फोल्डेबल फोन खरीदने का बना रहे हैं मूड, तो जान लें इसके फायदे और नुकसान

12 mins read
37 views
October 30, 2025

Apple Foldable phone: एक जमाना था जब यूजर्स स्लैडवाली मोबाईल फोन के लिए क्रेजी हुआ करता था। जमाना बदला, समय बदला तो फोन के डिजाइन भी बदल गए। अब फोल्डेबल फोन का ट्रेंड जोर पकड़ रहा है। यूजर्स का झुकाव भी फोल्डेबल फोन की तरफ होने लगा है। इसके बढ़ती मांगों को देखते हुए ऐप्पल भी अब नए साल में अपना पहला फोल्डेबल आईफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। ऐसे में अगर आप फोल्डेबल फोन खरीदने के लिए एक्साइटेड हो रहे हैं तो आपको पहले इसके फायदे-नुकसान जान लेना बेहद जरूरी है.

फोल्डेबल फोन का बढ़ता जा रहा है क्रेज: क्या सच में खरीदना होगा फायदे का सौदा या होगा नुकसान? इसे जान लेना है बेहद जरूरी

ऐसा नहीं है कि फोल्डेबल फोन मार्केट में नई-नई उतरी है। पिछले काफी वर्षों से बाजार में उपलब्ध हैं. अब तक  सैमसंग, ओप्पो और गूगल समेत कई कंपनियां फोल्डेबल फोन उतार चुकी हैं। अब तो Apple भी नए साल में इसे लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। ऐसा होता है तो ऐप्पल का यह पहला फोल्डेबल आईफोन होगा। फोल्डेबल फोन में फ्लेक्सिबल डिस्प्ले टेक्नोलॉजी होती है जो आपको बुक, पढ़ने जैसी फिलिंग देगी। फोल्डेबल फोन में आप किसी आर्टिकल या दस्तावेज को बुक की तरह पढ़ सकते हैं। लैपटॉप की तरह यूज कर सकते हैं. गेम या लोकेशन को फुल कैनवास में भी देख सकते हैं. यह बीच से मुड़ जाता है. अगर आप फोल्डेबल फोन खरीदने के लिए काफी एक्साइटेड हो रहे हैं तो आपको पहले इसके फायदे-नुकसान जान भी लेना जरूरी है.

—ये हैं फोल्डेबल फोन के फायदे

बड़ी और इमर्सिव स्क्रीन: फोल्डेबल फोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि जब इसे ओपने करते हैं तो एक बड़ा स्क्रीन खुलकर सामने आती है.बंद करने पर यह कॉम्पैक्ट फोन में बदल जाता है. इन पर एक साथ 2-3 ऐप का इस्तेमाल किया जा सकता है.

मल्टीटास्किंग में सरलता: मल्टीटास्किंग आसान हो जाती है.कॉन्टेंट को ड्रैग और ड्रॉप करने की फैसिलिटी मिलती है. वीडियो देखते हुए दूसरी स्क्रीन पर नोट्स, प्रोजेक्ट और असाइनमेंट या   ईमेल टाइप कर सकते हैं। बिजनेमैन या स्टूडेंट यूजर्स के लिए यह फीचर काफी उपयोगी साबित होता है।

गेमिंग और एंटरटेनमेंट का नया अनुभव: गेमिंग के शौकिन के लिए यह फोन काफी शानदार है बड़ी स्क्रीन, ब्राइटनेस और इमर्सिव डिस्प्ले जो यूजर्स को गेमिंग, फिल्मों और ई-स्पोर्ट्स में एक अलग आकर्षक अनुभव देती है.

