YouTube TV Live Guide: YouTube TV ने मोबाइल यूज़र्स के लिए बड़ा बदलाव करते हुए Android और iOS ऐप्स में नया Live Guide डिज़ाइन रोलआउट कर दिया है। इस अपडेट का मकसद लाइव टीवी ब्राउज़िंग को पहले से ज्यादा स्मार्ट, तेज़ और जानकारी से भरपूर बनाना है। तो आइए जानते है इसके आने से यूजर्स को क्या-क्या मिलने वाला है फायदा।
मोबाइल यूज़र्स के लिए बड़ी अपडेट! YouTube TV Live Guide redesign से मिलेगा टीवी जैसा एक्सपीरियंस, जानें क्या बदला।
पुराने Live टैब से यूजर्स को क्या थी परेशानी?
अब तक YouTube TV का Live टैब काफी बेसिक था। चैनलों की एक साधारण लिस्ट दिखती थी और स्क्रीन के ऊपर ही प्रीव्यू सीमित तरीके से नजर आता था। आने वाले शोज़ या टाइमिंग की जानकारी जल्दी नहीं मिल पाती थी।
टीवी जैसा अनुभव अब मोबाइल पर
नया Live Guide उसी डिज़ाइन से प्रेरित है। जिसे YouTube TV ने साल 2023 में टीवी प्लेटफॉर्म पर पेश किया था। इसमें जानकारी की डेंसिटी बढ़ा दी गई है, ताकि यूज़र बिना ज्यादा टैप किए ज्यादा डिटेल देख सकें। अब चैनल आइकन स्क्रीन के बाईं तरफ नजर आते हैं और यूज़र स्वाइप करके आगे आने वाले प्रोग्राम्स देख सकते हैं। लाइव देखने के लिए नीचे साफ-साफ दिखने वाला लाल Jump to live बटन भी दिया गया है, जिससे सीधे मौजूदा लाइव कंटेंट पर पहुंचा जा सकता है।
READ MORE: YouTube ने बदल दिया सर्च का खेल, वीडियो ढूंढना अब पहले से कहीं आसान
समय की सूचना, लॉन्ग प्रेस से खुलेंगे विकल्प
नया डिज़ाइन यह भी बताता है कि कोई शो कुल कितनी देर का है और उसमें से कितना समय बाकी है। वहीं, चैनल्स और कंटेंट को अपने हिसाब से व्यवस्थित करने के लिए ऊपर बाईं ओर Sort विकल्प दिया गया है। अगर किसी प्रोग्राम का प्रीव्यू या जानकारी देखनी हो, तो अब सिर्फ लॉन्ग-प्रेस करना होगा। इससे एक फ्लोटिंग शीट खुलेगी। जिसमें शो का डिस्क्रिप्शन और ये काम के ऑप्शन मिलेंगे। लाइब्रेरी में जोड़ना, रिमाइंडर सेट करना, सीधे प्रोग्राम पर जाना, पूरे चैनल पर स्विच करना
READ MORE: iPhone पर इमोजी का नया धमाका, अचार से लाइटहाउस तक की होगी एंट्री
डिज़ाइन अपडेट अभी अधूरा
हालांकि Live Guide को नया लुक मिल गया है। लेकिन YouTube TV ऐप अभी पूरी तरह YouTube की नई डिज़ाइन लैंग्वेज पर शिफ्ट नहीं हुआ है। Home और Library टैब अब भी पुराने स्टाइल में हैं और नीचे दिखने वाले पुराने आइकन भी अभी बदले नहीं गए हैं। यानी पूरी तरीके रोलआउट होने में वक्त लगेगा। इसलिए यूजर्स को धर्य रखना होगा।
नया Live Guide नहीं दिख रहा? ये करें
अगर आपके फोन में यह नया फीचर नजर नहीं आ रहा है। तो ऐप को लेटेस्ट वर्ज़न में अपडेट करें। और फिर उसे Force Stop या पूरी तरह बंद करके दोबारा खोलें। कई यूज़र्स के डिवाइस पर यह अपडेट अब एक्टिव हो चुका है। धीरे-धीरे सभी को फायदा मिलेगा।
कुल मिलाकर देखें तो, YouTube TV का यह नया Live Guide मोबाइल पर लाइव टीवी देखने के अनुभव को ज्यादा प्रोफेशनल और यूज़र फ्रेंडली बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
