अगर आप भी ऑनलाइन खाना ऑर्डर करते हैं, तो Reliance Jio के पास आपके लिए एक बेहतरीन प्लान है जो न सिर्फ कैशबैक बल्कि 600 रुपये के फायदे भी दे रहा है।
Reliance Jio offer: अगर आप अक्सर ऑनलाइन फूड ऑर्डर करते हैं, तो Reliance Jio का एक खास रिचार्ज प्लान आपके बहुत काम का हो सकता है। इस प्लान के साथ आपको सिर्फ डेटा और कॉलिंग ही नहीं, बल्कि 600 रुपये तक का सीधा फायदा भी मिल सकता है।
जियो का 1028 वाले प्लान में क्या है खास?
Reliance Jio का ये खास प्लान 1028 में आता है। इसमें आपको हर दिन 2GB हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग सभी नेटवर्क पर, हर दिन 100 SMS, 90 दिनों के लिए Disney+ Hotstar का एक्सेस (TV और मोबाइल दोनों पर), 50GB AI क्लाउड स्टोरेज और 600 तक का कैशबैक और बेनिफिट्स मिलेंगे।
कैसे मिलेगा हॉटस्टार का फुल बेनिफिट?
ध्यान देने वाली बात ये है कि अगर आप मंथली प्लान यूज कर रहे हैं, तो आपको इस 1028 रुपये वाले प्लान को पहले से एक्टिवेट रखना होगा। यानी पहला महीना खत्म होने से 48 घंटे पहले अगला रिचार्ज करना होगा, तभी आप दूसरे और तीसरे महीने के लिए भी Disney+ Hotstar का फायदा उठा पाएंगे।
क्या-क्या मिलेंगे एडिशनल फायदे?
इस प्लान के साथ आपको Swiggy One Lite का सब्सक्रिप्शन भी फ्री में मिल रहा है। इसके फायदे इस तरह से हैं।
Swiggy Food पर फायदा
- 149 रुपये से ऊपर के फूड ऑर्डर पर 10 बार फ्री होम डिलीवरी
- 20,000+ रेस्टोरेंट्स पर फूड ऑर्डर करने पर 30% तक एक्स्ट्रा डिस्काउंट
Instamart पर फायदा
- 199 रुपये से ऊपर के Instamart ऑर्डर पर भी 10 बार फ्री होम डिलीवरी
- सर्ज चार्ज (Surge Fees) नहीं लगेगा
Swiggy Genie पर फायदा
- 60 रुपये से ऊपर की डिलीवरी पर 10% का डिस्काउंट
- jio की तरफ से एक्स्ट्रा कैशबैक
प्लान की वैलिडिटी कितनी है?
यह प्लान 84 दिन तक वैलिड रहता है। इसमें हर दिन आपको 2GB हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS प्रतिदिन. Disney+ Hotstar का 3 महीने का एक्सेस, 50GB AI क्लाउड स्टोरेज मिलेगा।
क्या यह सबसे बेहतर डील है?
Airtel या Vi जैसी दूसरी कंपनियां ऐसा कोई फूड डिलीवरी बेनिफिट नहीं दे रही हैं। अगर आप Swiggy और Instamart का रेगुलर इस्तेमाल करते हैं, तो 600 से भी ज्यादा की बचत हो सकती है। अगर आपको OTT, इंटरनेट और फूड तीनों चाहिए एक ही प्लान में, तो Jio का 1028 वाला रिचार्ज प्लान एकदम फायदेमंद सौदा है।