फोटोग्राफी और वीडियो कॉलिंग में सहूलियत: फोटो लेते समय आउटर स्क्रीन पर उसका प्रीव्यू देखने में आसानी होती है। इससे भी बड़ी बात यह है कि यूजर्स को वीडियो कॉल के लिए सेल्फी और फ्रंट कैमरा पर निर्भर रहने की जरूर नहीं रह जाएगी।रियर कैमरा से वीडियो कॉल करने में सरलता होगी है वीडियो क्वालिटी भी बेहतर होगी है। परिस्थितयों के अनुसार पोज भी बदलने में काफी मददगार साबित होगा।

READ MORE: कम मांग के चलते Apple ने iPhone Air का घटाया उत्पादन

—ये हैं फोल्डेबल फोन के नुकसान

वीडियो और ऐप कम्पैटिबिलिटी की समस्या: आस्पेक्ट रेशो के कारण वीडियो फुल स्क्रीन ठीक से नहीं चल पाते हैं. वीडियो देखते समय ऊपर-नीचे काला स्क्रीन दिखती है जो स्ट्रीमिंग, वीडियों देखने के शौकीन के लिए थोड़ा खराब अनुभव दे सकता है। वीडियो प्लेबैक की दिक्कतें यूजर्स को थोड़ा मायूस कर सकता है। कई ऐप्स हैं जो फोल्डेबल फोन के लिए अनुरूप नहीं होती हैं. जिसके वजह से कुछ ऐप्स स्ट्रैच्ड नजर आती है। जो दिखने में अजीब लगने लगते हैं।

स्क्रीन की मजबूती पर सवाल: फोल्डिंग स्क्रीन आमतौर पर प्लास्टिक बेस्ड होती है, जिससे उस पर स्क्रैच जल्दी पड़ सकते हैं। बार-बार खोलने-मोड़ने से स्क्रीन पर क्रीज यानी हल्की लकीरें भी दिखने लगती हैं. फोल्डिंग क्रीज को आप स्क्रॉलिंग करते समय नोटिस कर सकते हैं।

— पारंपरिक स्मार्टफोन्स की तुलना भारी-भरकम

फोल्डेबल फोन पारंपरिक स्मार्टफोन्स की तुलना में भारी होते हैं। इन्हें जेब में रखना, हाथ में पकड़ना या लंबे समय तक इस्तेमाल करना थोड़ा कठिन हो सकता है। यह भी यूजर्स की नापसंदगी के कारण बन सकती है।

अधिक कीमत

अगर आप फोल्डेबल फोन खरीदना चाहते हैं तो आपको जेब काफी ढ़ीली करनी पड़ सकती है. महंगी इतनी कि आप इतने में कई साधारण और अच्छे फीचर्स वाले फोन खरीद सकते हैं. यह अन्य फोन के तुलना में काफी वजनदार होते हैं.यही वजह है कि अभी तक मिडिल क्लास यूजर्स तक अपनी पहुंच नहीं बना सकी है।

READ MORE: Apple ने प्राइवेसी उल्लंघन के चलते बैन किए ये दो Apps

फोल्डेबल फोन टेक्नोलॉजी की दुनिया का एक बेहतरीन रचना है। अगर यूजर्स टेक्नोलॉजी के शौकीन हैं इसका इस्तेमाल करना एक नया एक्सपीरियंस होगा। मल्टीटास्किंग, डिजाइन भी काफी उपयोगी होगा। लेकिन अधिक कीमत और स्क्रीन की नाजुकता थोड़ा परेशानी का सबब बन सकता है। परेशानी का सबब बन सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Grayscale-Solana-ETF
Previous Story

Grayscale Solana ETF को SEC से मिली मंजूरी

Next Story

Meta ने तोड़ा कमाई का रिकॉर्ड, टैक्स बिल और AI बजट ने बढ़ाई चिंता

Latest from Phones

कम मांग के चलते Apple ने iPhone Air का घटाया उत्पादन

कम मांग के चलते Apple ने iPhone Air का घटाया उत्पादन

iPhone 17 Series: Apple ने अपनी सबसे पतली और हल्की iPhone, iPhone Air, का उत्पादन घटाने का निर्णय लिया है रिपोर्ट के अनुसार, उम्मीद से कम बिक्री के कारण iPhone Air का उत्पादन अब लगभग ‘समाप्ति स्तर’ तक पहुंच गया है। हालांकि, Apple ने अपनी iPhone17 सीरीज के कुल उत्पादन को लगभग 85 से 90 मिलियन यूनिट पर बनाए

Don't Miss