PlayStation 5 यूजर्स की बल्ले-बल्ले! Sony दे रहा फ्री Apple Music सब्सक्रिप्शन

6 mins read
60 views
Apple Music subscription
March 20, 2025

Sony ने PS5 यूजर्स को Apple Music का तीन महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन देने का ऐलान किया है। यह ऑफर 18 मार्च 2026 तक उपलब्ध रहेगा।

PlayStation 5: अगर आप PlayStation 5 यूजर हैं, तो आपके लिए शानदार मौका है। Sony ने PS5 यूजर्स के लिए Apple Music का तीन महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन देने का ऐलान किया है। इस ऑफर के जरिए आप 100 मिलियन से ज्यादा गानों की लाइब्रेरी को बिना किसी ऐड के एन्जॉय कर सकते हैं। वहीं, अपनी पसंदीदा प्लेलिस्ट बनाकर गेम खेलते समय आप बैकग्राउंड म्यूजिक भी सुन पाएंगे, जिससे आपका गेमिंग एक्सपीरियंस और भी ज्यादा मजेदार हो जाएगा। इसमें अच्छी बात यह है कि यह ऑफर 18 मार्च 2026 तक वैलिड रहेगा। ऐसे में आपके पास इसे रिडीम करने के लिए पूरा समय है। अगर आप म्यूजिक लवर हैं और गेमिंग के दौरान शानदार साउंडट्रैक एन्जॉय करना चाहते हैं, तो ये मौका आपको बिल्कुल भी नहीं गवाना चाहिए।

Apple Music का फ्री सब्सक्रिप्शन कैसे पाएं?

अगर आप इस शानदार ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं, तो कुछ जरूरी शर्तें पूरी करनी होंगी।

PlayStation Network अकाउंट : आपके पास एक वैध PSN अकाउंट होना चाहिए। अगर आपके पास पहले से नहीं है, तो आप आसानी से एक नया अकाउंट बना सकते हैं।

Apple अकाउंट : ऑफर क्लेम करने के लिए एक Apple अकाउंट भी जरूरी है। अगर आपका Apple ID नहीं है, तो आप इसे कुछ ही मिनटों में बना सकते हैं।

Apple Music का फ्री सब्सक्रिप्शन कैसे लें?

  • अपने PlayStation 5 कंसोल को ऑन करें और Apple Music ऐप को सर्च करें।
  • अगर ऐप आसानी से नहीं मिल रहा है, तो मीडिया होम में जाएं और All Apps सेक्शन में इसे खोजें।
  • Apple Music ऐप को डाउनलोड और ओपन करें।
  • स्क्रीन पर दिख रहे ऑन-स्क्रीन इंस्ट्रक्शंस को ध्यान से फॉलो करें।
  • अगर आपके पास पहले से Apple अकाउंट है, तो साइन इन करें। अगर नहीं है, तो नया अकाउंट बना सकते हैं।
  • एक बार लॉगिन करने के बाद, आपको तीन महीने का फ्री Apple Music सब्सक्रिप्शन मिल जाएगा।
  • अब बिना किसी रुकावट के अपने फेवरेट सॉन्ग्स सुनिए और गेमिंग का मजा दोगुना कर लीजिए।

किन यूजर्स को मिलेगा यह ऑफर?

अगर आप इस Apple Music फ्री सब्सक्रिप्शन का फायदा उठाना चाहते हैं, तो कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रखना होगा।

  • यह ऑफर केवल PlayStation 5 यूजर्स के लिए है। अगर आपके पास PS4 या कोई दूसरा कंसोल है, तो आप इसे रिडीम नहीं कर पाएंगे।
  • इस ऑफर का इस्तेमाल स्मार्टफोन, टैबलेट या लैपटॉप जैसी अन्य डिवाइसेस पर नहीं किया जा सकता।
  • यह ऑफर खासतौर पर नए Apple Music सब्सक्राइबर्स के लिए है। हालांकि, कुछ योग्य पुराने सब्सक्राइबर्स भी इसे क्लेम कर सकते हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Free Fire Max
Previous Story

Garena Free Fire MAX के नए Redeem Codes से पाएं Free वाउचर्स

Ministry of Information & Broadcasting
Next Story

Grok AI की बदतमीजी पर भड़की सरकार, अब होगी सख्त कार्रवाई!

Latest from Gadgets

Don't Miss