Sony का पहला पोर्टेबल गेमिंग स्पीकर्स Pulse Elevate पेश, मिलेंगे मजेदार फीचर्स

5 mins read
551 views
Sony का पहला पोर्टेबल गेमिंग स्पीकर्स Pulse Elevate पेश, मिलेंगे मजेदार फीचर्स
September 27, 2025

Sony का Pulse Elevate पहला पोर्टेबल गेमिंग स्पीकर है इसमें क्लियर साउंड, बिल्टइन माइक्रोफोन और आसान कनेक्शन के साथ हाई क्वालिटी गेमिंग का अनुभव मिलेगा

Sony Pulse Elevate: Sony ने हाल ही में Pulse Elevate वायरलेस स्पीकर्स पेश किया है। इन स्पीकर्स को खासतौर पर गेमिंग के लिए डिजाइन किया गया है। ये स्पीकर्स PS5, PC, Mac, PlayStation Portal और स्मार्टफोन से कनेक्ट हो सकते हैं। इन स्पीकर्स का उद्देश्य गेम का ऑडियो बिल्कुल रीयल टाइम और बेहद कम डिले के साथ देना है जिससे गेमिंग का अनुभव और भी ज्यादा अच्छा हो। 

Pulse Elevate की खासियत 

Pulse Elevate में प्लेनर मैग्नेटिक ड्राइवर्स लगे हैं जो हर फ्रीक्वेंसी पर साफ और डिटेल्ड साउंड देने में मदद करते हैं। खासकर PS5 पर जो Tempest 3D AudioTech सपोर्ट करता है इनका असर और बेहतर दिखाई देता है। हर स्पीकर में बिल्टइन वूफर है जो साउंड को अधिक जीवंत करता है। 

मल्टीडिवाइस सपोर्ट और माइक्रोफोन 

ये स्पीकर्स मल्टी डिवाइस कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं जिससे आप PS5, PC और मोबाइल डिवाइस एक साथ जोड़ सकते हैं। इनमें बिल्ट इन माइक्रोफोन है जिसमें AI नॉइज रिडक्शन तकनीक लगी है। इसमें बैकग्राउंड शोर को हटाकर वॉयस चैट साफ और स्पष्ट हो जाती है। 

READ MORE: Bain की चेतावनी: AI कंपनियों की बढ़ती खर्चीली दुनिया 

पोर्टेबिलिटी और डिजाइन 

Pulse Elevate पोर्टेबल हैं और रिचार्जेबल बैटरी के साथ आते हैं। इनके साथ चार्जिंग डॉक भी मिलता है जिससे इन्हें आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है। स्पीकर्स को डेस्क पर बेहतर प्लेसमेंट के लिए हॉरिजॉन्टल या वर्टिकल दोनों तरह से रखा जा सकता है। 

कनेक्टिविटी और नियंत्रण 

USB-C अडैप्टर के साथ ये स्पीकर्स आसानी से कनेक्ट हो जाते हैं। यूजर PS5 या PC पर वॉल्यूम, EQ, साइडटोन और माइक म्यूट सेटिंग्स को आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं। 

READ MORE: Google Play Store में Gemini AI अपडेट्स से मिलेगा स्मार्ट अनुभव 

रिलीज और कीमत 

Pulse Elevate को सोनी ने अपने State of Play इवेंट में पेश किया है। लॉन्च डेट फिलहाल घोषित नहीं हुई है लेकिन जल्द ही ये गेमर्स के लिए उपलब्ध होंगे। Pulse Elevate स्पीकर्स गेम लवर्स के लिए लो लेटेंसी साउंड, मल्टी डिवाइस सपोर्ट और पोर्टेबिलिटी का एक बेहतरीन कॉम्बिनेशन पेश करते हैं जो गेमिंग अनुभव को नई ऊंचाई पर ले जाता है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Fitell Corporation ने ऑस्ट्रेलिया की पहली Solana-आधारित डिजिटल ट्रेजरी लॉन्च की
Previous Story

Fitell Corporation ने ऑस्ट्रेलिया की पहली Solana-आधारित डिजिटल ट्रेजरी लॉन्च की

OpenAI का नया ChatGPT Pulse फीचर देगा हर सुबह व्यक्तिगत अपडेट्स
Next Story

OpenAI का नया ChatGPT Pulse फीचर देगा हर सुबह व्यक्तिगत अपडेट्स

Latest from Gadgets

कम मांग के चलते Apple ने iPhone Air का घटाया उत्पादन

कम मांग के चलते Apple ने iPhone Air का घटाया उत्पादन

iPhone 17 Series: Apple ने अपनी सबसे पतली और हल्की iPhone, iPhone Air, का उत्पादन घटाने का निर्णय लिया है रिपोर्ट के अनुसार, उम्मीद से कम बिक्री के कारण iPhone Air का उत्पादन अब लगभग ‘समाप्ति स्तर’ तक पहुंच गया है। हालांकि, Apple ने अपनी iPhone17 सीरीज के कुल उत्पादन को लगभग 85 से 90 मिलियन यूनिट पर बनाए
Samsung-ने-पेश-किया-नया-Galaxy-XR

Samsung ने पेश किया नया Galaxy XR, जानें इसके फीचर

Samsung AI Headset: Samsung ने अपने नए Galaxy XR हेडसेट को लॉन्च किया है। यह एक AI Native XR डिवाइस है जो AI, एक्सटेंडेड रियलिटी और पावरफुल हार्डवेयर का मेल है। इसका उद्देश्य यूजर्स को सहज और इमर्सिव अनुभव देना है।  Samsung , Google और Qualcomm ने मिलकर Galaxy XR बनाया, जो AI-पावर्ड गेमिंग, 3D कंटेंट और XR ऐप्स के लिए नया अनुभव देता है।  विकास और टेक्नोलॉजी  Galaxy XR को Samsung ने Google और Qualcomm के साथ मिलकर विकसित किया है। यह पहला डिवाइस है जो Android XR प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसे गेमिंग, रोजमर्रा के काम और प्रोफेशनल एप्लिकेशन के लिए AI कंपैनियन के रूप में तैयार किया गया है।  उपलब्धता  हेडसेट अब अमेरिका और कोरिया में खरीदने के लिए उपलब्ध है। यह Samsung की उस योजना का हिस्सा है जिसमें AI और XR को मिलाकर डिजिटल अनुभव को बेहतर बनाया जा रहा है।  मल्टीमॉडल AI  Galaxy XR में Gemini AI शामिल है। यह वॉइस, विजन और जेस्चर के जरिए यूजर्स के साथ सहज बातचीत करता है। यूजर्स आसानी से कंटेंट देख सकते हैं, टास्क मैनेज कर सकते हैं और अपने आस–पास की जानकारी पा सकते हैं। AI के साथ हेडसेट मानव जैसी बातचीत और समझ देता है।  READ MORE: Android पर भी चलेगा Gemini, Google Docs में मिलेगी AI की मदद!