Smartphone के सीईओ जेबी पार्क ने चीनी स्मार्टफोन पर सवाल उठाए हैं और यूजर्स को सतर्क रहने की सलाह दी है।
Samsung CEO on Chinese Smartphone: Samsung साउथवेस्ट एशिया के अध्यक्ष और CEO जेबी पार्क ने हर भारतीयों को चीनी स्मार्टफोन से सावधान रहने की सलाह दी है। उन्होंने अमेरिका के सैन जोस में Samsung Galaxy S25 के लॉन्च के दौरान चीनी स्मार्टफोन राइवल पर निशाना साध। इसके साथ ही उन्होंने सवाल किया कि क्या वह भारत में AI ऐप्लीकेशंस के लिए उपयोगकर्ता डेटा को संभालने में विश्वसनीय हैं। यूजर की इन्फोर्मेशन बहुत ही ज्यादा संवेदनशील होती है। ऐसे में जेबी पार्क ने सुझाव दिया कि भारतीय यूजर्स को इस बात पर विचार करना चाहिए कि वे किस ब्रांड पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी के लिए भरोसा कर सकते हैं।
उठाए सवाल
ये टिप्पणियां तब हुई है जब Samsung को भारत में चीनी स्मार्टफोन कंपनियों से कड़ी टक्कड़ का सामना करना पड़ रहा है। पार्क ने कथित तौर पर यह स्वीकार किया है कि चीनी ब्रांड तेजी से AI को अपना रहे हैं, लेकिन उन्होंने भरोसे के कारक पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने सवाल भी उठाया है कि क्या इन ब्रांडों पर संवेदनशील डेटा के मामले में वाकई भरोसा किया जाता है।
क्या बोले जेबी पार्क
पार्क ने माना है कि Samsung के लिए हर कीमत खंड में हर लड़ाई जीतना संभव नहीं है, लेकिन उन्होंने अलग-अलग उत्पादों के माध्यम से भारतीय यूजर्स की जरूरतों को पूरा करने के लिए कंपनी की कमिटमेंट को लेकर इशारा किया है, जिसमें AI एक इम्पोर्टेंट रोल निभाता है। उन्होंने AI विकास की हालिया स्थिति की तुलना इंटरनेट के शुरुआती दिनों से कर दी है और इसके भविष्य की अप्रत्याशित प्रकृति पर जोर दिया है।
क्या है Samsung का प्लान
कस्टमर तक अपनी पहुंच का विस्तार करने के लिए खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में, Samsung ने 2025 के अंत तक अपने सेवा केंद्रों के नेटवर्क को दोगुना करके 800 करने की प्लानिंग बनाई है। इस पहल का उद्देश्य नए मोबाइल तकनीक के साथ व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना है, जिसमें AI भी शामिल है।
तीन वेरिएंट में फोन हुआ लॉन्च
Samsung ने अपने तीन वेरिएंट Galaxy S25 Ultra, Galaxy S25+ and Galaxy S25 में फोन लॉन्च किए हैं। नए फोन में Galaxy चिपसेट के लिए कस्टमाइज्ड Snapdragon 8 Elite मोबाइल प्लेटफॉर्म है। Samsung इसी साल Galaxy S25 फोन का अल्ट्रा-थिन वर्जन भी लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है, जिसे S25 एज कहा जा सकता है।