Your Year with ChatGPT: OpenAI ने अपने एआई चैटबॉट ChatGPT को और ज़्यादा पर्सनल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण डेग बढ़ाया है। कंपनी ने साल के अंत में यूज़र्स को उनकी पूरी ChatGPT जर्नी दिखाने वाला फीचर “Your Year with ChatGPT” पेश किया है। यह Spotify Wrapped ऐप के एनुअल रिव्यू कॉन्सेप्ट से प्रेरित है। फिलहाल यह नया अनुभव कुछ चुनिंदा अंग्रेज़ी भाषी देशों में ही लॉन्च किया गया है। तो आइए जानतें हैं इस फीचर के बारे में विस्तार से।
Spotify Wrapped की तर्ज पर आया ChatGPT का सालाना रिव्यू फीचर, जानिए कैसे मिलेगा आपका डिजिटल रिपोर्ट कार्ड और किन यूज़र्स को मिलेगा फायदा।
किसे मिलेगा इस फीचर का लाभ
OpenAI से मेल से मिली जानकारी के मुताबिक Tech Crunch का कहना है कि यह सुविधा Free, plus और Pro तीनों कैटेगरी के यूज़र्स के लिए उपलब्ध है। हालांकि इसके लिए ज़रूरी है कि यूज़र ने अपनी सेटिंग्स में मेमोरी और चैट हिस्ट्री से जुड़े विकल्प ऑन कर रखे हों और साल के दौरान पर्याप्त इंटरैक्शन किया हो। यानी अपने अकाउंट में reference saved memories और reference Chat history का विकल्प ऑन होनी चाहिए।
READ MORE: 2026 का चुनाव नहीं लड़ेंगी सिंथिया लुमिस, जानें क्यों?
किन अकाउंट्स के लिए नहीं है सुविधा
कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया है कि Team, Enterprise और Education अकाउंट्स को इस फीचर की सुविधा से बाहर रखा गया है। OpenAI का कहना है कि यह रिव्यू पूरी तरह यूज़र फ्रेंडली है और इसे इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि प्राइवेसी बनी रहे और पूरा कंट्रोल यूज़र के हाथ में हो।
क्या दिखेगा सालाना रिव्यू में
इस सालाना रिव्यू में यूज़र्स को यह देखने का मौका मिलता है कि उन्होंने ChatGPT का सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किस तरह के कामों में किया। आकर्षक ग्राफिक्स और विज़ुअल स्टाइल के ज़रिये पूरे साल की गतिविधियों को आसान भाषा में दिखाया जाता है।
READ MORE: Prompt Injection कैसे बन सकता है यूजर्स के लिए खतरा?
यूज़र के लिए खास अवॉर्ड्स, रचनात्मक टच भी
यूज़र के इस्तेमाल के पैटर्न के आधार पर ChatGPT मज़ेदार डिजिटल अवॉर्ड्स और टाइटल भी देता है। अगर किसी ने ChatGPT को आइडिया डेवलपमेंट या समस्या समाधान में ज़्यादा इस्तेमाल किया है, तो उसे “Creative Debugger” जैसे टैग मिल सकते हैं। इसके अलावे ChatGPT यूज़र की रुचियों के आधार पर एक कविता और एक एआई जनरेटेड इमेज भी तैयार करता है, जो पूरे साल के डिजिटल सफर को क्रिएटिव अंदाज़ में पेश करती है।
कोई ज़बरदस्ती नहीं, वेब और मोबाइल पर भी उपलब्ध
OpenAI ने साफ किया है कि यह फीचर ऐप के होम स्क्रीन पर दिखेगा ज़रूर, लेकिन यह अपने आप ओपन नहीं होगा। यूज़र चाहें तो इसे स्किप कर सकते हैं या बाद में अपनी सुविधा से देख सकते हैं।यह नया सालाना रिव्यू एक्सपीरियंस ChatGPT के वेब वर्ज़न के साथ-साथ Android और iOS मोबाइल ऐप्स पर भी मिलेगा। इसके अलावा, यूज़र सीधे ChatGPT में “Your Year with ChatGPT” लिखकर भी अपना सालाना रिव्यू शुरू कर सकते हैं।
भारतीय यूजर्स को अभी और करना होगा Wait
भागमभाग वाल जिंदगी में लोग अक्सर कई बातें जल्दी भूल जातें हैं। ऐसे में यह फीचर उनके सालभर के बातचीतों के सारांश को सामने लाने में सक्षम है। लेकिन अभी भारतीय यूजर्स को इसके लिए इंतजार करना होगा। फिलहाल अमेरिका के साथ-साथ यूके, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के ChatGPT यूज़र्स इस फीचर के ज़रिये सालभर की अपनी एआई बातचीत को एक अलग अंदाज़ में देख पाएंगे।
