सोनी ने PlayStation Family ऐप पेश किया, जो बच्चों के लिए सुरक्षित और नियंत्रित गेमिंग अनुभव सुनिश्चित करता है।
PlayStation Family app: Sony ने हाल ही में PlayStation Family नामक एक नया पेरेंटल–कंट्रोल ऐप लॉन्च किया है, जो iOS और Android दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। यह ऐप माता–पिता को उनके बच्चों के PlayStation कंसोल पर गेमिंग गतिविधियों को सीधे मोबाइल डिवाइस से मैनेज करने की सुविधा देता है। अब माता–पिता रियल–टाइम में बच्चों का गेमिंग समय मॉनिटर कर सकते हैं, एक्टिविटी रिपोर्ट देख सकते हैं, खर्च की लिमिट सेट कर सकते हैं और कंटेंट फिल्टर्स के जरिए बच्चों को उचित सामग्री तक ही पहुंच दे सकते हैं।
PlayStation Family ऐप के जरिए माता–पिता अतिरिक्त गेमिंग समय और खरीदारी की रिक्वेस्ट को रिमोटली अप्रूव या डिसएप्रूव भी कर सकते हैं। ऐप PS5 और PS4 अकाउंट्स के साथ काम करता है और किसी भी नए या मौजूदा चाइल्ड अकाउंट को लिंक करने के लिए गाइडेड ऑनबोर्डिंग प्रोसेस प्रदान करता है। माता–पिता को बच्चों द्वारा खेले जा रहे गेम की रियल–टाइम जानकारी, दैनिक और साप्ताहिक एक्टिविटी रिपोर्ट्स और प्ले टाइम लिमिट्स जैसी सुविधाएँ मिलती हैं।
Read More: Online Gaming Act पर कर्नाटक HC का फैसला टला, अब SC करेगा सुनवाई
खरीदारी और वॉलेट मैनेजमेंट के लिए भी ऐप में कई टूल्स दिए गए हैं। माता–पिता बच्चों के वॉलेट में फंड जोड़ सकते हैं, बैलेंस देख सकते हैं और मासिक खर्च की लिमिट तय कर सकते हैं। कंटेंट फिल्टर्स उम्र के अनुसार प्रीसेट के रूप में उपलब्ध हैं और हर सेटिंग को व्यक्तिगत रूप से कस्टमाइज किया जा सकता है।
सामाजिक और प्राइवेसी कंट्रोल्स भी माता–पिता को यह तय करने की सुविधा देते हैं कि उनके बच्चे किसके साथ कनेक्ट कर सकते हैं और कौन–कौन सी सोशल फीचर्स उनके लिए उपलब्ध होंगी। Google के Gemini, Meta के Facebook Messenger और Instagram, और OpenAI के ChatGPT जैसी कंपनियों के पेरेंटल कंट्रोल्स की तर्ज पर यह कदम सॉनी ने उठाया है। यह माता–पिता को बच्चों की सुरक्षा और सामग्री पर अधिक नियंत्रण देने के उद्देश्य से किया गया है।
Read More: Online Gaming Bill 2025: अब बंद होंगे पैसे वाले गेम, सरकार का बड़ा फैसला
इस ऐप के लॉन्च से माता–पिता न केवल बच्चों के गेमिंग समय और खर्च पर नजर रख सकते हैं बल्कि उन्हें सुरक्षित और नियंत्रित डिजिटल अनुभव भी दे सकते हैं।