ये smartphones आपको पहुंचा सकते हैं हॉस्पिटल, देखें लिस्ट

4 mins read
712 views
Smartphone
January 24, 2025

नया फोन खरीदते समय आप उसकी बैटरी लाइफ से लेकर कैमरा और ओवरऑल परफॉर्मेंस तक सब कुछ जरूर चेक करते हैं।

Smartphone Radiation: फोन खरीदने से पहले हम उसके बारे में हर चीज चेक करते हैं, लेकिन आप में से शायद ही कोई ऐसा होगा जो फोन से निकलने वाले रेडिएशन को चेक करता होगा। बता दें कि फोन से निकलने वाला रेडिएशन आपके दिमाग को भारी नुकसान पहुंचा सकता है। ये रेडिएशन आपको बहरा भी बना सकता है। इसलिए नया हैंडसेट खरीदने से पहले यह जरूर चेक कर लें कि आप जो फोन खरीदने जा रहे हैं वह कितना रेडिएशन देता है।

जर्मन फेडरेशन ऑफिस ने ऐसे स्मार्टफोन हैंडसेट की लिस्ट जारी की है, जिनमें रेडिएशन की सबसे ज्यादा शिकायत मिली है। आपको ऐसे फोन से सावधान रहने की जरूरत है ताकि इससे निकलने वाले रेडिएशन से शारीरिक नुकसान न हो।

कान और दिमाग पर ज्यादा नुकसान

जर्मन फेडरेशन ऑफिस ने इस मामले में कहा है कि हम जिन डिवाइस का यूज करते हैं, उनसे हमारा शारीरिक संपर्क होता है। इसलिए इनसे निकलने वाले रेडिएशन से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। खास तौर पर कान और दिमाग पर इसका सबसे ज्यादा नुकसान होता है। इस लिस्ट में शामिल कई नाम आपको हैरान कर सकते हैं।

ये फोन पहुंचाते हैं सबसे ज्यादा नुकसान

  • Sony Xperia XZ Premium की SAR दर 1.21 है.
  • Huawei Nova 2 की SAR 25 है.
  • OnePlus 9 की SAR 26 है.
  • Huawei P Smart की 1.27 की SAR दर
  • ZTE AXON 7 मिनी की 1.29 वाट प्रति किलोग्राम का SAR
  • OnePlus 6 की SAR 33 है.
  • Google Pixel 3 की SAR 33 है.
  • Sony Xperia XZ1 Compact की SAR 36 है.
  • Oppo Reno5 5G की SAR 37 वाट प्रति किलोग्राम है.
  • Google Pixel 3 XL का SAR 37 वाट प्रति किलोग्राम है.
  • Google Pixel 3 XL की दर 1.39 वाट प्रति किलोग्राम है.
  • Sony Xperia XA2 Plus की 1.41 के SAR
  • OnePlus 6T का 1.55 वाट प्रति किलोग्राम का SAR
  • ZTE Axon 11 5Gकी दर 1.59 है.
  • Motorola Edge की 1.79 के SAR के साथ सबसे ज्‍यादा रेडिएशन उत्सर्जित करता है

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Samsung
Previous Story

Samsung के CEO ने ‘स्मार्टफोन’ को लेकर पूछ कई सवाल

Amazon Republic Day Sale
Next Story

Amazon Republic Day Sale: स्मार्टफोन्स और गैजेट्स पर शानदार ऑफर्स

Latest from Gadgets

कम मांग के चलते Apple ने iPhone Air का घटाया उत्पादन

कम मांग के चलते Apple ने iPhone Air का घटाया उत्पादन

iPhone 17 Series: Apple ने अपनी सबसे पतली और हल्की iPhone, iPhone Air, का उत्पादन घटाने का निर्णय लिया है रिपोर्ट के अनुसार, उम्मीद से कम बिक्री के कारण iPhone Air का उत्पादन अब लगभग ‘समाप्ति स्तर’ तक पहुंच गया है। हालांकि, Apple ने अपनी iPhone17 सीरीज के कुल उत्पादन को लगभग 85 से 90 मिलियन यूनिट पर बनाए
Samsung-ने-पेश-किया-नया-Galaxy-XR

Samsung ने पेश किया नया Galaxy XR, जानें इसके फीचर

Samsung AI Headset: Samsung ने अपने नए Galaxy XR हेडसेट को लॉन्च किया है। यह एक AI Native XR डिवाइस है जो AI, एक्सटेंडेड रियलिटी और पावरफुल हार्डवेयर का मेल है। इसका उद्देश्य यूजर्स को सहज और इमर्सिव अनुभव देना है।  Samsung , Google और Qualcomm ने मिलकर Galaxy XR बनाया, जो AI-पावर्ड गेमिंग, 3D कंटेंट और XR ऐप्स के लिए नया अनुभव देता है।  विकास और टेक्नोलॉजी  Galaxy XR को Samsung ने Google और Qualcomm के साथ मिलकर विकसित किया है। यह पहला डिवाइस है जो Android XR प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसे गेमिंग, रोजमर्रा के काम और प्रोफेशनल एप्लिकेशन के लिए AI कंपैनियन के रूप में तैयार किया गया है।  उपलब्धता  हेडसेट अब अमेरिका और कोरिया में खरीदने के लिए उपलब्ध है। यह Samsung की उस योजना का हिस्सा है जिसमें AI और XR को मिलाकर डिजिटल अनुभव को बेहतर बनाया जा रहा है।  मल्टीमॉडल AI  Galaxy XR में Gemini AI शामिल है। यह वॉइस, विजन और जेस्चर के जरिए यूजर्स के साथ सहज बातचीत करता है। यूजर्स आसानी से कंटेंट देख सकते हैं, टास्क मैनेज कर सकते हैं और अपने आस–पास की जानकारी पा सकते हैं। AI के साथ हेडसेट मानव जैसी बातचीत और समझ देता है।  READ MORE: Android पर भी चलेगा Gemini, Google Docs में मिलेगी AI की मदद! 

Don't Miss