ट्रंप की पूर्व सलाहकार को मिली Meta की AI जिम्मेदारी

7 mins read
2 views
January 13, 2026

Meta President Vice Chairman: अमेरिकी टेक कंपनी Meta Platforms ने AI और बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को लेकर अपनी रणनीति को और मजबूत करते हुए एक अहम नियुक्ति की है। कंपनी ने दीना पॉवेल मैककॉर्मिक को नया प्रेसिडेंट और वाइस चेयरमैन बनाया है। यह फैसला ऐसे समय लिया गया है जब Meta तेजी से AI और डेटा सेंटर से जुड़े बड़े निवेशों पर काम कर रही है।

Meta ने दीना पॉवेल मैककॉर्मिक को नया President और Vice Chairman नियुक्त किया है। AI और बड़े डेटा सेंटर प्रोजेक्ट्स पर कंपनी का फोकस और तेज होगा।

Meta में फुल टाइम रोल में वापसी

दीना पॉवेल मैककॉर्मिक दिसंबर में Meta के बोर्ड से अलग हुई थीं, लेकिन अब वह दोबारा कंपनी में फुल-टाइम लीडरशिप रोल में लौट आई हैं। अपनी नई जिम्मेदारी में वह Meta की लॉन्ग टर्म स्ट्रैटेजी तय करने में अहम भूमिका निभाएंगी। खासतौर पर AI इंफ्रास्ट्रक्चर को तैयार करने और उसका विस्तार करने पर उनका फोकस रहेगा।

Mark Zuckerberg को करेंगी सीधे रिपोर्ट

Meta ने साफ किया है कि दीना पॉवेल मैककॉर्मिक सीधे मार्क जुकरबर्ग को रिपोर्ट करेंगी। वह सरकारों, निवेशकों और बड़े संस्थानों के साथ मिलकर Meta की योजनाओं को आगे बढ़ाएंगी। कंपनी का मानना है कि आने वाले समय में AI और डेटा इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए मजबूत फाइनेंशियल सपोर्ट और सरकारी सहयोग बेहद जरूरी होगा।

जुकरबर्ग ने बताया क्यों अहम है यह नियुक्ति

इस नियुक्ति की घोषणा करते हुए जुकरबर्ग ने दीना पॉवेल मैककॉर्मिक के अनुभव की तारीफ की। उन्होंने कहा कि ग्लोबल फाइनेंस और अंतरराष्ट्रीय रिश्तों में उनका लंबा अनुभव Meta को अगले ग्रोथ फेज में ले जाने में मदद करेगा। जुकरबर्क के मुताबिक, डीना का फाइनेंस और वैश्विक स्तर पर काम करने का अनुभव Meta के लिए बेहद कीमती है। Meta को उम्मीद है कि उनकी लीडरशिप से बड़े डेटा सेंटर और AI प्रोजेक्ट्स के लिए जरूरी फाइनेंशियल पार्टनरशिप तैयार होंगी।

READ MORE: OpenAI ने पेश किया ChatGPT Health, जानें इसकी खासियत

फाइनेंस और सरकार में मजबूत अनुभव

दीना पॉवेल मैककॉर्मिक के पास काम करने का दशकों का अनुभव है। उन्होंने Goldman Sachs में करीब 16 साल तक सीनियर पदों पर काम किया है। इसके बाद वह BDT & MSD Partners में भी टॉप भूमिका निभा चुकी हैं, जहां उन्होंने बड़े अंतरराष्ट्रीय क्लाइंट्स के साथ काम किया है। वह अमेरिकी सरकार में भी अहम जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं। राष्ट्रपति ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान उन्होंने उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में काम किया था, जिससे उन्हें सरकारी नीतियों और वैश्विक मामलों की गहरी समझ मिली।

READ MORE: ‘Nvidia की नई AI कार तकनीक से Tesla पर कोई दबाव नहीं’

Meta की बड़ी AI इंफ्रास्ट्रक्चर योजना

Meta इस समय अमेरिका में बड़े स्तर पर AI और डेटा इंफ्रास्ट्रक्चर पर निवेश कर रही है। कंपनी कई विशाल डेटा सेंटर बना रही है। इनमें Louisiana में बन रहा डेटा सेंटर खास है, जिसकी क्षमता भविष्य में 5 गीगावॉट तक पहुंच सकती है। मार्क जुकरबर्ग ने इसके आकार की तुलना मैनहैटन जैसे बड़े इलाके से की है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

AI के लिए साथ आए Apple और Google

Latest from News

AI के लिए साथ आए Apple और Google

Apple Google AI Partnership: Apple और Google ने टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक ऐसा कदम उठाया है जिसने सभी को चौंका दिया है। सालों

Don't Miss