबले कम लोकप्रिय रहा है। कई यूजर्स इसे गलती से दबाए जाने वाले बटन के रूप में देखते थे, लेकिन इस अपडेट के बाद Bixby अब सिर्फ कमांड फॉलो नहीं करेगा, बल्कि बातचीत करने और बुद्धिमानी से जवाब देने में सक्षम होगा।
- Bixby फोन के नियंत्रण कार्यों को संभालेगा।
- Perplexity जटिल सवालों और स्मार्ट जवाबों के लिए काम करेगा।
READ MORE: Samsung के इन डिवाइसों में मिलेगा Google Gemini AI का जादू
Galaxy S26 में AI एजेंट्स का नया अनुभव
Galaxy S24 में Galaxy AI था, लेकिन वह मुख्य रूप से Google Gemini पर निर्भर था। अब Samsung reportedly Perplexity के साथ बातचीत और संभव निवेश पर विचार कर रहा है। इसका मतलब है कि Galaxy S26 में यूजर्स के पास कई AI असिस्टेंट्स हो सकते हैं।
- Bixby रोजमर्रा के फोन कंट्रोल संभालेगा।
- Perplexity जटिल और सोचने वाले टास्क संभालेगा।
- Google Gemini भी उपलब्ध रह सकता है, लेकिन यूजर चुन सकेंगे कि कौन सा असिस्टेंट किस काम के लिए इस्तेमाल होगा।
Galaxy S26 लॉन्च और उम्मीदें
Galaxy S26 की लॉन्चिंग 2026 की शुरुआत में होने की संभावना है। यह लीक दिखाता है कि Samsung Bixby को एक स्मार्ट, शक्तिशाली और ज्यादा संवादात्मक AI असिस्टेंट बनाने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है।
