Ray-Ban Meta Gen 2: अब हर दिन के लिए और भी स्मार्ट AI ग्लासेस

9 mins read
23 views
Ray-Ban Meta Gen 2
September 18, 2025

Ray Ban Smart Glasses: पिछले एक साल से मैं रोज Ray-Ban Meta (Gen 1) ग्लासेस पहन रहा हूं। ये मेरे लिए सिर्फ एक गैजेट नहीं है बल्कि एक ऐसी लाइफस्टाइल एक्सेसरी है जिस पर मैं हर दिन भरोसा करता हूं। चाहे छोटे कॉल्स उठाने हों, रनिंग के दौरान हैंड्स-फ़्री मैप्स देखना हो, म्यूजिक सुनना हो या फिर किसी खास पल को तुरंत कैप्चर करना हो इन ग्लासेस ने मेरी रोजमर्रा की जिंदगी को आसान बना दिया है। यह हम नहीं बल्कि मार्क जुकरबर्ग का कहना है।

Meta ने लॉन्च किए Ray-Ban Meta (Gen 2) ग्लासेस, इनमें बेहतर बैटरी, हाई-क्वालिटी वीडियो, शोर कम करने वाली ऑडियो टेक्नोलॉजी और नए कलर ऑप्शन शामिल हैं।

जुकरबर्ग  आगे बोलते हैं कि Gen 1 ने मुझे यकीन दिलाया कि AI ग्लासेस कोई टेक्नोलॉजी डेमो नहीं बल्कि असल जिंदगी में काम आने वाली चीज हैं और अब जब Meta ने Ray-Ban Meta (Gen 2) लॉन्च किया है तो मेरा उत्साह और बढ़ गया। सच कहूं तो इस बार जो अपग्रेड्स मिले हैं वह बिल्कुल वही हैं जिनकी मुझे कमी महसूस हो रही थी।

बैटरी लाइफ

Gen 1 की सबसे बड़ी दिक्कत बैटरी थी। ज्यादातर यह 4 से 5 घंटे से ज्यादा नहीं चलती थी  लेकिन Gen 2 में अब एक बार चार्ज करने पर 8 घंटे तक बैकअप मिलेगा। इतना ही नहीं, अब सिर्फ 20 मिनट की चार्जिंग में 50% बैटरी मिल जाएगी। यानी ट्रैवल, वर्क डे या म्यूजिक फेस्टिवल जैसी जगहों पर ये ‘कॉफी ब्रेक में चार्ज’ वाला सॉल्यूशन देगा।

इसके साथ नया चार्जिंग केस 48 घंटे का एक्स्ट्रा बैकअप देता है। इसका मतलब अब बैटरी की टेंशन लगभग खत्म।

READ MORE: अमेरिकी वकील ने Meta के खिलाफ किया मुकदमा, Facebook पर लगाया गंभीर आरोप

वीडियो क्वालिटी

मुझे Gen 1 में जल्दी-जल्दी POV वीडियो क्लिप्स लेना बहुत पसंद था। रनिंग के दौरान सूरज ढलता देखना हो या किसी स्ट्रीट आर्टिस्ट का परफॉर्मेंस रिकॉर्ड करना हो यह फीचर शानदार था, लेकिन इसकी सबसे बड़ी सीमा थी 1080p वीडियो क्वालिटी, जो आज के हिसाब से थोड़ी पुरानी लगती थी। Gen 2 में अब 3K Ultra HD वीडियो रिकॉर्डिंग मिलती है वो भी 60fps और अल्ट्रा-वाइड HDR सपोर्ट के साथ। इसका मतलब है पहले से दोगुना पिक्सल काउंट और बेहद क्रिस्प कंटेंट। खासकर क्रिएटर्स के लिए यह गेम-चेंजर साबित होगा। साल के अंत तक Meta इसमें हाइपरलैप्स और स्लो-मोशन मोड भी लेकर आने वाला है, जो एक्शन शॉट्स के लिए परफेक्ट रहेंगे।

ऑडियो और कॉलिंग

Gen 1 का ओपन-ईयर डिजाइन मुझे पसंद था क्योंकि इससे म्यूजिक या कॉल्स सुनते हुए भी आसपास की आवाज सुनाई देती थी। Gen 2 में इस अनुभव को और बेहतर किया गया है। नया फीचर Conversation Focus AI की मदद से सामने वाले की आवाज पर फोकस करता है और बैकग्राउंड शोर को कम कर देता है।

ट्रांसलेशन फीचर

 Gen 2 में लाइव ट्रांसलेशन फीचर अब छह भाषाओं में उपलब्ध है। इसमें जर्मन और पुर्तगाली का नया सपोर्ट भी जुड़ा है। सबसे बड़ी खासियत यह है कि आप भाषा पैक डाउनलोड करके इसे ऑफ़लाइन भी इस्तेमाल कर सकते हैं। जो लोग अक्सर विदेश यात्रा करते हैं, उनके लिए यह फीचर बेहद मददगार साबित होगा।

लुक्स और स्टाइल

मैंने Gen 1 इसलिए लंबे समय तक पहना क्योंकि यह किसी गैजेट की तरह नहीं दिखता था। Gen 2 में भी यह क्लासिक लुक बना हुआ है। इसमें Wayfarer, Skyler और Headliner फ्रेम्स उपलब्ध हैं। इसके अलावा लिमिटेड-एडिशन कलर्स जैसे Cosmic Blue, Mystic Violet और Asteroid Grey भी लॉन्च किए गए हैं।

ये ग्लासेस रोजाना पहनने के लिए काफी स्टाइलिश और वर्सेटाइल हैं ऑफिस, जिम या फिर किसी कॉन्सर्ट में भी।

READ MORE: जुकरबर्ग का नया सुपरइंटेलिजेंस AI मिशन, इंसानी सोच को देगा टक्कर

कीमत और उपलब्धता

Ray-Ban Meta (Gen 2) आज से meta.com पर खरीदे जा सकते हैं। इनकी शुरुआती कीमत 379 डॉलर रखी गई है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

अमेरिकी-SEC-ने-स्पॉट-क्रिप्टो-ETF-मंजूरी-प्रक्रिया-को-आसान-बनाया
Previous Story

अमेरिकी SEC ने स्पॉट क्रिप्टो ETF मंजूरी प्रक्रिया को आसान बनाया

Next Story

Rocket Health का नया तोहफा: भावनाओं को संभालेगा AI वॉइस जर्नलिंग ऐप ‘रॉकेट जर्नल’

Latest from Gadgets

Don't Miss