Samsung ने उड़ाया Apple का मजाक, iPhone 17 को लेकर कही ये बात

4 mins read
43 views
Samsung ने उड़ाया Apple का मजाक, iPhone 17 को लेकर कही ये बात
September 14, 2025

iPhone 17 सीरीज लॉन्च होते ही Samsung ने Apple पर तंज कसा। कैमरा और फोल्डेबल फोन को लेकर दोनों कंपनियों के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है। 

Samsung vs Apple: टेक कंपनियों के बीच एक दूसरे पर मजाक और तंज कसना आम बात है। Apple ने हाल ही में अपनी iPhone 17 सीरीज लॉन्च की है। ऐसे में Samsung ने एक बार फिर Apple पर कटाक्ष किया है। Samsung का कहना है कि जिन फीचर्स को वह सालों से अपने स्मार्टफोन्स में पेश कर रही है उन्हें अब Apple नएपन के नाम पर पेश कर रहा है। 

फोल्डेबल फोन को लेकर तंज 

Samsung ने iPhone 17 के लॉन्च के तुरंत बाद X पर अपनी ही 3 साल पुरानी पोस्ट को रिपोस्ट किया हैबता दें कि उनका यह पोस्ट 2022 का है जब Apple ने iPhone 14 सीरीज उतारी थी। उस समय Samsung ने लिखा थाहमें बताना जब ये फोल्ड होने लगे। 

दरअसल, Samsung 2022 से पहले ही फोल्डेबल फोन मार्केट में उतर चुका था और इस सेगमेंट में उसकी मजबूत पकड़ है। अब iPhone 17 की लॉन्चिंग पर कंपनी ने वही पोस्ट दोहराते हुए लिखा– यकीन नहीं हो रहा कि यह अब भी रेलिवेंट है। 

 कैमरा और हेल्थ फीचर पर चुटकी 

iPhone 17 प्रो मॉडल्स में Apple ने 48MP+48MP+48MP का ट्रिपल रियर कैमरा दिया है। इस पर Samsung ने मजाक उड़ाते हुए लिखा कि 48MP x 3 मिलकर भी 200MP के बराबर नहीं होता। याद दिला दें कि Samsung के फ्लैगशिप डिवाइस पहले से ही 200MP प्राइमरी कैमरा के साथ आते हैं। 

READ MORE: Samsung Galaxy Z Fold 7: फोल्डेबल फोन की दुनिया में सबसे पतला और सबसे दमदार चैम्पियन 

Google को टक्कर देगा Samsung?, इस कंपनी से मिलाया हाथ 

इसके अलावा, Apple ने इस बार अपने यूजर्स के लिए नया स्लीप स्कोर फीचर जोड़ा है। इस पर भी Samsung ने तंज कसते हुए लिखा भरोसा नहीं हो रहा कि सिर्फ स्लीप स्कोर के लिए कुछ लोगों को पांच साल तक इंतजार करना पड़ा। 

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

सोनी का PlayStation Family ऐप माता-पिता को PS4 और PS5 पर बच्चों की गेमिंग गतिविधियों की निगरानी और नियंत्रण करने में मदद करता है।
Previous Story

Sony ने लॉन्च किया PlayStation Family ऐप बच्चों की गेमिंग निगरानी के लिए

Latest from Gadgets

Don't Miss