Rocket Health: बेंगलुरु की डिजिटल हेल्थ स्टार्टअप Rocket Health ने हाल ही में अपना नया ऐप रॉकेट जर्नल लॉन्च किया है। यह एक AI-आधारित वॉइस जर्नलिंग ऐप है, जिसका मकसद लोगों को अपनी भावनाएं व्यक्त करने, सोच को व्यवस्थित करने और मूड ट्रैक करने का आसान तरीका देना है। खास बात यह है कि यह ऐप लॉन्च के सिर्फ दो दिनों के भीतर ही iOS Health & Fitness चार्ट्स में टॉप 10 में शामिल हो गया।
भारत की डिजिटल हेल्थ स्टार्टअप Rocket Health का रॉकेट जर्नल ऐप सिर्फ 5 मिनट में आपको तनाव से राहत और बेहतर सेल्फ-अवेयरनेस पाने में मदद करता है।
क्या है इसकी खासीयत
रॉकेट जर्नल की सबसे बड़ी खूबी यह है कि इसमें यूजर को अपनी बात टाइप करने की जरूरत नहीं पड़ती। वे सिर्फ बोलते हैं और ऐप का AI बिना किसी जजमेंट के उनकी बातें सुनता है। साथ ही, यह यूजर को समय-समय पर गाइडेड प्रॉम्प्ट्स, इनसाइट्स और मूड-ट्रैकिंग फीचर्स प्रदान करता है। इसमें Rant Mode जैसा विकल्प है, जहां यूजर खुलकर मन की भड़ास निकाल सकते हैं और Structured Check-ins जो सोच को और गहराई से समझने और व्यवस्थित करने में मदद करते हैं।
READ MORE: AI अपनाने में भारत नंबर 1, 2025 में 56% शहरवासी बने Gen AI यूजर्स
क्या कहती हैं Rocket Health की COO?
Rocket Health की COO और फाउंडर डॉ. रितिका सिन्हा का कहना है कि रॉकेट जर्नल हमारे साइकोलॉजिस्ट्स की टीम के साथ मिलकर तैयार किया गया है। यह जर्नलिंग को बेहद आसान और असरदार बना देता है। यह उन लोगों के लिए भी उपयोगी है जो पहले से थेरेपी ले रहे हैं और उनके लिए भी जो अभी जर्नलिंग की शुरुआत करना चाहते हैं।
कंपनी इसे थेरेपी का विकल्प नहीं बल्कि एक सपोर्टिव टूल मानती है। WHO की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में हर 1 लाख लोगों पर केवल 1 मनोचिकित्सक उपलब्ध है, जबकि वैश्विक औसत 3 है। ऐसे में AI-पावर्ड ऐप्स मानसिक स्वास्थ्य की कमी को काफी हद तक पूरा कर सकते हैं।
Rocket Health की चीफ ऑफ स्टाफ प्रियांका शर्मा बताती हैं कि सिर्फ पांच मिनट का समय रोजाना इस ऐप को देने से तेजी से भागते विचारों को शांत करने, खुद को बेहतर समझने और तनाव को कम करने में मदद मिल सकती है।
यह ऐप Rocket Health के बड़े प्लेटफॉर्म का हिस्सा है जिसमें थेरेपी, साइकियाट्री, डायग्नॉस्टिक्स और फार्मेसी सेवाएं शामिल हैं। 2021 में स्थापित Rocket Health अब तक 200,000 से ज्यादा सेशन करवा चुका है और इसके साथ 100 से ज्यादा साइकोलॉजिस्ट्स जुड़े हैं।
READ MORE: Google ने 200 से ज्यादा AI वर्कर्स को क्यों निकाला?
‘आने वाला समय हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स का होगा’
कंपनी के CEO और फाउंडर अभिनीत कुमार का कहना है कि हमें विश्वास है कि आने वाला समय AI-आधारित हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स का होगा। रॉकेट जर्नल हमारी कोशिश है कि भारत से एक वैश्विक मानसिक स्वास्थ्य प्रोडक्ट तैयार किया जाए। फिलहाल, रॉकेट जर्नल iOS App Store पर उपलब्ध है। कंपनी 2026 तक इसका Android वर्जन और Apple Watch इंटीग्रेशन भी लॉन्च करने की योजना बना रही है।