IGPDA का ऐलान, रियल वीडियो गेमिंग इंडस्ट्री के लिए ऑनलाइन गेमिंग बिल है गेम चेंजर

11 mins read
25 views
IGPDA का ऐलान, रियल वीडियो गेमिंग इंडस्ट्री के लिए ऑनलाइन गेमिंग बिल है गेम चेंजर
August 27, 2025

सरकार का नया ऑनलाइन गेमिंग बिल युवाओं को जुए से बचाकर वीडियो गेमिंग इंडस्ट्री के लिए अवसर ला रहा है। IGPDA भारत को गेमिंग पावरहाउस बनाने के लिए तैयार है।

Online Gaming Bill 2025: भारत में ऑनलाइन गेमिंग का बाजार तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन इसके साथ ही कई तरह की समस्याएं भी सामने आई हैं। हाल ही में केंद्र सरकार की कैबिनेट ने ‘प्रमोशन एंड रेगुलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025’ पास किया है। इस बिल का मकसद ऐसे ऑनलाइन मनी गेम्स पर रोक लगाना है जिनमें खिलाड़ी पैसे लगाकर इनाम जीतने की उम्मीद में खेलते हैं। इनमें Poker, Rummy और Fantasy स्पोर्ट्स जैसे गेम शामिल हैं। सरकार का मानना है कि यह ऐप्स युवाओं और समाज के कमजोर वर्गों को जुए की लत में धकेलते हैं।

इस बिल में साफ किया गया है कि ई-स्पोर्ट्स सोशल गेम्स और असली वीडियो गेम्स को बढ़ावा मिलेगा। यानी असली क्रिएटिव गेम्स बनाने वाले डेवलपर्स को किसी तरह की रोक-टोक नहीं होगी।

भ्रम फैलाने की कोशिश

मीडिया रिपोर्ट्स में यह कहा जा रहा था कि पूरा वीडियो गेमिंग सेक्टर इस बिल के खिलाफ है, लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल अलग है। असली वीडियो गेम बनाने वाली कंपनियां इस फैसले का स्वागत कर रही हैं। विरोध कर रहे हैं वे लोग जो असल में जुए जैसे गेम्स बनाते हैं और खुद को ‘गेमिंग इंडस्ट्री’ कहकर जनता और सरकार को गुमराह करते हैं।

इन तथाकथित स्किल-बेस्ड गेम्स के डेवलपर्स का तर्क है कि उनके गेम जुआ नहीं बल्कि कौशल पर आधारित हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि इनमें न कोई नई कहानी होती है और न ही कोई अनोखा गेमप्ले। ये ऐप्स सिर्फ पैसा कमाने की मशीन बन चुके हैं जहां खिलाड़ियों को डार्क पैटर्न और लोभ से फंसाया जाता है।

IGPDA का गठन

असली वीडियो गेम डेवलपर्स और पब्लिशर्स ने अब मिलकर अपनी एक नई पहचान बनाई है। इसके लिए उन्होंने इंडियन गेम पब्लिशर्स एंड डेवलपर्स एसोसिएशन (IGPDA) का गठन किया है। यह संगठन भारतीय गेमिंग इंडस्ट्री की असली आवाज बनेगा और Made-in-India गेम्स और IPs को दुनिया के सामने लाने पर फोकस करेगा।

IGPDA में भारत की कई नामी कंपनियां शामिल हैं:-

  • Nazara Technologies
  • Gametion
  • nCore Games
  • Reliance Games
  • SuperGaming
  • Tara Gaming
  • underDOGS Studio
  • Aeos Games
  • Dot9 Games

यह कदम हाल ही में बने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिएटिव टेक्नोलॉजी (IICT) से भी जुड़ा है जिसे महाराष्ट्र सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, FICCI और CII का सहयोग प्राप्त है। IICT का उद्देश्य AVGC-XR क्षेत्र को मजबूत करना है।

इंडस्ट्री लीडर्स की राय

IGPDA के गठन पर कई प्रमुख इंडस्ट्री लीडर्स ने बयान दिए

  • विशाल गोंडल (nCore Games) : अब भारत के गेम डेवलपर्स की एकीकृत आवाज़ है। हम ऐसे गेम बनाएंगे जो वैश्विक स्तर पर भारत की पहचान बनेंगे।
  • नितीश मित्तलसैन (Nazara Technologies) : हम हमेशा से IP-आधारित ग्रोथ पर ध्यान देते आए हैं। IGPDA इस दिशा में बड़ा कदम है।
  • अमित खंडूजा (Reliance Games) : हम WWE Mayhem जैसे अंतरराष्ट्रीय गेम बना चुके हैं। अब हम AAA भारतीय गेम्स पर फोकस करेंगे जो ‘Make in India, For the World’ विज़न को आगे ले जाएं।
  • रोबी जॉन (SuperGaming) : Indus Battle Royale से साबित हो चुका है कि भारतीय गेम्स दुनिया भर में सफल हो सकते हैं। IGPDA इस सफर को तेज़ करेगा।
  • विकाश जायसवाल (Gametion) : Ludo King की सफलता ने भारतीय गेम्स की ताकत दिखाई। अब हम नए जॉनर्स में सफलता दोहराएंगे।
  • वैभव चव्हाण (underDOGS Studio) : हमारा गेम ‘Mukti’ भारतीय कहानियों को दुनिया तक ले जाएगा। IGPDA से इंडी स्टूडियो को भी मजबूती मिलेगी।
  • निकोलस ग्रानातिनो (Tara Gaming): हमारा AAA गेम ‘The Age of Bharaat’ भारतीय संस्कृति को इंटरएक्टिव अनुभव में बदलेगा। IGPDA इसे वैश्विक मंच तक ले जाएगा।
  • दीपक ऐल (Dot9 Games) : FAU-G: Domination की लोकप्रियता दिखाती है कि भारतीय दर्शक अपने देशी गेम्स को पसंद करते हैं। IGPDA समय की मांग थी।

भारत को गेमिंग सुपरपावर बनाने की दिशा

प्रसिद्ध लेखक और Tara Gaming के सह-संस्थापक, का कहना है वीडियो गेमिंग आज दुनिया का सबसे बड़ा क्रिएटिव सेक्टर है, फिल्मों और किताबों से भी बड़ा, लेकिन भारत को इसमें हिस्सा बहुत कम मिलता है। अगर हम अपनी संस्कृति और कहानियों पर आधारित गेम बनाएँ तो न सिर्फ राजस्व बढ़ेगा बल्कि हमारी संस्कृति भी वैश्विक स्तर पर पहुंचेगी।

READ MORE: App Store विवाद: Sam Altman ने मस्क को दिया करारा जवाब

WhatsApp अब करेगा आपकी सुरक्षा, तुरंत मिलेगा अलर्ट, जानें कैसे

महाराष्ट्र सरकार के सलाहकार कौस्तुभ धवसे ने भी कहा कि सरकार गेमिंग सेक्टर में निवेश, इंफ्रास्ट्रक्चर और ग्लोबल पार्टनरशिप को बढ़ावा देगी।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Google जल्द ला सकता है iPhone के लिए Quick Share ऐप
Previous Story

Google जल्द ला सकता है iPhone के लिए Quick Share ऐप

क्रिप्टो F&O की तेजी पर नितिन कामथ का बड़ा बयान
Next Story

क्रिप्टो F&O की तेजी पर नितिन कामथ का बड़ा बयान

Latest from Gaming