लीक्स ने खोली OnePlus 15T की पूरी तस्वीर, फटाफट जानिए फोन क्यों है खास?

7 mins read
121 views
December 11, 2025

One Plus 15T Leaks: स्मार्टफोन मार्केट में लंबे समय से यह धारणा रही है कि कॉम्पेक्ट फोन में बड़ी बैटरी या टॉप-ग्रेड परफॉर्मेंस फिट करना मुश्किल होता है। लेकिन OnePlus इस सोच को बदलने की तैयारी कर चुका है। OnePlus 15T ऐसा फ्लैगशिप बनने जा रहा है जो छोटे आकार में सुपर-फ्लैगशिप लेवल की बैटरी, प्रोसेसिंग और डिस्प्ले देने का दावा करेगा। लीक हुई जानकारियों के मुताबिक, OnePlus पहली बार कॉम्पेक्ट पॉवर कैटेगरी में ऐसा फीचर सेट दे सकता है। जो इससे पहले किसी बड़े ब्रांड ने इस साइज में पेश नहीं किया। यही इस फोन को बाकी फ्लैगश‍िप्स से अलग बनाता है। यह यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

कॉम्पेक्ट फ्लैगश‍िप सेगमेंट में तहलका! OnePlus 15T में मिल सकती है 7500mAh की दमदार बैटरी सहित कई पॉवरफुल परफर्मेश वाली फीचर…जानें सभी लीक्ड स्पेसिफिकेशंस।

छोटा साइज में मिलेगा हाई-एंड डिस्प्ले

जहां एक फ्लैगशिप फोन्स लगातार बड़े होते जा रहे हैं। वहीं, OnePlus 15T एक बिल्कुल अलग रूख अपनाने जा रहा है। इसमें मिलने वाला 6.31 इंच BOE X3 OLED डिस्प्ले, 1.5K रिजॉल्यूशन, 165Hz रिफ्रेश रेट का कॉम्बिनेशन बताता है कि कंपनी छोटे साइज में बिना क्वॉलिटी कम किए हाई-एंड डिस्प्ले अनुभव देना चाहती है। इन सारी स्पेसिफिकेशंस का खुलासा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर OnePlus Club ने की है। OnePlus 15T चीन में 2026 की शुरुआत में पेश किया जा सकता है।

7500mAh की विशाल बैटरी मिल सकता है

कॉम्पेक्ट फोन्स में आमतौर पर 4000- 5000mAh की बैटरी देखी जाती है। लेकिन OnePlus 15T इसमें 7500mAh की पावर देने का दावा कर रहा है। ऐसा बैटरी कैपेसिटी टू फॉर्म फैक्टर रेशियो आज तक किसी प्रमुख फ्लैगश‍िप में नहीं देखा गया है। साथ में: 120W फास्ट चार्जिंग वायरलेस चार्जिंग शायद हटाई जा सकती है। कंपनी बैटरी परफॉर्मेंस को वायरलेस चार्जिंग से ज़्यादा प्राथमिकता देती दिखाई दे रही है।

READ MORE: 19 मिनट का ये VIDEO क्यों हो रहा वायरल?

Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट लैस होगा

परफॉर्मेंस के मामले में भी यह मॉडल किसी से कम नहीं है। इसमें मिलने वाला Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट, बेहतर थर्मल परफॉर्मेंस, हाई-फ्रीक्वेंसी CPU क्लस्टर ये दिखाते हैं कि यह फोन सिर्फ छोटा नहीं होगा। यह एक कॉम्पेक्ट परफॉर्मेंस मशीन होगा।

कैमरा गेम में बड़ा बदलाव

OnePlus इस बार कैमरा सेटअप के साथ प्रयोग कर रहा है। मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल Sony IMX906 या अल्ट्रा हाई रेज़ोल्यूशन, 200MP Samsung HP5 भी मिल जाए कोई असंभव नहीं है। इसके साथ, 50MP Samsung JN5 टेलीफोटो भी मिल सकता है। लेकिन अल्ट्रावाइड लेंस को हटाया जा सकता है। यानी कंपनी इस बार मल्टी-कैमरा वर्सेटिलिटी से ज्यादा प्रो-ग्रेड प्राइमरी के साथ टेलीफोटो क्वालिटी पर ध्यान दे रही है।

READ MORE: भारत ने क्रिप्टो ट्रेडर्स पर कसा शिकंजा, 44,000 टैक्स का नोटिस जारी

सॉफ्टवेयर और बिल्ड फ्लैगश‍िप टच बरकरार

चीन में Android 16 बेस्ड ColorOS 16, ग्लोबल मार्केट में OxygenOS 16, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट मेटल भी मिल सकता है। दावा यह भी किया जा रहा है कि मिडल फ्रेम मेटल बना मिलेगा। धूल, मिट्टी और पानी से सुरक्षा के लिए IP68 रेटिंग की सुविधा मिल सकता है। यह क्लासिक OnePlus फ्लैगश‍िप फील को बनाए रखता है।

Previous Story

गजब! अब आपका iPhone बन जाएगा पोर्टेबल म्यूजिक स्टेशन….जानें कैसे?

Next Story

UAE में गैलेक्सी डिजिटल का बड़ा विस्तार, ADGM बना नया ग्लोबल हब

Latest from Phones

Snapdragon को सीधी चुनौती

Snapdragon को सीधी चुनौती! MediaTek Dimensity 9500s ने मचाया तहलका!

MediaTek Dimensity 9500s: MediaTek ने अपने टॉप सेगमेंट को और मजबूती प्रदान करने की दिशा में कदम बढा दिया है। कंपनी ने Dimensity 9500s पेश किया है। यह चिप कंपनी के पहले से मौजूद Dimensity 9500 का अपग्रेड है। यह उन स्मार्टफोन्स ते लिए

Don't Miss