Samsung के CEO ने ‘स्मार्टफोन’ को लेकर पूछ कई सवाल

6 mins read
2K views
Samsung
January 24, 2025

Smartphone के सीईओ जेबी पार्क ने चीनी स्मार्टफोन पर सवाल उठाए हैं और यूजर्स को सतर्क रहने की सलाह दी है।

Samsung CEO on Chinese Smartphone: Samsung साउथवेस्ट एशिया के अध्यक्ष और CEO जेबी पार्क ने हर भारतीयों को चीनी स्मार्टफोन से सावधान रहने की सलाह दी है। उन्होंने अमेरिका के सैन जोस में Samsung Galaxy S25 के लॉन्च के दौरान चीनी स्मार्टफोन राइवल पर निशाना साध। इसके साथ ही उन्होंने सवाल किया कि क्या वह भारत में AI ऐप्लीकेशंस के लिए उपयोगकर्ता डेटा को संभालने में विश्वसनीय हैं। यूजर की इन्फोर्मेशन बहुत ही ज्यादा संवेदनशील होती है। ऐसे में जेबी पार्क ने सुझाव दिया कि भारतीय यूजर्स को इस बात पर विचार करना चाहिए कि वे किस ब्रांड पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी के लिए भरोसा कर सकते हैं।

उठाए सवाल

ये टिप्पणियां तब हुई है जब Samsung को भारत में चीनी स्मार्टफोन कंपनियों से कड़ी टक्कड़ का सामना करना पड़ रहा है। पार्क ने कथित तौर पर यह स्वीकार किया है कि चीनी ब्रांड तेजी से AI को अपना रहे हैं, लेकिन उन्होंने भरोसे के कारक पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने सवाल भी उठाया है कि क्या इन ब्रांडों पर संवेदनशील डेटा के मामले में वाकई भरोसा किया जाता है।

क्या बोले जेबी पार्क

पार्क ने माना है कि Samsung के लिए हर कीमत खंड में हर लड़ाई जीतना संभव नहीं है, लेकिन उन्होंने अलग-अलग उत्पादों के माध्यम से भारतीय यूजर्स की जरूरतों को पूरा करने के लिए कंपनी की कमिटमेंट को लेकर इशारा किया है, जिसमें AI एक इम्पोर्टेंट रोल निभाता है। उन्होंने AI विकास की हालिया स्थिति की तुलना इंटरनेट के शुरुआती दिनों से कर दी है और इसके भविष्य की अप्रत्याशित प्रकृति पर जोर दिया है।

क्या है Samsung का प्लान

कस्टमर तक अपनी पहुंच का विस्तार करने के लिए खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में, Samsung ने 2025 के अंत तक अपने सेवा केंद्रों के नेटवर्क को दोगुना करके 800 करने की प्लानिंग बनाई है। इस पहल का उद्देश्य नए मोबाइल तकनीक के साथ व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना है, जिसमें AI भी शामिल है।

तीन वेरिएंट में फोन हुआ लॉन्च

Samsung ने अपने तीन वेरिएंट Galaxy S25 Ultra, Galaxy S25+ and Galaxy S25 में फोन लॉन्च किए हैं। नए फोन में Galaxy चिपसेट के लिए कस्टमाइज्ड Snapdragon 8 Elite मोबाइल प्लेटफॉर्म है। Samsung इसी साल Galaxy S25 फोन का अल्ट्रा-थिन वर्जन भी लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है, जिसे S25 एज कहा जा सकता है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Reliance
Previous Story

Reliance बनाने जा रहा दुनिया का सबसे बड़ AI डेटा सेंटर

Smartphone
Next Story

ये smartphones आपको पहुंचा सकते हैं हॉस्पिटल, देखें लिस्ट

Latest from Phones

कम मांग के चलते Apple ने iPhone Air का घटाया उत्पादन

कम मांग के चलते Apple ने iPhone Air का घटाया उत्पादन

iPhone 17 Series: Apple ने अपनी सबसे पतली और हल्की iPhone, iPhone Air, का उत्पादन घटाने का निर्णय लिया है। रिपोर्ट के अनुसार, उम्मीद से कम बिक्री के कारण iPhone Air का उत्पादन अब लगभग ‘समाप्ति स्तर’ तक पहुंच गया है। हालांकि, Apple ने अपनी iPhone 17 सीरीज के कुल उत्पादन को लगभग 85 से 90 मिलियन यूनिट पर बनाए रखा है और मुख्य ध्यान iPhone 17 और iPhone 17 Pro मॉडल पर रखा है।  Apple ने iPhone Air के उत्पादन को घटाया है क्योंकि इसकी बिक्री कम रही, वहीं iPhone 17 और iPhone 17 Pro मॉडल की मांग बढ़ी है।  iPhone Air का उत्पादन कम  iPhone Air अब भारी कटौती का सामना कर रहा है। सप्लाई चेन स्रोतों ने बताया कि नवंबर में iPhone Air के ऑर्डर सितंबर के स्तर से भी 10 प्रतिशत से कम होंगे। सितंबर में 999 डॉलर में लॉन्च हुई iPhone Air की मोटाई केवल 5.6

Don't Miss