एलन मस्क ने “गो लाइव” बटन दबाया और चीजें तुरंत गड़बड़ा गईं। उन्होंने गेम का सबसे कठिन “हार्डकोर” मोड चुना और यह पूरी स्थिति के लिए सबसे अच्छा रूपक था।
Elon Musk : एलन मस्क ने हाल ही में एक अनोखा एक्सपेरिमेंट किया, जिसमें उन्होंने अपने प्राइवेट जेट से Starlink Wi-Fi की ताकत दिखाने के लिए एक वीडियो गेम खेलते हुए लाइव स्ट्रीम की कोशिश की। मस्क ने गेम चुना Path of Exile 2, जो अपनी कठिनाई और डंगन क्रॉलर स्टाइल के लिए जाना जाता है। हालांकि, यह टेस्ट मस्क के लिए कुछ खास साबित नहीं हुआ और एक टेक डेमो से ज्यादा, एक पब्लिक फेलियर बन गया।
लाइव स्ट्रीम में हुआ हंगामा
जैसे ही मस्क ने ‘Go Live’ किया मुश्किलें शुरू हो गईं। उन्होंने गेम का सबसे मुश्किल ‘Hardcore’ मोड चुना और यह फैसला खुद ही उनके लिए भारी पड़। लाइव स्ट्रीम पर दर्शकों की भीड़ तो जुटी, लेकिन तारीफों की जगह तगड़ा ट्रोलिंग और क्रिटिसिज्म देखने को मिला। किसी ने मस्क के गेमिंग स्किल्स को बहुत खराब बताया, तो किसी ने उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर तंज कसते हुए कहा बकाया चाइल्ड सपोर्ट और टूटी रिलेशनशिप्स।
“फ्रॉड गेमर” कहा बेटी ने
लाइवस्ट्रीम के दौरान एक फेक अकाउंट, जो खुद को इंफ्लुएंसर एश्ली सेंट क्लेयर बताता था, उसने मस्क से ऑन-स्ट्रीम पेमेंट की डिमांड कर डाली। इसी बीच कुछ यूजर्स ने मस्क की बेटी विवियन का पुराना बयान भी याद दिलाया, जिसमें उन्होंने अपने पिता को “फ्रॉड गेमर” बताया था। ऐसा शख्स जो गेम्स अपने बच्चों की मदद से जीतता है।
एक्स की म्यूजिक, फिर भी ट्रोलिंग
मस्क ने गेम खेलते समय बैकग्राउंड में टेक्नो म्यूजिक प्ले किया, जिसमें उनकी एक्स-पार्टनर ग्राइम्स का म्यूजिक भी था। इस पर एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा Ex की म्यूजिक बजाकर हेटर्स को चुप कराने की कोशिश क्या ये पीक लूजर बिहेवियर नहीं है?
तीसरी बार मरे, तो गुस्से में बंद की स्ट्रीम
जब मस्क का गेम कैरेक्टर तीसरी बार हार गया, तो उन्होंने झुंझलाकर कहा कि कनेक्शन में दिक्कत है और गुस्से में स्ट्रीम बंद कर दी। उन्होंने वीडियो भी तुरंत डिलीट कर दिया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। Reddit और सोशल मीडिया पर वीडियो क्लिप्स वायरल हो चुके थे। वहीं, यूजर्स ने जमकर मजाक उड़ाया।