Netflix अब टीवी पर लाएगा वीडियो गेम्स, गेमिंग का नया मज़ा घर पर

5 mins read
217 views
October 9, 2025

Netflix gaming update: स्ट्रीमिंग दिग्गज Netflix ने घोषणा की है कि अब उसके वीडियो गेम्स टीवी पर भी खेले जा सकेंगे। पहले तक Netflix गेम्स जैसे Squid Games Unleashed और Cut the Rope Daily केवल iPhone और Android स्मार्टफोन्स पर ही उपलब्ध थे। Bloomberg की रिपोर्ट के अनुसार, Netflix के को-CEO Greg Peters ने कहा, “हम गेमिंग के क्षेत्र में सोशल गेमिंग अनुभवों को बढ़ावा देना चाहते हैं जो आपके टीवी पर दिखाई दें।”

Netflix अब टीवी पर वीडियो गेम्स पेश कर रहा है, जिसमें ग्रुप गेम्स और सोशल एक्सपीरियंस शामिल हैं। स्मार्टफोन को कंट्रोलर बनाकर आप गेम्स का मज़ा बड़े स्क्रीन पर ले सकते हैं।

Read More: Netflix का नया अपडेट: अब यूजर्स बना सकेंगे पसंदीदा सीन्स की खास क्लिप्स

Netflix की योजना है कि टीवी पर खेले जाने वाले गेम्स आमतौर पर ग्रुप में खेले जा सकें। इन गेम्स में शामिल हैं Boggle Party, Pictionary: Game Night, Tetris Time Warp और Lego Party। खिलाड़ी अपने स्मार्टफोन का उपयोग कंट्रोलर की तरह कर सकते हैं। गेम खेलने के लिए यूजर्स को स्मार्ट टीवी की आवश्यकता होगी या फिर Roku जैसे स्ट्रीमिंग डिवाइस का उपयोग करना होगा। फोन को कंट्रोलर बनाने के लिए QR कोड स्कैन करना होगा।

Netflix का उद्देश्य केवल स्ट्रीमिंग सेवा से आगे बढ़कर एक एंटरटेनमेंट हब बनना है। Bloomberg की रिपोर्ट के अनुसार, पहले Netflix ने सोचा था कि फ्री मोबाइल गेम्स की पेशकश बड़ी संख्या में यूजर्स को आकर्षित करेगी, लेकिन इस रणनीति को उतनी सफलता नहीं मिली। अब कंपनी ने अपने गेमिंग प्रयासों को चार मुख्य श्रेणियों पर केंद्रित किया है — बच्चों के गेम्स, पार्टी-स्टाइल गेम्स, पॉपुलर फ्रेंचाइजी जैसे Grand Theft Auto, और Netflix ओरिजिनल्स जैसे Stranger Things से प्रेरित गेम्स।

Netflix के गेमिंग व्यवसाय के प्रमुख Alain Tascan ने कहा, “दुनिया को एंटरटेन करने के लिए हमें गेम्स को शामिल करना होगा। बहुत सी कंपनियों के पास यूजर्स हैं, लेकिन इतने लोग मुख्य मनोरंजन स्क्रीन यानी टीवी पर नहीं होते।”

Read More: एलन मस्क के ट्वीट के बाद Netflix सब्सक्रिप्शन में बंपर कैंसिलेशन

Netflix ने अपनी गेमिंग सेवा नवंबर 2021 में मोबाइल और अन्य डिवाइस पर लॉन्च की थी, जिसमें सब्सक्राइबर्स को एड-फ्री गेम्स का लाइब्रेरी दिया गया। अब टीवी पर गेमिंग को शामिल करके कंपनी अपनी योजना को अगले चरण में ले जा रही है, ताकि वह केवल एक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नहीं, बल्कि एक पूर्ण मनोरंजन हब बन सके।

Riya Gupta

मीडिया जगत में अपने पाँच साल के सफ़र के दौरान, मैंने कंटेंट क्रिएशन, मीडिया एनालिसिस और वीडियो स्क्रिप्ट राइटिंग में हाथ आजमाया है। रिसर्च के साथ-साथ, मैंने सरकारी परियोजनाओं में भी अपना योगदान दिया है। मेरी विशेषता नई चीज़ों को तेजी से अपनाना और चुनौतीपूर्ण परियोजनाओं में एक्सीलेंस हासिल करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

Realme GT 8 Pro x Ricoh: स्मार्टफोन में कैमरा और परफॉर्मेंस का नया अंदाज

Denmark में नाबालिगों के लिए सोशल मीडिया पर नई पाबंदी
Next Story

Denmark में नाबालिगों के लिए सोशल मीडिया पर नई पाबंदी

Latest from Gaming

Asus ROG Xbox Ally और Ally X अब भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध

Asus ROG Xbox Ally और Ally X अब भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध

Asus ROG के नए गेमिंग डिवाइस ROG Xbox Ally और Ally X भारत में लॉन्च। प्रीमियम डिजाइन, एक्सेसरीज और वायरलेस गेमिंग के साथ ये गेमिंग प्रेमियों के लिए आदर्श हैं।  Asus ROG Xbox Ally vs Ally X: Asus की Republic of Gamers ने भारत में अपने हैंडहेल्ड गेमिंग डिवाइस ROG Xbox Ally और ROG Xbox Ally X की ऑन–शेल्फ उपलब्धता की घोषणा की है। इन दोनों डिवाइसों के साथ विस्तृत एक्सेसरी लाइनअप भी बाजार में उपलब्ध होगा। ये डिवाइस लेटेस्ट AMD Ryzen Z2 Series प्रोसेसर से लैस हैं और आरामदायक गेमिंग अनुभव देने के लिए डिजाइन किए गए हैं।  कीमत और उपलब्धता  ROG
FAU-G Bharat League 2.0 हुआ Live

FAU-G Bharat League 2.0 हुआ Live

FAU-G Gaming News: भारत के लोकप्रिय मोबाइल गेम FAU-G का ईस्पोर्ट्स टूर्नामेंट Bharat League 2.0 अब आधिकारिक तौर पर शुरू हो गया है। यह

Don't Miss