भारत संचार निगम लिमिटेड ने 50,000 नए 4G मोबाइल टावर स्थापित किए हैं, जिनमें से 41,000 चालू हो गए हैं।
BSNL 4G Mobile Tower : BSNL 4G नेटवर्क देने में नया रिकॉर्ड स्थापित कर रहा है। BSNL 4G नेटवर्क के मामले में देश में तेजी से आगे बढ़ रहा है। बता दें कि हाल ही में कंपनी की ओर से 50 हजार 4G मोबाइल टावर लगाए गए हैं। इनमें से 41 हजार का ऑपरेशन स्टार्ट भी शुरू हो गया है। इसकी जानकारी कंपनी ने अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है। बता दें कि BSNL ने बिना नेटवर्क वाले 5 हजार मोबाइल टावर लगाए थे। यानी ये ऐसे इलाकों में लगाए गए हैं जहां नेटवर्क नहीं था।
एयरटेल, जियो को कड़ी टक्कर देगा BSNL
भारत में मोबाइल नेटवर्क की बात करें तो 95% इलाकों में मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध है, जबकि अन्य जगहों पर मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध नहीं है। BSNL की ओर से 4G सेवा को बढ़ावा दिया जा रहा है। सरकारी कंपनी अगले साल जून तक 1 लाख मोबाइल टावर का नेटवर्क स्थापित करना चाहती है, जिसके लिए वह तेजी से काम कर रही है। यह सब BSNL 4G की कमर्शियल सेवा को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। इससे एयरटेल, जियो और वोडाफोन-आइडिया को सीधी टक्कर मिल सकती है। हाल ही में प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने मोबाइल रिचार्ज की कीमतों में बढ़ोतरी की है। ऐसे में कहा जा सकता है कि बीएसएनएल के 5.5 मिलियन नए सब्सक्राइबर भी जुड़े हैं। इस मामले में भी जियो काफी आगे नजर आ रहा है। जियो यूजर्स की संख्या में करीब 4 मिलियन यूजर्स की गिरावट देखी गई है।
BSNL से यूजर्स को मिलेगी अच्छी कनेक्टिविटी
4G कनेक्टिविटी भी तेज हो रही है। 5G के लिए भी BSNL का उद्देश्य यही नजर आ रहा है। सरकारी कंपनी 4G और 5G मोबाइल टावर लगाने पर फोकस कर रही है। 50 हजार नए 4G टावर भी लगाए जा रहे हैं। BSNL यूजर्स को काफी अच्छी कनेक्टिविटी मिलने वाली है। ऐसे में कहा जा सकता है कि बीएसएनएल यूजर्स को भी काफी अच्छी कनेक्टिविटी मिलेगी। खास तौर पर उन इलाकों में जहां दूसरी कंपनियों के नेटवर्क की कनेक्टिविटी अच्छी नहीं है।